ETV Bharat / city

बिहार में ओमीक्रोन से संक्रमित युवक दो दिनों में ही हुआ निगेटिव - ईटीवी बिहारॉ न्यूज

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रोन (New variant of corona virus Omicron) के बढ़ते संक्रमण से पूरे विश्व में हड़कंप मचा है. इसी बीच दो दिन पहले कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप का पहला मामला पटना सामने आया था. पटना के किदवईपुरी इलाके के रहने वाले 26 साल के युवक में ओमीक्रोन की पुष्टि हुई थी लेकिन अब वह संक्रमण मुक्त हो चुका है.

Omicron
Omicron
author img

By

Published : Jan 1, 2022, 9:22 PM IST

पटना: दो दिन पूर्व बिहार में ओमिक्रॉन का पहला मामला पटना (Omicron in Bihar) में सामने आया था. इसने सरकार के साथ ही आम लोगों की चिंता बढ़ा दी. हालांकि इसी बीच एक राहत की खबर आयी है. ओमीक्रोन संक्रमित उस युवक की रिपोर्ट मात्र दो दिनों में निगेटिव (Omicron infected youth report negative) आयी है. जिला स्वास्थ विभाग ने रिपोर्ट की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें: CM से लेकर विधानसभा अध्यक्ष तक पहुंचे राजभवन, राज्यपाल को नववर्ष और जन्मदिन की दी बधाई

बताया जाता है कि समय रहते टेस्ट कराने और खुद को आइसोलेट करने से अन्य कोई संक्रमित नहीं हुआ. साथ ही वह युवकी भी जल्द ही ओमीक्रोन को मात देने में सफल हुआ. उसके परिवार के सदस्य भी संक्रमित नहीं हुए.

बता दें कि संक्रमित युवक तथा उसके परिवार के सदस्यों की भी जांच हुई थी. सभी की रिपोर्ट सभी निगेटिव हैं. इस परिवार की सहमति लेकर पटना जिला प्रशासन द्वारा उन्हें आइकॉन घोषित किया जायेगा ताकि दूसरों भी उनसे प्रेरित हो सकें.

गौरतलब है कि दो दिन पूर्व बिहार की राजधानी पटना के किदवईपुरी इलाके के रहने वाले एक 26 साल के युवक के ओमीक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. ओमीक्रोन मरीज की पुष्टि राज्य स्वास्थ्य समिति के ईडी संजय सिंह ने की थी. वह युवक विदेश से लौटे अपने भाई से मिलने दिल्ली गया था. उसका भाई दिल्ली में क्वारंटीन है. ओमीक्रोन का लक्षण पाए जाने के बाद दिल्ली सरकार ने उसे क्वारंटीन कर दिया.

जानकारी के अनुसार दिल्ली से मुलाकात कर यह युवक बिहार लौटा था. उसकी तबीयत खराब होने लगी थी. इसके बाद उसका सैंपल लेकर जांच के लिए सैंपल दिल्ली भेजा गया था. रिपोर्ट में ओमीक्रोन की पुष्टि हुई थी.

ये भी पढ़ें: बिहार में एक महीने में 1400 गुना बढ़े कोरोना के मामले, पटना में आज मिले 136 नए मरीज

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: दो दिन पूर्व बिहार में ओमिक्रॉन का पहला मामला पटना (Omicron in Bihar) में सामने आया था. इसने सरकार के साथ ही आम लोगों की चिंता बढ़ा दी. हालांकि इसी बीच एक राहत की खबर आयी है. ओमीक्रोन संक्रमित उस युवक की रिपोर्ट मात्र दो दिनों में निगेटिव (Omicron infected youth report negative) आयी है. जिला स्वास्थ विभाग ने रिपोर्ट की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें: CM से लेकर विधानसभा अध्यक्ष तक पहुंचे राजभवन, राज्यपाल को नववर्ष और जन्मदिन की दी बधाई

बताया जाता है कि समय रहते टेस्ट कराने और खुद को आइसोलेट करने से अन्य कोई संक्रमित नहीं हुआ. साथ ही वह युवकी भी जल्द ही ओमीक्रोन को मात देने में सफल हुआ. उसके परिवार के सदस्य भी संक्रमित नहीं हुए.

बता दें कि संक्रमित युवक तथा उसके परिवार के सदस्यों की भी जांच हुई थी. सभी की रिपोर्ट सभी निगेटिव हैं. इस परिवार की सहमति लेकर पटना जिला प्रशासन द्वारा उन्हें आइकॉन घोषित किया जायेगा ताकि दूसरों भी उनसे प्रेरित हो सकें.

गौरतलब है कि दो दिन पूर्व बिहार की राजधानी पटना के किदवईपुरी इलाके के रहने वाले एक 26 साल के युवक के ओमीक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. ओमीक्रोन मरीज की पुष्टि राज्य स्वास्थ्य समिति के ईडी संजय सिंह ने की थी. वह युवक विदेश से लौटे अपने भाई से मिलने दिल्ली गया था. उसका भाई दिल्ली में क्वारंटीन है. ओमीक्रोन का लक्षण पाए जाने के बाद दिल्ली सरकार ने उसे क्वारंटीन कर दिया.

जानकारी के अनुसार दिल्ली से मुलाकात कर यह युवक बिहार लौटा था. उसकी तबीयत खराब होने लगी थी. इसके बाद उसका सैंपल लेकर जांच के लिए सैंपल दिल्ली भेजा गया था. रिपोर्ट में ओमीक्रोन की पुष्टि हुई थी.

ये भी पढ़ें: बिहार में एक महीने में 1400 गुना बढ़े कोरोना के मामले, पटना में आज मिले 136 नए मरीज

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.