पटनाः सरदार पटेल भवन स्थित बिहार पुलिस मुख्यालय में अधिकारियों और उनके प्रभागों तक पहुंचने लोगों को अब परेशानी नहीं होगी. इसके लिए मुख्यालय के बाहर एक विस्तृत डिस्प्ले चार्ट लगाया (Officers Seating Schedule And Department Will be Displayed) जायेगा. चार्ट में ब्लाकवार कार्यालय, अधिकारियों के पद, किस तल पर किनका कार्यालय है की जनाकारी होगी. साथ ही वहां तक पहुंचने के लिए सीढ़ी या लिफ्ट के बारे में भी जानकारी होगी.
ये भी पढ़ें- 'बिहार के 73 थानों के पास अपनी जमीन नहीं, दूसरे विभाग की जमीन पर चल रहे 23 थाने'
सरदार पटेल भवन स्थित पुलिस मुख्यालय में पुलिस मुख्यालय गृह विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग का कार्यालय चलता है. यहां आने वाले लोगों को दफ्तर में अधिकारियों के कार्यालयों को खोजने में परेशानी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार के अनुसार सरदार पटेल भवन में पुलिस मुख्यालय, गृह विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग का कार्यालय है. नियमित आने वाले ज्यादातर लोगों को किसी तरह की समस्या नहीं होती है, परंतु नए लोगों को पता खोजने की समस्या से जूझना पड़ता है.
इसके लिए पुलिस मुख्यालय के बाहर डिस्प्ले बोर्ड लगेगा, जिस पर कौन से अधिकारी किस ब्लॉक और किस फ्लोर में बैठते हैं, उनके बारे में जानकारी उस पर अंकित किया जायेगा. डिस्प्ले बोर्ड लग जाने के बाद संबंधित अधिकारी कहां बैठते हैं और उनका कार्यालय कहां है पता चल पायेगा. इससे वे सीधे संबंधित स्थान तक बिना किसी परेशानी के आसानी से पहुंच सकते हैं.
ये भी पढ़ें-बिहार के सभी जिलों में होगा बालमित्र थाना का निर्माण, महिला अपराध की जांच के लिए स्पेशल टीम का गठन
ये भी पढ़ें- 'बिहार के 73 थानों के पास अपनी जमीन नहीं, दूसरे विभाग की जमीन पर चल रहे 23 थाने'
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP