पटना: कोरोना वायरस के कारण सभी कामकाज ठप हैं. ऐसे में काफी संख्या में दूसरे प्रदेशों में फंसे लोग और रोजाना मजदूरी करके कमाने-खाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में एनडीआरएफ ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है.
बक्सर, नालंदा, सिवान, बेगूसराय, मुंगेर, गया, नवादा और राजधानी पटना में कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने में एनडीआरएफ की 9वीं बटालियन के बचावकर्मी राज्य और जिला प्रशासन साथ ही मेडिकल टीमों के साथ लगातार काम कर रही है.
एनडीआरएफ कर्मी भूखों के लिए बने मसीहा
एनडीआरएफ के कार्मिकों ने झोपड़ी में रहनेवाले जरूरतमंद लोगों के बीच खाना वितरण किया. कोरोना वायरस संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए बक्सर के डुमरांव प्रखंड अंतर्गत नया भोजपुर में पिछले शुक्रवार से एनडीआरएफ के कार्मिक जिला प्रशासन और मेडिकल टीम की स्थानीय लोगों के डोर टू डोर स्क्रीनिंग में मदद कर रही है. नवादा में भी एनडीआरएफ की टीम ने शहर में सैनिटाइजेशन का काम किया.
कोविड-19 से निपटने के लिए कई काम कर रहा है एनडीआरएफ
कमान्डेंट विजय सिन्हा ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम बिहार राज्य आपदा प्रबंधन विभाग और जिला प्रशासन से कुशल तालमेल के साथ काम कर रही है. मौजूदा कोरोना वायरस के संक्रमण कोविड-19 की जैविक आपदा से निपटने के लिए एनडीआरएफ कई काम कर रहा है जिसमें जागरूकता कार्यक्रम, 1 प्रतिशत सोडियम हाइपोक्लोराइट केमिकल घोल से एरिया सेनिटाइजेशन, कोरोना पीड़ित या संदिग्ध व्यक्ति की स्क्रीनिंग और शिफ्ट करने में जिला प्रशासन और मेडिकल टीम की मदद, जिला क्विक मेडिकल रेस्पॉन्स टीमों और पुलिस-प्रशासन और एनसीसी को प्रशिक्षण शामिल है.