पटनाः शिवसेना की बुर्के पर बैन की मांग को लेकर देश में सियासत तेज हो गई है. भले ही बीजेपी ने इस से किनारा कर लिया हो, लेकिन बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने बुर्के पर बैन की मांग को जायज ठहराया है. ईटीवी भारत ने इस मामले पर मुस्लिम महिलाओं और युवतियों से बात की और उनकी राय जानी.
'जोर जबर्दस्ती से नहीं पहनते बुर्का'
पटना यूनिवर्सिटी में बुर्का पहनकर क्लास करने आई मुस्लिम महिलाओं ने साफ तौर पर कहा कि बुर्का उनकी कौम और इज्जत से जुड़ा है. किसी की जोर जबरदस्ती से हम बुर्का नहीं पहनते. वहीं, बिहार के बीजेपी नेता गिरिराज सिंह की मांग पर बोलते हुए मुस्लिम महिलाओं ने कहा कि किसी को कोई हक नहीं जो हमारे बुर्क़ा को बैन करे.
लड़कियों ने किया बुर्का बैन का विरोध
वहीं, कई मुस्लिम महिलाओं ने बुर्क़ा बैन की मांग को जायज भी ठहराया. एक महिला ने कहा कि बुर्क़ा पहनने से सुरक्षा में चूक होती है. बुर्का पहने लेकिन मुंह छुपाना ठीक नहीं है. हालांकि ज्यादातर मुस्लिम महिलाओं ने बुर्का बैन का अपने तरीके से पुरजोर विरोध किया.
घूंघट पर भी लगे बैन- ओवैशी
वहीं, इस मसले पर तो एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का साफ तौर पर कहना है कि घूंघट पर भी बैन लगना चाहिए. देश के साथ-साथ बिहार में भी मुस्लिम महिलाओं से लेकर लड़कियां तक बुर्के पहनती है. खासकर कॉलेज में पढ़ने वाली लड़कियां बुर्के का ज्यादा इस्तेमाल करती हैं. जब पूरे देश में बुर्के की सियासत हो रही हो तो बिहार की मुस्लिम लड़कियों ने भी इस पर खुलकर अपनी राय रखी.