पटना: बालू के अवैध खनन ( Illegal Sand Mining ) मामले में कार्रवाई जारी है. मिल रही जानकारी के अनुसार, तीसरे दिन भी गृह विभाग ने पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई किया है. विभाग ने दो आईपीएस समेत 41 अधिकारियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. बताया जा रहा है कि इन सभी अधिकारियों पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है.
बता दें कि बुधवार को भोजपुर जिले के एसपी राकेश दुबे और औरंगाबाद जिले के एसपी सुधीर कुमार पोरिक का ट्रांसफर ( Bhojpur and Aurangabada SP Transferred ) कर पुलिस मुख्यालय ( Police Head Quarter ) बुला लिया गया था.
ये भी पढ़ें- बिहार: 'बालू के खेल' में चार SDPO का ट्रांसफर, बुधवार को 'नप' गए थे औरंगाबाद और भोजपुर के SP
वहीं, गुरुवार को 4 एसडीपीओ ( SDPO Transfer In Bihar ) को तत्काल प्रभाव से पुलिस मुख्यालय, पटना अटैच कर दिया गया था. गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, तनवीर अहमद, एसडीपीओ पाली, पंकज रावत, एसडीपीओ भोजपुर, संजय कुमार, एसडीपीओ डेहरी और अनूप कुमार, एसडीपीओ औरंगाबाद को पुलिस मुख्यालय बुला लिया गया था.
बिहार के कई जिले में लगातार अवैध बालू का खनन हो रहा था, जिसके बाद पुलिस मुख्यालय के द्वारा आर्थिक अपराध इकाई ( EOU ) द्वारा जांच करवाई गई थी. जांच में कई पुलिस अधिकारी समेत दो आईपीएस अधिकारी का भी नाम सामने आ रहा था.
यह भी पढ़ें- भोजपुर SP ने थानाध्यक्ष समेत 6 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड, जानिए पूरा मामला..
कई महीनों से लगातार यह सूचना मिल रही थी कि पटना, भोजपुर, अरवल, औरंगाबाद सहित कई जिलों में अवैध बालू खनन हो रहा है. इसी मामले को लेकर पिछले दिनों कई इंस्पेक्टर और दारोगा का ट्रांसफर भी किया गया था.