ETV Bharat / city

'बिहार में ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई मौत', मंगल पाडे के बयान पर विपक्ष- ... तो वो सब झूठ था? - बिहार में ऑक्सीजन

'बिहार में ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई मौत' वाले बयान पर बिहार में सियासत तेज है. विपक्ष ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे पर हमला करते हुए कहा कि सरकार और उनके मंत्री बेशर्म हैं. पढ़ें पूरी खबर

ऑक्सीजन
ऑक्सीजन
author img

By

Published : Jul 21, 2021, 6:29 PM IST

पटना: मंगलवार को केन्द्र सरकार ने राज्यसभा में बताया कि देश में कोरोना की दूसरी लहर ( Second Wave Of Corona ) में ऑक्सीजन की कमी से किसी की मौत नहीं हुई. केन्द्र सरकार के इस बयान के बाद सियासत तेज है.

इधर, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ( Mangal Pandey ) ने भी दावा किया है कि ऑक्सीजन ( Oxygen ) की कमी से किसी भी व्यक्ति की मौत बिहार में नहीं हुई है. मंगल पांडे ने दावा किया कि बिहार में 232 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की उपलब्धता कराई गई थी. मंगल पांडे के बयान के बाद विपक्ष उन पर हमलावर है. विपक्ष का कहना है कि ये सरकार पूरी तरह बेशर्म है.

ये भी पढ़ें- बिहार में नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी, अगस्त के अंत तक चालू होंगे 119 PSA ऑक्सीजन प्लांट

कांग्रेस प्रवक्ता असित नाथ तिवारी ने तंज कसते हुए कहा- 'ये सरकार पूरी तरह से बेशर्म हो गयी है. अगर स्वास्थ्य मंत्री इस तरह का बयान दे रहे हैं, तो क्या वो बताएंगे कि दूसरी लहर में ऑक्सीजन को लेकर जो कोहराम मचा था, वो झूठ था? क्या बिहार में हजारों लोगों की जान ऑक्सीजन की कमी से नहीं गयी?'

देखें वीडियो
वहीं, लोजपा के प्रधान महासचिव संजय पासवान ने भी बिहार के स्वास्थ्य मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार सरकार सरासर झूठ बोल रही है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के नाकामियों की वजह से कोरोना संक्रमण के दौरान कई लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ी थी.

'बिहार में कोरोना संक्रमण के दूसरे लहर में ऑक्सीजन की कमी और कालाबाजारी के वजह से ही हजारों लोग की असमय मौत हुई. जिसका दोषी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे हैं.'- संजय पासवान, प्रधान महासचिव, लोजपा

पटना: मंगलवार को केन्द्र सरकार ने राज्यसभा में बताया कि देश में कोरोना की दूसरी लहर ( Second Wave Of Corona ) में ऑक्सीजन की कमी से किसी की मौत नहीं हुई. केन्द्र सरकार के इस बयान के बाद सियासत तेज है.

इधर, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ( Mangal Pandey ) ने भी दावा किया है कि ऑक्सीजन ( Oxygen ) की कमी से किसी भी व्यक्ति की मौत बिहार में नहीं हुई है. मंगल पांडे ने दावा किया कि बिहार में 232 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की उपलब्धता कराई गई थी. मंगल पांडे के बयान के बाद विपक्ष उन पर हमलावर है. विपक्ष का कहना है कि ये सरकार पूरी तरह बेशर्म है.

ये भी पढ़ें- बिहार में नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी, अगस्त के अंत तक चालू होंगे 119 PSA ऑक्सीजन प्लांट

कांग्रेस प्रवक्ता असित नाथ तिवारी ने तंज कसते हुए कहा- 'ये सरकार पूरी तरह से बेशर्म हो गयी है. अगर स्वास्थ्य मंत्री इस तरह का बयान दे रहे हैं, तो क्या वो बताएंगे कि दूसरी लहर में ऑक्सीजन को लेकर जो कोहराम मचा था, वो झूठ था? क्या बिहार में हजारों लोगों की जान ऑक्सीजन की कमी से नहीं गयी?'

देखें वीडियो
वहीं, लोजपा के प्रधान महासचिव संजय पासवान ने भी बिहार के स्वास्थ्य मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार सरकार सरासर झूठ बोल रही है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के नाकामियों की वजह से कोरोना संक्रमण के दौरान कई लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ी थी.

'बिहार में कोरोना संक्रमण के दूसरे लहर में ऑक्सीजन की कमी और कालाबाजारी के वजह से ही हजारों लोग की असमय मौत हुई. जिसका दोषी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे हैं.'- संजय पासवान, प्रधान महासचिव, लोजपा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.