पटना सिटीः तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा में सोमवार को नये लंगर हॉल का उद्घाटन किया गया. ऑटोमेटेड आधुनिक हॉल के निर्माण पर तीन करोड़ की लागत (New Langar Hall Inaugurated at Patna Sahib Gurdwara) आयी. बाबा बचन सिंह कार सेवा दिल्ली वाले के सहयोग से लंगर हॉल का निर्माण कराया गया है. हॉल में आधुनिक तकनीक वाले कांटेक्ट लैस सिस्टम लगाया गया है.
पढ़ें-तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा में बनेगा नया भवन, 10 मंजिल में होंगे 200 कमरे
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कई अधिकारी रहे मौजूदः लंगर हॉल का उद्घाटन बाबा बच्चन सिंह कार सेवा दिल्ली बाले गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान अवतार सिंह हित और जत्थेदार ज्ञानी रंजीत सिंह गौहरे मस्कीन ने किया है. वहीं इस मौके पर कमेटी के सदस्य और बाल लीला गुरुद्वारा के सहायक प्रमुख बाबा सुखविंदर सिंह उर्फ सूखा जी महाराज मौजूद रहे. लंगर हॉल का उद्घाटन के बाद अरदास और सार्वजनिक लंगर का आयोजन किया गया.
देश-विदेश से श्रद्धालुओं को ध्यान में रखकर बना है लंगर हॉलः मौके पर प्रधान अवतार सिंह हित और जत्थेदार ज्ञानी रणजीत सिंह गौहरे मस्कीन ने कहा कि आज काफी खुशी का दिन है, जहां दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जन्म स्थली गुरुद्वारा में स्टीम इंजन मशीन के द्वारा स्वादिष्ट खाना तैयार किया जा रहा है, जो सेहत के लिए काफी लाभदायक होगा. उन्होंने कहा कि प्रकाश पर्व या आये दिन जो भी देश-विदेश से श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं. उन्हें इस लंगर हॉल में कोई परेशानी नहीं होगी.
"अत्याधुनिक स्टीम इंजन निर्मित रसोई मशीन से लैस नवनिर्मित लंगर हॉल आज से उपयोग किया जा रहा है. आधुनिक सुविधाओं से लैश लंगर हॉल के निर्माण पर तीन करोड़ की लागत आयी है. बाबा बच्चन सिंह कार सेवा दिल्ली वाले के अगुआई में पटना साहिब गुरुद्वारा में बने हॉल का उद्घाटन किया गया है." -जत्थेदार, ज्ञानी रणजीत सिंह गौहरे मस्कीन
पढ़ें- CM नीतीश ने नवनिर्मित 'पटना साहिब भवन' का किया उद्घाटन, 7 से 9 जनवरी तक मनाया जाएगा प्रकाश पर्व