ETV Bharat / city

पटना में आज से नेशनल रग्बी चैंपियनशिप, इतिहास में पहली बार सर्वाधिक टीमों की मेजबानी कर रहा बिहार - खेल डीजी रविंद्रन संकरन

बिहार में नेशनल रग्बी चैंपियनशिप की शुरूआत (National Rugby Championship) आज से हो गई है. सुबह साढ़े पांच बजे से साढ़े आठ बजे तक और शाम में पांच बजे से आठ बजे तक मैच का टाईम रखा गया है. ये चैंपियनशिप आगामी 26 जून तक चलेगा. पढ़ें पूरी खबर..

नेशनल रग्बी चैंपियनशिप की शुरूआत
नेशनल रग्बी चैंपियनशिप की शुरूआत
author img

By

Published : Jun 9, 2022, 4:02 AM IST

पटना: बिहार में स्पोर्ट्स का एक बड़ा इवेंट नेशनल रग्बी चैंपियनशिप की शुरूआत (National Rugby Championship Begins) आज से हो गयी है. यह इवेंट 26 जून तक चलेगा. रग्बी चैंपियनशिप के इतिहास में बिहार में इस बार अब तक की सर्वाधिक टीमें हिस्सा ले रही है. कार्यक्रम शुरू होने से पहले बिहार सरकार के खेल विभाग की ओर से खेल के डायरेक्टर जनरल रविंद्रन संकरन ने पत्रकारों से बातचीत की और इस टूर्नामेंट के बारे में जानकारी दी.

ये भी पढ़ें-इंटरनेशनल कोच पाकर बिहार के रग्बी प्लेयर्स का जोश हाई, बोले- 'अब लाकर रहेंगे गोल्ड'

नेशनल रग्बी चैंपियनशिप की शुरूआत: खेल डीजी रविंद्रन संकरन (Sports DG Ravindran Sankaran) ने बताया कि 9 जून से 12 जून के बीच महिला और पुरुष वर्ग का रग्बी मैच खेला जाएगा और पुरुषों की 29 टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है. वहीं, महिलाओं की 28 टीमें हिस्सा ले रही है. इसके बाद अंडर 8 बालक-बालिकाओं के लिए सेवंथ जूनियर नेशनल रग्बी चैंपियनशिप का आयोजन होगा. जो 16 जून से 19 जून तक चलेगा और फिर 24 से 26 जून के बीच व्हीलचेयर रग्बी चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा. पत्रकारों से बातचीत के दौरान रग्बी इंडिया के नेशनल प्रेसिडेंट और अभिनेता राहुल बोस वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए.

रग्बी के लिए ये साल बेहद महत्वपूर्ण: रग्बी इंडिया के नेशनल प्रेसिडेंट और अभिनेता राहुल बोस ने बताया कि भारतीय रग्बी के लिए 2022-23 बेहद महत्वपूर्ण साल होगा. उन्होंने बताया कि भारत इंटरनेशनल लेवल पर मेंस और विमेंस सेवेंस के साथ ही अंडर 18 गर्ल्स एंड बॉयज जैसे टूर्नामेंट खेलने हैं. इसके लिए सभी टीमों का चयन पटना में 9 से 19 जून के बीच होने वाले नेशनल चैंपियनशिप के आधार पर ही होगा. यह प्लेटफार्म भारतीय टीम का हिस्सा बनने के लिए सभी खिलाड़ियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.

सुबह और शाम में मैच आयोजित: खेल डीजी रविंद्रन संकरन ने कहा कि टूर्नामेंट में मेंस, विमेंस और अंडर 18 बालक और बालिकाओं के मैच पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स के मेन ग्राउंड में सुबह साढ़े पांच बजे से साढ़े आठ बजे के बीच और शाम पांच बजे से आठ बजे के बीच आयोजित किए जाएंगे. वहीं, फिजिकली डिसेबल्ड खिलाड़ियों के लिए व्हीलचेयर रग्बी चैंपियनशिप पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स के इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि शाम के मैच फ्लडलाइट में आयोजित किए जाएंगे. खेल डीजी ने कहा कि बिहार के लिए यह एक बहुत बड़ा आयोजन है. वह चाहते हैं कि रग्बी में बिहार अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाए और 2028 में होने वाले ओलंपिक में पुरुष और महिला भारतीय रग्बी टीम में बिहार के दो से तीन खिलाड़ी मौजूद रहे.

साउथ अफ्रीका से बुलाए गये हैं दो एक्सपर्ट कोच: खेल डीजी ने कहा कि रग्बी का बेहतर प्रशिक्षण यहां के खिलाड़ी प्राप्त कर सके. इसके उद्देश्य से बिहार की टीम को ट्रेंड करने के लिए उन्होंने साउथ अफ्रीका से दो एक्सपर्ट कोच एक महीने के लिए हायर किए हैं और रग्बी के साथ-साथ बिहार में आने वाले दिनों में अन्य खेलों को लेकर भी माहौल बेहतर बनेगा. उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट में 150 से अधिक टीमें हिस्सा ले रही हैं और इनकी मेजबानी कर बिहार गौरव महसूस कर रहा है. बिहार सरकार का प्रयास है कि देश के कोने-कोने से आए खिलाड़ियों को यहां खेलने का सुखद अनुभव प्राप्त हो और यहां से अच्छे यादों के साथ सभी अपने प्रदेश लौटें.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार में स्पोर्ट्स का एक बड़ा इवेंट नेशनल रग्बी चैंपियनशिप की शुरूआत (National Rugby Championship Begins) आज से हो गयी है. यह इवेंट 26 जून तक चलेगा. रग्बी चैंपियनशिप के इतिहास में बिहार में इस बार अब तक की सर्वाधिक टीमें हिस्सा ले रही है. कार्यक्रम शुरू होने से पहले बिहार सरकार के खेल विभाग की ओर से खेल के डायरेक्टर जनरल रविंद्रन संकरन ने पत्रकारों से बातचीत की और इस टूर्नामेंट के बारे में जानकारी दी.

ये भी पढ़ें-इंटरनेशनल कोच पाकर बिहार के रग्बी प्लेयर्स का जोश हाई, बोले- 'अब लाकर रहेंगे गोल्ड'

नेशनल रग्बी चैंपियनशिप की शुरूआत: खेल डीजी रविंद्रन संकरन (Sports DG Ravindran Sankaran) ने बताया कि 9 जून से 12 जून के बीच महिला और पुरुष वर्ग का रग्बी मैच खेला जाएगा और पुरुषों की 29 टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है. वहीं, महिलाओं की 28 टीमें हिस्सा ले रही है. इसके बाद अंडर 8 बालक-बालिकाओं के लिए सेवंथ जूनियर नेशनल रग्बी चैंपियनशिप का आयोजन होगा. जो 16 जून से 19 जून तक चलेगा और फिर 24 से 26 जून के बीच व्हीलचेयर रग्बी चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा. पत्रकारों से बातचीत के दौरान रग्बी इंडिया के नेशनल प्रेसिडेंट और अभिनेता राहुल बोस वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए.

रग्बी के लिए ये साल बेहद महत्वपूर्ण: रग्बी इंडिया के नेशनल प्रेसिडेंट और अभिनेता राहुल बोस ने बताया कि भारतीय रग्बी के लिए 2022-23 बेहद महत्वपूर्ण साल होगा. उन्होंने बताया कि भारत इंटरनेशनल लेवल पर मेंस और विमेंस सेवेंस के साथ ही अंडर 18 गर्ल्स एंड बॉयज जैसे टूर्नामेंट खेलने हैं. इसके लिए सभी टीमों का चयन पटना में 9 से 19 जून के बीच होने वाले नेशनल चैंपियनशिप के आधार पर ही होगा. यह प्लेटफार्म भारतीय टीम का हिस्सा बनने के लिए सभी खिलाड़ियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.

सुबह और शाम में मैच आयोजित: खेल डीजी रविंद्रन संकरन ने कहा कि टूर्नामेंट में मेंस, विमेंस और अंडर 18 बालक और बालिकाओं के मैच पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स के मेन ग्राउंड में सुबह साढ़े पांच बजे से साढ़े आठ बजे के बीच और शाम पांच बजे से आठ बजे के बीच आयोजित किए जाएंगे. वहीं, फिजिकली डिसेबल्ड खिलाड़ियों के लिए व्हीलचेयर रग्बी चैंपियनशिप पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स के इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि शाम के मैच फ्लडलाइट में आयोजित किए जाएंगे. खेल डीजी ने कहा कि बिहार के लिए यह एक बहुत बड़ा आयोजन है. वह चाहते हैं कि रग्बी में बिहार अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाए और 2028 में होने वाले ओलंपिक में पुरुष और महिला भारतीय रग्बी टीम में बिहार के दो से तीन खिलाड़ी मौजूद रहे.

साउथ अफ्रीका से बुलाए गये हैं दो एक्सपर्ट कोच: खेल डीजी ने कहा कि रग्बी का बेहतर प्रशिक्षण यहां के खिलाड़ी प्राप्त कर सके. इसके उद्देश्य से बिहार की टीम को ट्रेंड करने के लिए उन्होंने साउथ अफ्रीका से दो एक्सपर्ट कोच एक महीने के लिए हायर किए हैं और रग्बी के साथ-साथ बिहार में आने वाले दिनों में अन्य खेलों को लेकर भी माहौल बेहतर बनेगा. उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट में 150 से अधिक टीमें हिस्सा ले रही हैं और इनकी मेजबानी कर बिहार गौरव महसूस कर रहा है. बिहार सरकार का प्रयास है कि देश के कोने-कोने से आए खिलाड़ियों को यहां खेलने का सुखद अनुभव प्राप्त हो और यहां से अच्छे यादों के साथ सभी अपने प्रदेश लौटें.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.