ETV Bharat / city

T-20 World Cup: भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर बंटी राय, पाक के खिलाफ आक्रोश के बावजूद मैच के पक्ष में लोग - T20 World Cup

जम्मू-कश्मीर में बढ़ती आतंकी घटनाओं और गैर कश्मीरी लोगों की हत्या से देशभर में आक्रोश है. ऐसे में टी-20 वर्ल्डकप (T-20 World Cup) में भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को होने वाले मैच को रद्द करने की मांग तेज होने लगी है. ऐसे में बिहार के राजनेता, क्रिकेटर और आम लोगों की क्या राय है, इस रिपोर्ट के जरिए समझिए.

T-20 World Cup
T-20 World Cup
author img

By

Published : Oct 18, 2021, 8:40 PM IST

पटना: टी-20 वर्ल्डकप (T-20 World Cup) का आगाज हो गया है. 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाना है. मैच को लेकर काफी उत्साह है और टिकट का रेट भी काफी बढ़ा हुआ है, लेकिन इस बीच जिस तरह से कश्मीर में आतंकी घटनाएं बढ़ी हैं वैसे में मैच रद्द करने की मांग उठने लगी है. भारत-पाक मुकाबले को लेकर राजनेता से लेकर क्रिकेटर और आम आदमी तक की राय अलग-अलग है.

ये भी पढ़ें: क्या रद्द होगा भारत-पाक मैच ! गिरिराज सिंह ने दिया ये बड़ा बयान

कश्मीर में आतंकी हमले में मारे गए बांका के मजदूर के पिता ने भी मांग की है कि अभी जो स्थिति है, वैसे में भारत को पाकिस्तान के साथ किसी तरह का कोई संबंध नहीं रखना चाहिए. वर्ल्ड कप का मैच भी पाकिस्तान के साथ नहीं खेलना चाहिए.

देखें रिपोर्ट

इससे पहले बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने भी ऐसी ही मांग की थी. उन्होंने कहा, 'आतंकवाद का चेहरा अब साफ होगा. पूरी दुनियां के सामने अब उसे लाया जाएगा. जम्मू कश्मीर में हो रहे हिंदुओं पर हमले को देखते हुए आने वाले दिनों में होने वाले भारत- पाकिस्तान के बीच मैच पर एक बार पुनर्विचार करने की जरूरत है. रिश्ते अभी अच्छे नहीं हैं.'

हालांकि बिहार के क्रिकेटर और क्रिकेट के प्रशंसकों की राय भी अलग-अलग है. पटना के मोइनुल हक में प्रैक्टिस कर रहे बिहार रणजी टीम के खिलाड़ी कुमार रजनीश ने कहा कि अगर देश भक्ति की भावनाओं को देखें तो ऐसे हालात में पाकिस्तान के साथ मैच नहीं होना चाहिए, इस बारे में बीसीसीआई को विचार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर कोई देश भारत को क्षति पहुंचा रहा है तो ऐसे में उससे किसी प्रकार का कोई संबंध नहीं रखना चाहिए.

वहीं, बिहार के विजय हजारे टीम के प्लेयर रहे अमरेश कुमार ने कहा कि खेल तो खेल होता है और यह आतंकवाद से पूरी तरह अलग है. ऐसे में यह मैच जरूर खेला जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर कोई आतंकी आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देता है तो केंद्र सरकार उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी. खिलाड़ी खेल के लिए काफी मेहनत करते हैं और भारत के लिए उचित है कि यह मैच भारत खेले और पाकिस्तान को बुरी तरह धूल चटाए.

जहां तक क्रिकेट के प्रशंसकों की बात है तो पटना के मोहम्मद साकिब कहते हैं कि कश्मीर में जो भी आतंकवादी घटनाएं हो रही है, वह कोई नई बात नहीं है. शुरू से सभी जानते हैं कि इसमें पाकिस्तान का हाथ रहता है. उन्होंने कहा कि आतंकी घटनाओं से निपटने के लिए भारत की बीएसएफ और आर्मी के जवान सक्षम हैं. आतंकी घटनाओं से कैसे निपटना है, यह सरकार और सुरक्षा बल के जवान समझेंगे लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप में इंडिया-पाकिस्तान का 24 अक्टूबर को मैच जरूर होना चाहिए. मैच को लेकर सभी लोगों में काफी उत्साह है और सभी चाहते हैं कि इस मैच में भारत बड़ी जीत हासिल करें.

वहीं, विशाल तिवारी ने कहा कि भारत कभी किसी का अहित नहीं चाहता है. जबकि पाकिस्तान की आदत है आतंकवाद को बढ़ावा देना. ऐसे में आतंकियों से निपटने का काम सुरक्षा बल के जवानों का है और खिलाड़ियों का आतंकवादियों से कोई ताल्लुक नहीं होता है. ऐसे में भारत-पाकिस्तान का मैच जरूर होना चाहिए. सभी को इस मैच का बेसब्री से इंतजार है.

भारत-पाक मुकाबले को लेकर राजनेताओं की राय भी बिल्कुल अलग है. सीपीआई के राज्य कार्यकारिणी के सदस्य रामबाबू कुमार ने कहा कि कश्मीर में जो कुछ भी घटनाएं हो रही हैं, वह पूरी तरह से पाकिस्तान प्रायोजित है. पाकिस्तान ऐसी घटनाओं के माध्यम से कोशिश कर रहा है कि भारत के सभी राज्यों में कश्मीर विरोधी अवधारणा बन जाए. कश्मीर के लोग ऐसा नहीं चाहते हैं, क्योंकि इससे कश्मीरियों का नुकसान है.

सीपीआई नेता ने कहा कि खेल अपनी जगह है. ऐसे में मेरा मानना है कि भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच जरूर खेला जाना चाहिए. अगर कश्मीर में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी घटनाएं होती हैं तो इसका हमारा सुरक्षा बल मुंहतोड़ जवाब देगा.

ये भी पढ़ें: मांझी की PM मोदी को चुनौती- 'कश्मीर में हालात नहीं बदल रहे तो कहिए.. हम 15 दिन में सुधार देंगे'

उधर, बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी (RJD) के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि कला और खेल को सरहदों में नहीं बांटा जा सकता. कश्मीर में जो कुछ आतंकी घटनाएं हो रही हैं, उससे निपटने के लिए हमारी सुरक्षा एजेंसी पूरी तरह से सक्षम है. ऐसे में इसका हवाला देकर कोई यह कहे कि भारत-पाकिस्तान से यह मुकाबला ना खेले तो गलत है. उन्होंने कहा कि अगर भारत वह मैच नहीं खेलेगा तो पॉइंट पाकिस्तान को मिल जाएगा.

आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि गिरिराज सिंह जैसे लोग जो यह चाह रहे हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच नहीं हो, यही लोग ऐसी विचारधारा को जन्म देते हैं कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद भारत में घुसपैठ कर जाता है. आतंकवाद को किसी व्यक्तित्व और विचारधारा से जोड़कर नहीं देखना चाहिए. सभी जाति, धर्म और मजहब से ऊपर उठकर आतंकवाद के खिलाफ मुकाबला करना होगा. ऐसे में वह तो चाहेंगे कि भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 का मुकाबला हो.

पटना: टी-20 वर्ल्डकप (T-20 World Cup) का आगाज हो गया है. 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाना है. मैच को लेकर काफी उत्साह है और टिकट का रेट भी काफी बढ़ा हुआ है, लेकिन इस बीच जिस तरह से कश्मीर में आतंकी घटनाएं बढ़ी हैं वैसे में मैच रद्द करने की मांग उठने लगी है. भारत-पाक मुकाबले को लेकर राजनेता से लेकर क्रिकेटर और आम आदमी तक की राय अलग-अलग है.

ये भी पढ़ें: क्या रद्द होगा भारत-पाक मैच ! गिरिराज सिंह ने दिया ये बड़ा बयान

कश्मीर में आतंकी हमले में मारे गए बांका के मजदूर के पिता ने भी मांग की है कि अभी जो स्थिति है, वैसे में भारत को पाकिस्तान के साथ किसी तरह का कोई संबंध नहीं रखना चाहिए. वर्ल्ड कप का मैच भी पाकिस्तान के साथ नहीं खेलना चाहिए.

देखें रिपोर्ट

इससे पहले बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने भी ऐसी ही मांग की थी. उन्होंने कहा, 'आतंकवाद का चेहरा अब साफ होगा. पूरी दुनियां के सामने अब उसे लाया जाएगा. जम्मू कश्मीर में हो रहे हिंदुओं पर हमले को देखते हुए आने वाले दिनों में होने वाले भारत- पाकिस्तान के बीच मैच पर एक बार पुनर्विचार करने की जरूरत है. रिश्ते अभी अच्छे नहीं हैं.'

हालांकि बिहार के क्रिकेटर और क्रिकेट के प्रशंसकों की राय भी अलग-अलग है. पटना के मोइनुल हक में प्रैक्टिस कर रहे बिहार रणजी टीम के खिलाड़ी कुमार रजनीश ने कहा कि अगर देश भक्ति की भावनाओं को देखें तो ऐसे हालात में पाकिस्तान के साथ मैच नहीं होना चाहिए, इस बारे में बीसीसीआई को विचार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर कोई देश भारत को क्षति पहुंचा रहा है तो ऐसे में उससे किसी प्रकार का कोई संबंध नहीं रखना चाहिए.

वहीं, बिहार के विजय हजारे टीम के प्लेयर रहे अमरेश कुमार ने कहा कि खेल तो खेल होता है और यह आतंकवाद से पूरी तरह अलग है. ऐसे में यह मैच जरूर खेला जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर कोई आतंकी आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देता है तो केंद्र सरकार उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी. खिलाड़ी खेल के लिए काफी मेहनत करते हैं और भारत के लिए उचित है कि यह मैच भारत खेले और पाकिस्तान को बुरी तरह धूल चटाए.

जहां तक क्रिकेट के प्रशंसकों की बात है तो पटना के मोहम्मद साकिब कहते हैं कि कश्मीर में जो भी आतंकवादी घटनाएं हो रही है, वह कोई नई बात नहीं है. शुरू से सभी जानते हैं कि इसमें पाकिस्तान का हाथ रहता है. उन्होंने कहा कि आतंकी घटनाओं से निपटने के लिए भारत की बीएसएफ और आर्मी के जवान सक्षम हैं. आतंकी घटनाओं से कैसे निपटना है, यह सरकार और सुरक्षा बल के जवान समझेंगे लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप में इंडिया-पाकिस्तान का 24 अक्टूबर को मैच जरूर होना चाहिए. मैच को लेकर सभी लोगों में काफी उत्साह है और सभी चाहते हैं कि इस मैच में भारत बड़ी जीत हासिल करें.

वहीं, विशाल तिवारी ने कहा कि भारत कभी किसी का अहित नहीं चाहता है. जबकि पाकिस्तान की आदत है आतंकवाद को बढ़ावा देना. ऐसे में आतंकियों से निपटने का काम सुरक्षा बल के जवानों का है और खिलाड़ियों का आतंकवादियों से कोई ताल्लुक नहीं होता है. ऐसे में भारत-पाकिस्तान का मैच जरूर होना चाहिए. सभी को इस मैच का बेसब्री से इंतजार है.

भारत-पाक मुकाबले को लेकर राजनेताओं की राय भी बिल्कुल अलग है. सीपीआई के राज्य कार्यकारिणी के सदस्य रामबाबू कुमार ने कहा कि कश्मीर में जो कुछ भी घटनाएं हो रही हैं, वह पूरी तरह से पाकिस्तान प्रायोजित है. पाकिस्तान ऐसी घटनाओं के माध्यम से कोशिश कर रहा है कि भारत के सभी राज्यों में कश्मीर विरोधी अवधारणा बन जाए. कश्मीर के लोग ऐसा नहीं चाहते हैं, क्योंकि इससे कश्मीरियों का नुकसान है.

सीपीआई नेता ने कहा कि खेल अपनी जगह है. ऐसे में मेरा मानना है कि भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच जरूर खेला जाना चाहिए. अगर कश्मीर में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी घटनाएं होती हैं तो इसका हमारा सुरक्षा बल मुंहतोड़ जवाब देगा.

ये भी पढ़ें: मांझी की PM मोदी को चुनौती- 'कश्मीर में हालात नहीं बदल रहे तो कहिए.. हम 15 दिन में सुधार देंगे'

उधर, बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी (RJD) के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि कला और खेल को सरहदों में नहीं बांटा जा सकता. कश्मीर में जो कुछ आतंकी घटनाएं हो रही हैं, उससे निपटने के लिए हमारी सुरक्षा एजेंसी पूरी तरह से सक्षम है. ऐसे में इसका हवाला देकर कोई यह कहे कि भारत-पाकिस्तान से यह मुकाबला ना खेले तो गलत है. उन्होंने कहा कि अगर भारत वह मैच नहीं खेलेगा तो पॉइंट पाकिस्तान को मिल जाएगा.

आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि गिरिराज सिंह जैसे लोग जो यह चाह रहे हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच नहीं हो, यही लोग ऐसी विचारधारा को जन्म देते हैं कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद भारत में घुसपैठ कर जाता है. आतंकवाद को किसी व्यक्तित्व और विचारधारा से जोड़कर नहीं देखना चाहिए. सभी जाति, धर्म और मजहब से ऊपर उठकर आतंकवाद के खिलाफ मुकाबला करना होगा. ऐसे में वह तो चाहेंगे कि भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 का मुकाबला हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.