पटना: इन दिनों पूरा शहर बारिश से परेशान है. सड़कों पर जलजमाव के कारण डेंगू के साथ-साथ कई अन्य बीमारी फैलने डर लोगों को सताने लगा है. ऐसे में पटना नगर निगम दावा कर रही है कि डेंगू के मच्छर और लारवा को मारने के लिए विभाग की तरफ से लगातार फॉगिंग की जा रही है.
डेंगू का आतंक
दरअसल, पिछले साल बरसात के बाद राजधानी में जिस तरह से डेंगू का आतंक पूरे शहर में फैला था. उसके बाद वही डर अब लोगों के मन में दोबारा बैठ गया है. इस साल भी बारिश की तबाही को देखते हुए लोग सहम गए हैं कि इस बार भी कहीं कोई डेंगू का शिकार न हो जाए.
नगर निगम का दावा
लेकिन, पटना नगर निगम इस बार दावा किया है कि वो जलजमाव से होने वाली बीमारियां जैसे मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया इत्यादी से निबटने के लिए पूरी तरीके से तैयार है. नगर निगम के अनुसार हर वार्ड में फॉगिंग मशीन के माध्यम से हर जगह फॉगिंग कराई जा रही है. ताकि बीमारियां उत्पन्न न हो.
स्थानीय लोगों ने बताया बेबुनियाद
वहीं, स्थानीय नगर निगम के दावे को बेबुनियाद बता रहे हैं. लोगों का कहना है कि निगम की तरफ से अभी तक किसी भी तरह की दवाईयों का छिड़काव नहीं किया गया है. सड़कों पर बने गड्ढों में अभी भी पानी जमा हुआ है.
बता दें कि बरसात से पहले नगर निगम ने जल जमाव को लेकर काफी दावे किए थे, लेकिन बरसात शुरू होते ही पटना के हर इलाके में जल जमाव की स्थिति बनी हुई है. अब जलजमाव से होने वाली बीमारियों से बचाव का भी निगम दावा कर रहा है. ऐसे में ये दावा कितना सही साबित होता है ये समय आने पर पता चल सकेगा.