पटना: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय आज शनिवार काे दिल्ली से पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अमित शाह 11 अक्टूबर को बिहार आ रहे हैं. इसको लेकर जिस तरह से महागठबंधन के नेता बयानबाजी कर रहे हैं इससे स्पष्ट है कि वे डरे हुए हैं. उन्हें लगता है कि जो गलती नीतीश कुमार ने की है और जिस तरह से जनता के जनादेश का अपमान किया है उसकी पाेल खुल रही है.
इसे भी पढ़ेंः तेज प्रताप यादव बोले- महगठबंधन में शामिल हाेने बिहार आ रहे हैं अमित शाह
यही कारण है कि लगातार जदयू और राजद के नेता अमित शाह को लेकर तरह तरह के बयान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि जयप्रकाश नारायण की जयंती कार्यक्रम में वह भाग लेने आ रहे हैं. आज जो भी अपने आप को जेपी का चेला कहते हैं, उन्होंने उनके आदर्श का क्या किया है वह किसी से छुपा हुआ नहीं है. जिस कांग्रेस के विरोध में लगातार जयप्रकाश नारायण लड़ते रहे आज जेपी के चेलाें ने उसी कांग्रेस से हाथ मिला लिया है. यह कैसा दिन आ गया है यह भी जनता जान रही है.
इसे भी पढ़ेंः अमित शाह के बिहार दौरे पर बोली JDU- 'झूठ का पुलिंदा खोलने आ रहे गृह मंत्री'
नित्यानंद राय ने कहा कि जयप्रकाश नारायण के आदर्श को ही आगे बढ़ाने के लिए भारतीय जनता पार्टी काम कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार जेपी की विचारधारा को आगे बढ़ा रहे हैं, जबकि जेपी का साथ देने वाले लोग अब कांग्रेस के गोद में जा बैठे हैं. कांग्रेस की नीति का समर्थन कर रहे हैं यह बहुत बड़ी विडंबना है. देश के लिए यह दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि परिवारवाद की सोच रखने वाली जो पार्टी है वह जनता के हित की बात करती है तो वह निश्चित तौर पर गलत है.
"जयप्रकाश नारायण की जयंती कार्यक्रम में वह भाग लेने आ रहे हैं. आज जो भी अपने आप को जेपी का चेला कहते हैं, उन्होंने उनके आदर्श का क्या किया है वह किसी से छुपा हुआ नहीं है. जिस कांग्रेस के विरोध में लगातार जयप्रकाश नारायण लड़ते रहे आज जेपी के चेलाें ने उसी कांग्रेस से हाथ मिला लिया है. यह कैसा दिन आ गया है यह भी जनता जान रही है".-नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री