पीएम मोदी से मिलें सीएम नीतीश
बिहार के सीएम नीतीश कुमार दिल्ली में प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करने पहुंचेंगे. सूत्रों की माने तो दोनों के बीच केन्द्रीय मंत्रिमंडल में जदयू कोटे को लेकर चर्चा हो सकती है. इसके अलावा कल दोनों के बीच एलजेपी में जारी विवाद, बिहार में कोरोना और टीकाकरण जैसे मामलों पर चर्चा हो सकती है.
बिहार में मेगा टीकाकरण
बिहार में सोमवार से मेगा टीकाकरण अभियान शुरू हुआ है. इसका लक्ष्य है कि अगले 6 महीने में बिहार की 6 करोड़ आबादी को कोरोना का टीका लगाया जाएगा. आज इसका दूसरा दिन है. इससे जुड़ी हर अपडेट पर हमारी नजर रहेगी..
बिहार में अनलॉक 2 का आखिरी दिन
बिहार में कोरोना संक्रमण को लेकर जारी अनलॉक- 2 का आज आखिरी दिन है. बता दें कि इसके बाद बिहार में बुधवार से अनलॉक 3 शुरू होगा. अनलॉक 2 के आखिरी दिन आज बिहार में क्या कुछ हाल रहेगा. इसपर हमारी नजर रहेगी.
दरभंगा बलास्ट मामले में अपडेट
बिहार के दरभंगा रेलवे स्टेशन पर हुए ब्लास्ट मामले की जांच एटीएस की टीम कर रही है. इस मामले में सोमवार को कई सारे नए राज खुले हैं. सिकंदराबाद से मामले के तार जुड़ रहे हैं. आज इस मामले में दरभंगा रेल पुलिस के डीएसपी रैंक के अधिकारी सिकंदराबाद पहुंचेंगे.
बिहार में कोरोना और ब्लैक फंगस
बिहार में कोरोना के मामलों में भले ही कमी आ गई हो लेकिन ब्लैक फंगस का खतरा लगातार बढ रहा है. ब्लैक फंगस के मामले हर दिन बिहार से सामने आ रहे हैं. इस मामले में आने वाली हर अपडेट पर हमारी नजर रहेगी..
बिहार में मौसम का हाल
बिहार में मानसून के आगमन के साथ ही हर रोज झमाझम बारिश हो रही है. मौसम विभाग की और से भी मौसम को लेकर लगातार अपडेट जारी किया जा रहा है. मौसम विभाग ने आज भी बिहार के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई है. इस पर हमारी नजर बनी रहेगी .
बिहार में बाढ़ की स्थिति
बिहार में लगातार हो रही बारिश के कारण बिहार की नदियां उफान पर हैं. कई इलाकों में नदियां अपनी सीमाएं लांघ कर गांवों तक पहुंच गई है. बिहार के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं. गंडक नदी में वाल्मीकिनगर बाराज से पानी छोड़े जाने के बाद से नदी उफान पर है.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे लैंग्वेज लर्निंग प्रोग्राम’ का उद्घाटन
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) 22 जून को संसद सदस्यों, राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों के विधायकों, अधिकारियों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए ‘लैंग्वेज लर्निंग प्रोग्राम’ (Language Learning Programme) का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे.
भारत की मेजबानी में ग्रीन हाइड्रोजन पर दो दिवसीय शिखर सम्मेलन
ब्रिक्स देशों के सहयोग से ग्रीन हाइड्रोजन पहल पर 22 व 23 जून को होने वाले शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए भारत तैयार है. ब्रिक्स में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं. इस कार्यक्रम का संचालन देश की सबसे बड़ी ऊर्जा उत्पादक और दुनिया की बड़ी कंपनियों में शुमार नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन (एनटीपीसी) लिमिटेड करेगी.
भारत बनाम न्यूजीलैंड: WTC फाइनल
विश्व को पहली बार टेस्ट का वल्ड कप मैच हो रहा है. इस मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड आमने सामने हैं. आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के चौथे दिन एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी. बारिश की वजह से पूरे दिन का खेल बर्बाद हो गया. आज पांचवे दिन मुकाबले में क्या होगा, इसकी अपडेट आपको ईटीवी भारत पर मिलेगी.