पटना: पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने दावा किया है कि फिर से बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी लगातार बिहार के विकास के लिए काम कर रहे हैं. इसलिए बिहार की जनता भी उनके साथ है.
एनडीए के साथ है जनता
नंद किशोर यादव ने कहा कि पीएम हमेशा ये कहते आए हैं कि देश का विकास तब तक नहीं हो सकता, जब तक पूर्वी भारत का विकास नहीं होता. यही सोचकर उन्होंने राज्य को कई सौगात दी है. राज्य के विकास के लिए लगातार फंड दिया जा रहा है. उससे बिहार में विकास के काम भी हो रही है. जनता ये सब जानती है और इस बार भी एनडीए के साथ है.
एनडीए में जारी खींच-तान पर सफाई
वहीं एनडीए में जारी खींच-तान के सवाल पर नंदकिशोर यादव ने कहा कि बिहार में एनडीए गठबंधन पूरी तरह से मजबूत हैं. लोगों के देखने का नजरिया भले ही कुछ भी हो. लेकिन, कहीं भी किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है. हमारा गठबंधन पूरी मजबूती के साथ बिहार विधानसभा चुनाव में उतरेगा. इस दौरान नंदकिशोर यादव ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर भी तंज कसा.
'जनता सब जान रही है'
बीजेपी नेता ने कहा कि तेजस्वी यादव चाहते हैं कि छल और प्रपंच करके किसी तरह गद्दी हासिल कर ली जाए. लेकिन, राज्य की जनता सब कुछ जानती है. इस बार फिर से जनता उन्हें रिजेक्ट करेगी. वो फिर से एक बार बेरोजगार हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि तेजस्वी अपनी बेरोजगारी दूर करने की फिराक में हैं. जनता सब जान रही है, तेजस्वी यादव की बेरोजगारी नहीं दूर करने वाली है.