ETV Bharat / city

राज्यभर में मकर संक्रांति की रही धूम, जानें कहां कैसे मनाया गया - लोगों की भीड़

राजधानी पटना सहित बिहार के कई क्षेत्रों में गुरुवार को मकर संक्रांति के मौके पर गंगा समेत कई नदियों, जलाशयों में हजारों लोगों ने डुबकी लगाई. इस मौके पर श्रद्धालु गंगा स्नान के बाद दान-पुण्य करने लगे. माघ कृष्ण पक्ष की उदया चतुर्थी तिथि के सूर्य की मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाता है. नदी तट पर स्नान करना शुभ माना जाता है. शास्‍त्रों में मकर संक्रांति के दिन स्‍नान, ध्‍यान और दान का विशेष महत्‍व बताया गया है.

makar
makar
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 10:54 AM IST

पटना: गुरुवार को राज्यभर में मकर संक्रांति की धूम रही. कहीं पर लोग स्नान-ध्यान के साथ पुण्य करने में लगे रहे. तो कहीं पर मेला देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. कहीं पर लोगों ने भेड़ों को लड़ाया.

गोपालगंज: जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी थावे भवानी मंदिर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मां की पूजा अर्चना की. साथ ही मकर संक्रान्ति के इस अवर पर लोगों के बीच खुद अपने हाथों से खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया. साथ ही मन्दिर परिसर का निरीक्षण कर इसे और विकसित करने का निर्देश दिया.

makar
खिचड़ी बांटते जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर.

सारण : मकर संक्रांति के अवसर पर मांझी के रामघाट पर दंगल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसमें दर्जनों पहलवानों ने अपने प्रतिद्वंद्वी पहलवानों को पटखनी देकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. इससे पहले स्थानीय हनुमान गढ़ी मन्दिर के पुजारी संत राम प्रिय दास तथा मौनिया दास मन्दिर के पुजारी संत राम दास जी महाराज ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हनुमत घ्वज स्थापित किया तथा दंगल का विधिवत उद्घाटन किया.

मांझी के रामघाट पर दंगल प्रतियोगिता
मांझी के रामघाट पर दंगल प्रतियोगिता

इधर, मांझी में मकर संक्रांति के अवसर पर सरयू नदी के प्रसिद्ध रामघाट सहित ताजपुर, डूमाइगढ़, डुमरी, बाबा मधेश्वरनाथ आदि घाटों पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. बड़ी संख्या में महिला और पुरुष श्रद्धालुओं ने स्नान करने के बाद दान-पूण्य किया और प्रेम से दही-चूड़ा का स्वाद चखा. हालांकि सर्दी बढ़ने के कारण सुबह में भीड़ में कमी देखी गई. वहीं दोपहर के बाद काफी भीड़ बढ़ गई. प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए थे.

जमुई : मकर संक्रांति के अवसर पर गुरुवार की सुबह से ही प्रखंड के अजय नदी के सती घाट में स्नान कर पूजा व दान करने का सिलसिला शुरू हो गया. घने कुहासे और कंपकंपाने वाली ठंड के बावजूद आस्‍था भारी रही. दूरदराज गांव के लोग नदी में स्नान करने पहुंचे. क्षेत्र के अन्‍य तालाबों व नदी तट पर भी लोगों ने स्‍नान किया. वहीं मंदिरों में भी पूजा-अर्चना के लिए भीड़ लगी रही.

बांका: रजौन प्रखंड अंतर्गत सिंहनान गांव के दक्षिण टोला अवस्थित राधा कृष्ण सह भगवान शालिग्राम ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर गुरुवार की देर शाम खिचड़ी महाभोग सह भंडारा का आयोजन किया गया. भंडारे का नेतृत्व मंदिर प्रधान न्यासी विजय कृष्ण चौधरी कर रहे थे.

औरंगाबाद: जिले के गांधी मैदान में मकर संक्रांति के अवसर पर पतंग उत्सव का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन डॉक्टर चंद्रशेखर प्रसाद एवं नगर अध्यक्ष उदय गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

makar
पतंग उत्सव में शामिल बच्चे

भोजपुर : बड़हरा प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न गंगा घाटों पर अहले सुबह से मकर संक्रांति के अवसर पर श्रद्धालुओं ने अस्था की डुबकी लगायी. गंगा में स्नान-ध्यान करने के बाद चावल, चूड़ा, गुड़, तिल इत्यादि का दान किया. प्रखंड के मुहली घाट, सिन्हा घाट केशोपुर, बिन्दगांवा संगमस्थल सहित कई गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं ने स्नान किया. उसके बाद चूड़ा दही, गुड़, तिल इत्यादि का सेवन किया तथा श्रद्धा के साथ ब्राह्मणों को दान किया.

इसके साथ ही कुबेरचन्द्र नगर में दरिद्रनारायण भोज का आयोजन हुआ. जिसमें 1500 से अधिक लोगों ने एक साथ पंगत में चूड़ा ,दही ,गुड़ और तिलकुट का भोजन कराया. वही दूसरी ओर सेवा वस्ती में आरएसएस के स्वंयसेवकों ने चूड़ा, गुड़ और तिलकुट बांटे. जिले में मकर संक्रांति के त्योहार को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला. सुबह से देर शाम तक तिलकुट दुकानों पर खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ी रही. वहीं शहर के विभिन्न चौक चौराहों सहित प्रखंडों में भी तिलकुट, चूड़ा और गुड़ के बाजार सजे दिखे.

कैमूर: जिले में मकर संक्रांति की धूम रही. सुबह से पूजा पाठ कर लोग मेला घूमने निकले. भभुआ खलासपुर गांव में वर्षों भेड़ लड़ाई का प्रचलन चला आ रहा है. यहां लगे मेले का लोगों ने जमकर लुफ्त उठाया.

makar
भभुआ के खलासपुर गांव में भेड़ लड़ाई.

मकर संक्रांति एवं भारत की प्रथम शिक्षिका सावित्रीबाई फुले की जयंती समारोह के अवसर पर ज्ञान महोत्सव मेले का आयोजन किया गया. मेले के उद्घाटनकर्ता मुखिया संघ के अध्यक्ष प्रभु नारायण सिंह उर्फ साधुजी रहे, जबकि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चैनपुर विधानसभा के विधायक जमा खान रहे.

बेगूसराय : जिले में मकर संक्रांति के मौके पर बनद्वार गांव में बॉलीवॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता का उद्घाटन बेगूसराय के मेयर उपेन्द्र प्रसाद सिंह ने किया. वही मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्राचार्ज डॉक्टर शालिग्राम सिंह थे.

पटना: गुरुवार को राज्यभर में मकर संक्रांति की धूम रही. कहीं पर लोग स्नान-ध्यान के साथ पुण्य करने में लगे रहे. तो कहीं पर मेला देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. कहीं पर लोगों ने भेड़ों को लड़ाया.

गोपालगंज: जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी थावे भवानी मंदिर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मां की पूजा अर्चना की. साथ ही मकर संक्रान्ति के इस अवर पर लोगों के बीच खुद अपने हाथों से खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया. साथ ही मन्दिर परिसर का निरीक्षण कर इसे और विकसित करने का निर्देश दिया.

makar
खिचड़ी बांटते जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर.

सारण : मकर संक्रांति के अवसर पर मांझी के रामघाट पर दंगल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसमें दर्जनों पहलवानों ने अपने प्रतिद्वंद्वी पहलवानों को पटखनी देकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. इससे पहले स्थानीय हनुमान गढ़ी मन्दिर के पुजारी संत राम प्रिय दास तथा मौनिया दास मन्दिर के पुजारी संत राम दास जी महाराज ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हनुमत घ्वज स्थापित किया तथा दंगल का विधिवत उद्घाटन किया.

मांझी के रामघाट पर दंगल प्रतियोगिता
मांझी के रामघाट पर दंगल प्रतियोगिता

इधर, मांझी में मकर संक्रांति के अवसर पर सरयू नदी के प्रसिद्ध रामघाट सहित ताजपुर, डूमाइगढ़, डुमरी, बाबा मधेश्वरनाथ आदि घाटों पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. बड़ी संख्या में महिला और पुरुष श्रद्धालुओं ने स्नान करने के बाद दान-पूण्य किया और प्रेम से दही-चूड़ा का स्वाद चखा. हालांकि सर्दी बढ़ने के कारण सुबह में भीड़ में कमी देखी गई. वहीं दोपहर के बाद काफी भीड़ बढ़ गई. प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए थे.

जमुई : मकर संक्रांति के अवसर पर गुरुवार की सुबह से ही प्रखंड के अजय नदी के सती घाट में स्नान कर पूजा व दान करने का सिलसिला शुरू हो गया. घने कुहासे और कंपकंपाने वाली ठंड के बावजूद आस्‍था भारी रही. दूरदराज गांव के लोग नदी में स्नान करने पहुंचे. क्षेत्र के अन्‍य तालाबों व नदी तट पर भी लोगों ने स्‍नान किया. वहीं मंदिरों में भी पूजा-अर्चना के लिए भीड़ लगी रही.

बांका: रजौन प्रखंड अंतर्गत सिंहनान गांव के दक्षिण टोला अवस्थित राधा कृष्ण सह भगवान शालिग्राम ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर गुरुवार की देर शाम खिचड़ी महाभोग सह भंडारा का आयोजन किया गया. भंडारे का नेतृत्व मंदिर प्रधान न्यासी विजय कृष्ण चौधरी कर रहे थे.

औरंगाबाद: जिले के गांधी मैदान में मकर संक्रांति के अवसर पर पतंग उत्सव का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन डॉक्टर चंद्रशेखर प्रसाद एवं नगर अध्यक्ष उदय गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

makar
पतंग उत्सव में शामिल बच्चे

भोजपुर : बड़हरा प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न गंगा घाटों पर अहले सुबह से मकर संक्रांति के अवसर पर श्रद्धालुओं ने अस्था की डुबकी लगायी. गंगा में स्नान-ध्यान करने के बाद चावल, चूड़ा, गुड़, तिल इत्यादि का दान किया. प्रखंड के मुहली घाट, सिन्हा घाट केशोपुर, बिन्दगांवा संगमस्थल सहित कई गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं ने स्नान किया. उसके बाद चूड़ा दही, गुड़, तिल इत्यादि का सेवन किया तथा श्रद्धा के साथ ब्राह्मणों को दान किया.

इसके साथ ही कुबेरचन्द्र नगर में दरिद्रनारायण भोज का आयोजन हुआ. जिसमें 1500 से अधिक लोगों ने एक साथ पंगत में चूड़ा ,दही ,गुड़ और तिलकुट का भोजन कराया. वही दूसरी ओर सेवा वस्ती में आरएसएस के स्वंयसेवकों ने चूड़ा, गुड़ और तिलकुट बांटे. जिले में मकर संक्रांति के त्योहार को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला. सुबह से देर शाम तक तिलकुट दुकानों पर खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ी रही. वहीं शहर के विभिन्न चौक चौराहों सहित प्रखंडों में भी तिलकुट, चूड़ा और गुड़ के बाजार सजे दिखे.

कैमूर: जिले में मकर संक्रांति की धूम रही. सुबह से पूजा पाठ कर लोग मेला घूमने निकले. भभुआ खलासपुर गांव में वर्षों भेड़ लड़ाई का प्रचलन चला आ रहा है. यहां लगे मेले का लोगों ने जमकर लुफ्त उठाया.

makar
भभुआ के खलासपुर गांव में भेड़ लड़ाई.

मकर संक्रांति एवं भारत की प्रथम शिक्षिका सावित्रीबाई फुले की जयंती समारोह के अवसर पर ज्ञान महोत्सव मेले का आयोजन किया गया. मेले के उद्घाटनकर्ता मुखिया संघ के अध्यक्ष प्रभु नारायण सिंह उर्फ साधुजी रहे, जबकि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चैनपुर विधानसभा के विधायक जमा खान रहे.

बेगूसराय : जिले में मकर संक्रांति के मौके पर बनद्वार गांव में बॉलीवॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता का उद्घाटन बेगूसराय के मेयर उपेन्द्र प्रसाद सिंह ने किया. वही मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्राचार्ज डॉक्टर शालिग्राम सिंह थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.