ETV Bharat / city

5 करोड़ लेकर टिकट नहीं देने के मामले की जांच शुरू, वकील को नोटिस, तेजस्वी सहित अन्य पर दर्ज है FIR - Notice to lawyer Sanjeev Singh

तेजस्वी यादव सहित अन्य नेताओं पर पांच करोड़ रुपये लेकर टिकट नहीं देने के मामले की जांच शुरू हो गई है. पुलिस मुकदमा दर्ज कराने वाले वकील को नोटिस भेजा है. पढ़ें पूरी खबर...

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव
author img

By

Published : Oct 3, 2021, 10:58 PM IST

पटनाः बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, सांसद मीसा भारती, सदानंद सिंह के पुत्र शुभानंद मुकेश, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और प्रवक्ता राजेश राठौर पर पांच करोड़ रुपये लेकर टिकट नहीं देने के मामले की जांच शुरु कर दी गई है. कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कराने वाले वकील संजीव सिंह (Sanjeev Singh) को नोटिस भेजा है.

इसे भी पढ़ें- 5 करोड़ लेकर टिकट नहीं देने के आरोप पर बोले तेजस्वी- '..तो ईमानदारी से करा लें जांच'

दरअसल, कोर्ट के आदेश पर 22 सितंबर को तेजस्वी समेत अन्य के खिलाफ कोतवाली थाने में केस दर्ज हुआ था. कोतवाली प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि जांच की कड़ी में वकील को नोटिस देकर कोतवाली बुलाया गया है. उनके आने के बाद पुलिस उनसे यह जानकारी लेगी कि उन्होंने 5 करोड़ रुपए कब और कहां दिए थे.

उनसे यह भी जानकारी पुलिस लेगी कि पैसा नकद दिया था या फिर ऑनलाइन. पैसा देने का प्रमाण क्या है. रकम देने के वक्त कौन-कौन लोग मौजूद थे. वकील को पैसा देने संबंधी साक्ष्य देने होंगे. कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि मुकदमा वादी वकील संजीव को नोटिस भेजा गया है.

इसे भी पढ़ें- यूपी में हिंसक झड़प में आठ की मौत, इंटरनेट सेवाएं बंद, सीएम ने डीजीपी को किया तलब

अगर वे इस नोटिस पर नहीं आएंगे तो फिर उन्हें दोबारा नोटिस भेजा जाएगा. उनके आने के बाद हकीकत का पता चलेगा कि सही मायने में मामला क्या है. फिलहाल, पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन करने में जुटी है.

पटनाः बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, सांसद मीसा भारती, सदानंद सिंह के पुत्र शुभानंद मुकेश, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और प्रवक्ता राजेश राठौर पर पांच करोड़ रुपये लेकर टिकट नहीं देने के मामले की जांच शुरु कर दी गई है. कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कराने वाले वकील संजीव सिंह (Sanjeev Singh) को नोटिस भेजा है.

इसे भी पढ़ें- 5 करोड़ लेकर टिकट नहीं देने के आरोप पर बोले तेजस्वी- '..तो ईमानदारी से करा लें जांच'

दरअसल, कोर्ट के आदेश पर 22 सितंबर को तेजस्वी समेत अन्य के खिलाफ कोतवाली थाने में केस दर्ज हुआ था. कोतवाली प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि जांच की कड़ी में वकील को नोटिस देकर कोतवाली बुलाया गया है. उनके आने के बाद पुलिस उनसे यह जानकारी लेगी कि उन्होंने 5 करोड़ रुपए कब और कहां दिए थे.

उनसे यह भी जानकारी पुलिस लेगी कि पैसा नकद दिया था या फिर ऑनलाइन. पैसा देने का प्रमाण क्या है. रकम देने के वक्त कौन-कौन लोग मौजूद थे. वकील को पैसा देने संबंधी साक्ष्य देने होंगे. कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि मुकदमा वादी वकील संजीव को नोटिस भेजा गया है.

इसे भी पढ़ें- यूपी में हिंसक झड़प में आठ की मौत, इंटरनेट सेवाएं बंद, सीएम ने डीजीपी को किया तलब

अगर वे इस नोटिस पर नहीं आएंगे तो फिर उन्हें दोबारा नोटिस भेजा जाएगा. उनके आने के बाद हकीकत का पता चलेगा कि सही मायने में मामला क्या है. फिलहाल, पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन करने में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.