पटना: बिहार में चुनाव को लेकर एनडीए नेताओं ने चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी है. ताबड़तोड़ चुनावी सभाओं का दौर शुरू हो चुका है. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेता वर्चुअल से अब एक्चुअल की ओर चल पड़े हैं. कोरोना संकट के बावजूद नेताओं ने जोखिम उठाना मुनासिब समझा और बिहार के आसमान में हेलीकॉप्टर मंडराने लगे हैं.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इतिहास रचने की कोशिश में है. बिहार में 15 साल तक शासन करने का रिकॉर्ड आरजेडी और जेडीयू के नाम दर्ज है. लेकिन नीतीश कुमार रिकॉर्ड से आगे बढ़ना चाहते हैं. लिहाजा एनडीए नेताओं ने पूरी ताकत झोंक रखी है. वैश्विक महामारी के बावजूद नेताओं ने जोखिम उठाना मुनासिब समझा और अब वर्चुअल रैली के बजाय एक्चुअल रैली करने का फैसला लिया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ताबड़तोड़ रैली करने में जुट गए हैं.
तेज हुई चुनावी तैयारियां
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निश्चय संवाद कार्यक्रम की शुरुआत बांका जिले से कर रहे हैं. अमरपुर विधानसभा क्षेत्र के बलुआ टीकर मैदान में चुनावी सभा का आयोजन किया जा रहा है. इसके अलावा भागलपुर जिला अंतर्गत सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के देवी प्रसाद महतो हाई स्कूल, मैदान करहरिया मुंगेर जिला अंतर्गत तारापुर विधानसभा क्षेत्र के आर एस के मैदान हवेली खड़कपुर और पटना जिला अंतर्गत मोकामा विधानसभा क्षेत्र के घोसवारी डीह में चुनावी सभा को मुख्यमंत्री संबोधित करने जा रहे हैं.
तीन चरणों में होना है चुनाव
बता दें कि उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी लगातार हेलीकॉप्टर से चुनावी दौरा कर रहे हैं. सुशील मोदी और सम्राट चौधरी बिहार में कई चुनावी सभा को संबोधित कर चुके हैं. बिहार में तीन चरणों में चुनाव होने हैं. जिसमें पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को है. दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर है और आखिरी यानी अंतिम चरण की वोटिंग 7 नवंबर को है. जिसके बाद 10 तारीख को वोटों की गिनती होगी.