पटनाः पटना एयरपोर्ट से लगातार सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. एयरपोर्ट से विमानों का परिचालन हो रहा है. ऐसे में पटना एयरपोर्ट पर भारी संख्या में यात्री देश के दूसरे शहरों से पहुंच रहे हैं. एयरपोर्ट पर हो रही यात्रियों की भारी भीड़ के बीच एयरपोर्ट के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही हैं. आलम यह है कि बाहर आने वाले यात्री भी एयरपोर्ट के बाहर का नजारा देख सहम जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः बड़ी खबर: बिहार में 15 मई तक पूर्ण लॉकडाउन, नीतीश कुमार ने ट्वीट कर दी जानकारी
सोसल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे लोग
दिल्ली से पटना आए अजय कुमार का कहना है कि एयरपोर्ट के अंदर स्थिति ठीक है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है. लेकिन एयरपोर्ट के बाहरी परिसर में हालात ठीक नहीं हैं. लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं. इस समय में यह नहीं होना चाहिए.
इसे भी पढ़ेंः बिहार में 15 मई तक लॉकडाउन, जानिए क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद
कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने आज से ही लॉकडाउन लागू कर दिया है. लेकिन एयरपोर्ट पर हवाई जहाज का परिचालन होता रहेगा. अब देखना यह है कि कल से एयरपोर्ट पर कोरोना गाइडलाइन को जिला प्रशासन फॉलो करवा पाने में कितना सफल होता है.