पटना: संयुक्त विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा (Presidential candidate Yashwant Sinha) आज बिहार दौरे पर हैं. अपने पटना दौरे पर वो महागठबंधन के विधायकों के साथ राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे और अपने पक्ष में वोट की अपील करेंगे. इस दौरान बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और महागठबंधन के सभी नेता भी मौजूद रहेंगे. हालांकि महागठबंधन में शामिल सभी दलों ने राष्ट्रपति चुनाव में यशवंत सिन्हा को समर्थन देने का पहले ही ऐलान कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव में साथ आए विपक्षी दल, यशवंत सिन्हा को समर्थन देने की घोषणा
पटना दौरे पर यशवंत सिन्हा: यशवंत सिन्हा के पटना आगमन पर महागठबंधन के कई नेताओं ने पटना एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. इस दौरान आरजेडी विधायक आलोक मेहता ने कहा कि 3 बजे मौर्या होटल में सभी विपक्षी दलों के नेता जुटेंगे. हालांकि महागठबंधन के सभी नेताओं ने यह पहले ही तय कर लिया है कि उनके विधायकों का वोट संयुक्त विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के समर्थन में रहेगा. मीटिंग में भाग लेने के बाद यशवंत सिन्हा सिन्हा आज ही दिल्ली वापस लौट जाएंंगे. 18 जुलाई को राष्ट्रपति का चुनाव होना है.
'राष्ट्रपति चुनाव होने जा रहा है. विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा 15 जुलाई को पटना आएंगे. विपक्षी दलों के विधायकों और विधान परिषद सदस्यों के साथ वह बैठक करेंगे. हम लोग उनका स्वागत करेंगे. हमलोग राष्ट्रपति चुनाव में उनका समर्थन कर रहे हैं.'- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
नीतीश कुमार ने किया द्रौपदी मुर्मू का समर्थन: द्रौपदी मुर्मू बिहार आ चुकी हैं और अब बारी यशवंत सिन्हा की है. यशवंत सिन्हा महागठबंधन के नेताओं के साथ बैठक करेंगे और उनसे समर्थन मांगेंगे. बिहार में यशवंत सिन्हा के पक्ष में महागठबंधन नेता एकजुट होने का दावा कर रहे हैं लेकिन अलग-अलग दलों के नेताओं की राय भी अलग-अलग है. राजनीतिक दल द्रोपदी मुर्मू का खुलकर विरोध करना भी नहीं चाहते हैं. बिहार के मुख्य विपक्षी दल राजद का स्टैंड भी अलग है. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले ही द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने की घोषणा कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव में बढ़त की ओर दिख रही NDA, द्रौपदी मुर्मू को लेकर महागठबंधन कन्फ्यूज !
राष्ट्रपति चुनाव में बिहार के 56 सांसद लेगें हिस्सा : राष्ट्रपति चुनाव में बिहार के कुल 56 सांसद हिस्सा लेगें और विधायकों की संख्या 243 है. वोट के लिहाज से बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है, लेकिन जदयू की भूमिका भी अहम है. बिहार के एक विधायक का वोट वैल्यू 173 है. इस हिसाब से देखें तो विधायकों का वोट वैल्यू 42,039 है. वहीं, राज्यसभा और लोकसभा के सांसद का वोट वैल्यू 700 है. बिहार में 56 सांसद हैं, इसलिए सांसदों का वोट वैल्यू 39,200 है. बिहार में राष्ट्रपति चुनाव के लिए कुल 81,230 वोट हैं. वोट के लिहाज से एनडीए की स्थिति मजबूत दिख रही है. जदयू, बीजेपी, हम और रालोजपा का वोट मिला दें, तो कुल मिलाकर 55,398 वोट होते हैं. दूसरी तरफ महागठबंधन की बात करें तो, महागठबंधन के पास कुल मिलाकर 24,130 वोट है और इसमें अगर एआईएमआईएम के 5 विधायकों का वोट जोड़ दिया जाए तो विपक्ष के पास वोटों की संख्या 24,968 हो जाती है. अब एआईएमआईएम के 4 विधायक आरजेडी में शामिल हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें: यूपी पर टिप्पणी करने से घबराता हूं, पता नहीं कब बुलडोजर लेकर मेरे घर आ जाएं- यशवंत सिन्हा