नई दिल्ली/पटना : हिंडन एयर बेस की सुरक्षा में सेंध (Hindon airbase security) लगाने की कोशिश करने वाले एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने हिंडन वायु सेना स्टेशन की दीवार फांदने की कोशिश की, लेकिन तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. युवक का मकसद क्या था यह जानने में पुलिस जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें - NDA में खटपट के बाद दिल्ली पहुंचे मुकेश सहनी, क्या अमित शाह से होगी मुलाकात?
बिहार का रहने वाला है जहीर : मामला गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र का है. जहां हिंडन एयरबेस फैला हुआ है. रविवार शाम 6:40 पर एयरफोर्स को सूचना मिली कि कोई संदिग्ध व्यक्ति दीवार फादने की कोशिश कर रहा है. उसे तुरंत मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया. स्थानीय टीला मोड़ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. मुकदमा टीला मोड़ थाने में ही दर्ज किया गया है. युवक की पहचान मूल रूप से बिहार के रहने वाले जहीर के रूप में हुई है. जहीर पिछले लंबे समय से टीला मोड़ थाना क्षेत्र की झुग्गियों में रह रहा था. ऐसे में सवाल यह है कि क्या उसने किसी प्लानिंग के तहत यह सब किया? हालांकि जहीर नशे में भी बताया जा रहा है. पुलिस उससे आगे की पूछताछ में जुटी हुई है.
राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला : पुलिस को शक यह भी है कि आरोपी यहां पर चोरी के इरादे से घुसा था, लेकिन सभी चीजें जांच का विषय हैं. क्योंकि मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हुआ है. एयर फोर्स स्टेशन की सुरक्षा में अगर कोई सेंध लगाने की कोशिश करता है, तो यह बेहद गंभीर बात है.
ये भी पढ़ें - Bhojpur Crime News : शराब बेचने को लेकर चली गोली, 1 की मौत, 2 जख्मी
एयर फोर्स स्टेशन के आसपास साफ तौर पर इस बात की चेतावनी भी लिखी हुई है, कि घुसपैठियों को देखते ही गोली मार दी जाएगी. ऐसे में लंबे समय से आसपास की झुग्गियों में रह रहा जहीर किसी नादानी में इस तरह की हरकत करेगा या फिर जानबूझकर ऐसी हरकत की गई है, यह सवाल सबसे अहम है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP