नई दिल्ली/पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की. तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे नीतीश कुमार ने एयरपोर्ट पर ही कहा था कि वह राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे. शाम ढलते-ढलते नीतीश राहुल गांधी से मिलने (Nitish Kumar Rahul Gandhi Meeting) पहुंचे.
ये भी पढ़ें - दिल्ली पहुंचे नीतीश कुमार, राष्ट्रपति- उपराष्ट्रपति और राहुल गांधी से करेंगे मुलाकात
विपक्षी एकजुटता पर बातचीत संभव : 12 तुगलक लेन स्थित राहुल गांधी के आवास पर दोनों नेताओं की बैठक हुई. हालांकि इस बैठक में क्या बातचीत हुई यह निकलकर सामने नहीं आया है. पर कयास लगाया जा रहा है कि बिहार की राजनीति के वर्तमान हालात और विपक्षी एकजुटता पर दोनों नेताओं में बातचीत हुई होगी.
कुमारस्वामी से नीतीश की मुलाकात : कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी से मुलाकात की. राहुल गांधी से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा के घर पहुंचे और यहीं पर उनकी मुलाकात कुमारस्वामी से हुई. कुमारस्वामी से मुलाकात करते हुए नीतीश कुमार ने उन्हें गले लगा लिया. इस मौके पर नीतीश कुमार के साथ बिहार सरकार के मंत्री संजय कुमार झा भी मौजूद थे.
''प्रधानमंत्री बनने की मेरी कोई इच्छा नहीं है. मैं यही चाहता हूं कि विपक्ष एक साथ आए और भाजपा के खिलाफ लड़े. विपक्ष एक साथ आएगा तो अच्छा होगा.'' - नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
नीतीश का दौरा काफी अहम : बता दें कि नीतीश कुमार का इस बार दौरा उनके पिछले कई दौरे से अलग और राजनीतिक रूप से काफी अहम माना जा रहा है. बिहार के दो मंत्रियों संजय झा और अशोक चौधरी के अलावा जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के साथ नीतीश कुमार दिल्ली पहुंचे हैं. दिल्ली पहुंचने पर नीतीश कुमार ने कहा था, ''मैं उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति से मिलूंगा, राहुल गांधी से भी मुलाकात करूंगा.''
विपक्षी एकता के मिशन पर नीतीश कुमार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे. बुधवार को उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति से मिलने का कार्यक्रम है. साथ ही, डी राजा, सीताराम येचुरी और ओमप्रकाश चौटाला के परिवार के लोगों से भी मिलेंगे. इससे पहले, विपक्षी दलों के एकजुट करने के मिशन पर दिल्ली रवाना होने के पूर्व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पहुंचे और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद से मुलाकात की.
दिल्ली रवाना होने से पहले लालू से मिले नीतीश : लालू प्रसाद से मिलने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकले मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि लालू प्रसाद से बातचीत करते ही रहते हैं. हमलोग तो एक ही विचार के हैं. हम दोनों एक ही राय के हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली जायेंगे और लोगों से मिलेंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली प्रवास के दौरान वे राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति से भी मिलेंगे. कांग्रेस के नेता राहुल गांधी से मिलने के संबंध में पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने कहा हां उनसे भी मिलेंगे.
क्या है बिहार CM नीतीश कुमार का मिशन 2024 : बता दें कि नीतीश कुमार उनसभी दलों को एक मंच पर लाना चाहते हैं जो भाजपा के विरोधी हैं या उनके साथ मिलकर काम नहीं करते. जेडीयू की रविवार को हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी पार्टी ने देश भर में विपक्षी दलों को एकजुट करने को लेकर जमीन तैयार करने और विभिन्न दलों के नेताओं से मिलने के लिए नीतीश कुमार को अधिकृत किया है. इधर, जेडीयू भी उन्हें लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विपक्ष के राष्ट्रीय चेहरे के तौर पर पेश कर रही है. पिछले दिनों नीतीश कुमार और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से मुलाकात हुई थी. राव पटना आए थे.