पटना: अनलॉक-1.0 के शुरू होते ही पटना एयरपोर्ट पर लगातार विमानों की संख्या बढ़ाई जा रही है. एयरपोर्ट से अब 20 जोड़ी विमानों का परिचालन शुरू हो गया है. हैदराबाद के लिए भी इंडिगो ने बुधवार से उड़ान शुरू की है.
शुरुआत में यात्रियों की संख्या रही कम
पटना एयरपोर्ट पर लॉकडाउन के समय में ही घरेलू उड़ान शुरू की गई थी. शुरुआत के कुछ वक्त तक यात्रियों की संख्या कम थी. इसी कारण से इंडिगो ने हैदराबाद जाने वाली अपनी फ्लाइट दो दिन चलाने के बाद रद्द कर दी थी.
पटना से कई राज्यों के लिए उड़ान सेवा शुरु
यात्रियों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है. पटना एयरपोर्ट से कोलकाता, मुम्बई, बेंगलुरु, अमृतसर के अलावा हैदराबाद के लिए भी हवाई सेवा शुरू कर दी गयी है. बुधवार रात 11:45 बजे हैदराबाद से इंडिगो की फ्लाइट आएगी. ये फ्लाइट रात 12:30 बजे वापस हैदराबाद के लिये उड़ान भरेगी.