ETV Bharat / city

शराबबंदी पर RJD ने कहा-'20 हजार करोड़ की काली इकोनॉमी हुई खड़ी', JDU ने दे डाली नसीहत - शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई

बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Complete Liquor Ban in Bihar) पर सियासत जारी है. शराबबंदी को लेकर आरजेडी सीएम नीतीश पर हमलावर है. वहीं, जेडीयू का साफ कहना है कि आरजेडी के लोग दो तरह की बात कर रहे हैं, वो ओछी राजनीति करने से बचें. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

बिहार में पूर्ण शराबबंदी
बिहार में पूर्ण शराबबंदी
author img

By

Published : Nov 23, 2021, 7:58 PM IST

Updated : Nov 23, 2021, 8:10 PM IST

पटना: 2016 से बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Complete Liquor Ban in Bihar) है. शराबबंदी को लेकर अब विपक्ष और सत्ता पक्ष आमने-सामने है. विपक्ष लगातार नीतीश सरकार (Nitish Government) पर आरोप लगाता रहा है कि यह पूरी तरह से फेल है. पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने समीक्षा बैठक की थी और उसके बाद से पुलिस एक्शन में है. पुलिस के रवैये पर भी विपक्ष सवाल खड़ा कर रहा है.

ये भी पढ़ें- बीजेपी विधायक बचौल का बवाली बयान- 'जब कृषि कानून वापस हो सकता है तो शराबबंदी क्यों नहीं?'

"बड़े अधिकारियों पर नीतीश कुमार कभी कार्रवाई नहीं करते हैं. शराब मामले में गरीब लोग ही पकड़े जा रहे हैं और पूर्ण शराबबंदी सही ढंग से लागू नहीं होने के कारण 20 हजार करोड़ की पैरलल इकोनॉमी खड़ी हो गई है. हम लोग दो तरह की बात नहीं कर रहे हैं. नशा मुक्त होना चाहिए, लेकिन यदि शराबबंदी सही ढंग से नहीं कर सकते हैं तो इसे वापस ले लें''- उदय नारायण चौधरी, वरिष्ठ नेता, आरजेडी

देखें रिपोर्ट

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी की समीक्षा की थी और पौने 6 साल में पहली बार मुख्यमंत्री ने विस्तृत समीक्षा की है. मुख्यमंत्री की समीक्षा के बाद पुलिस एक्शन में है और शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई कर हो रही है. करीब 100 लोगों की गिरफ्तारी 2 दिनों में हुई है. बड़े पैमाने पर शराब की देसी भट्ठियों को तोड़ा गया है. छापेमारी में हर तरह के लोग पकड़े जा रहे हैं. आरजेडी की तरफ से शराबबंदी पर लगातार निशाना साधा जा रहा है. वहीं, जेडीयू का साफ कहना है कि आरजेडी के लोग दो तरह की बात कर रहे हैं, ओछी राजनीति करने से बचें.

ये भी पढ़ें- शराब ढूंढने दुल्हन के कमरे में घुसी बिहार पुलिस, राबड़ी ने जताया एतराज, नीतीश ने किया बचाव

''आरजेडी के लोग दो तरह की बात कर रहे हैं. तेजस्वी यादव कहते हैं कि हमने ही शराबबंदी कराई है और क्रेडिट लेने की कोशिश कर रहे हैं. तो वहीं, लालू यादव कह रहे हैं कि हमने शराब बंदी लागू नहीं करने के लिए सलाह दी थी. आरजेडी के लोगों को ओछी राजनीति करने से बचना चाहिए.''- सुहेली मेहता, प्रवक्ता, जेडीयू

''तेजस्वी यादव को यह बताना चाहिए कि झारखंड से कैसे शराब बिहार आ रही है, जबकि झारखंड में तो उनके सहयोग से सरकार चल रही है. बिहार पुलिस शराबबंदी को सख्ती से लागू करने में कारगर ढंग से काम कर रही है.''- अरविंद निषाद, प्रवक्ता, जेडीयू

ये भी पढ़ें- लग्जरी कार में तहखाना... खचाखच भरी थी अंग्रेजी शराब, तस्करी का नायाब तरीका देख दंग रह गए अधिकारी

बिहार में शराबबंदी इन दिनों बड़ा मुद्दा बना हुआ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समीक्षा के बाद पुलिस एक्शन में है और उस पर भी सवाल उठ रहे हैं. नीतीश कुमार ने शराबबंदी को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए कड़क आईएएस अधिकारी को भी लगाया है. शराबबंदी कानून सही ढंग से लागू हो इसके लिए मुख्यमंत्री खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं, क्योंकि लगातार शराब की बड़ी खेप बरामद हो रही हैं. जहरीली शराब से भी पिछले दिनों बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई थी. इन सब को लेकर नीतीश निशाने पर थे और इसलिए नीतीश पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं. इसके साथ ही आने वाले दिनों में शराबबंदी को सफल बनाने के लिए कई कार्यक्रम करने वाले हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: 2016 से बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Complete Liquor Ban in Bihar) है. शराबबंदी को लेकर अब विपक्ष और सत्ता पक्ष आमने-सामने है. विपक्ष लगातार नीतीश सरकार (Nitish Government) पर आरोप लगाता रहा है कि यह पूरी तरह से फेल है. पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने समीक्षा बैठक की थी और उसके बाद से पुलिस एक्शन में है. पुलिस के रवैये पर भी विपक्ष सवाल खड़ा कर रहा है.

ये भी पढ़ें- बीजेपी विधायक बचौल का बवाली बयान- 'जब कृषि कानून वापस हो सकता है तो शराबबंदी क्यों नहीं?'

"बड़े अधिकारियों पर नीतीश कुमार कभी कार्रवाई नहीं करते हैं. शराब मामले में गरीब लोग ही पकड़े जा रहे हैं और पूर्ण शराबबंदी सही ढंग से लागू नहीं होने के कारण 20 हजार करोड़ की पैरलल इकोनॉमी खड़ी हो गई है. हम लोग दो तरह की बात नहीं कर रहे हैं. नशा मुक्त होना चाहिए, लेकिन यदि शराबबंदी सही ढंग से नहीं कर सकते हैं तो इसे वापस ले लें''- उदय नारायण चौधरी, वरिष्ठ नेता, आरजेडी

देखें रिपोर्ट

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी की समीक्षा की थी और पौने 6 साल में पहली बार मुख्यमंत्री ने विस्तृत समीक्षा की है. मुख्यमंत्री की समीक्षा के बाद पुलिस एक्शन में है और शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई कर हो रही है. करीब 100 लोगों की गिरफ्तारी 2 दिनों में हुई है. बड़े पैमाने पर शराब की देसी भट्ठियों को तोड़ा गया है. छापेमारी में हर तरह के लोग पकड़े जा रहे हैं. आरजेडी की तरफ से शराबबंदी पर लगातार निशाना साधा जा रहा है. वहीं, जेडीयू का साफ कहना है कि आरजेडी के लोग दो तरह की बात कर रहे हैं, ओछी राजनीति करने से बचें.

ये भी पढ़ें- शराब ढूंढने दुल्हन के कमरे में घुसी बिहार पुलिस, राबड़ी ने जताया एतराज, नीतीश ने किया बचाव

''आरजेडी के लोग दो तरह की बात कर रहे हैं. तेजस्वी यादव कहते हैं कि हमने ही शराबबंदी कराई है और क्रेडिट लेने की कोशिश कर रहे हैं. तो वहीं, लालू यादव कह रहे हैं कि हमने शराब बंदी लागू नहीं करने के लिए सलाह दी थी. आरजेडी के लोगों को ओछी राजनीति करने से बचना चाहिए.''- सुहेली मेहता, प्रवक्ता, जेडीयू

''तेजस्वी यादव को यह बताना चाहिए कि झारखंड से कैसे शराब बिहार आ रही है, जबकि झारखंड में तो उनके सहयोग से सरकार चल रही है. बिहार पुलिस शराबबंदी को सख्ती से लागू करने में कारगर ढंग से काम कर रही है.''- अरविंद निषाद, प्रवक्ता, जेडीयू

ये भी पढ़ें- लग्जरी कार में तहखाना... खचाखच भरी थी अंग्रेजी शराब, तस्करी का नायाब तरीका देख दंग रह गए अधिकारी

बिहार में शराबबंदी इन दिनों बड़ा मुद्दा बना हुआ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समीक्षा के बाद पुलिस एक्शन में है और उस पर भी सवाल उठ रहे हैं. नीतीश कुमार ने शराबबंदी को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए कड़क आईएएस अधिकारी को भी लगाया है. शराबबंदी कानून सही ढंग से लागू हो इसके लिए मुख्यमंत्री खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं, क्योंकि लगातार शराब की बड़ी खेप बरामद हो रही हैं. जहरीली शराब से भी पिछले दिनों बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई थी. इन सब को लेकर नीतीश निशाने पर थे और इसलिए नीतीश पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं. इसके साथ ही आने वाले दिनों में शराबबंदी को सफल बनाने के लिए कई कार्यक्रम करने वाले हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Nov 23, 2021, 8:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.