ETV Bharat / city

अब खुलकर शॉट लगाने लगे हैं सहनी, बोले- हिम्मत है तो पार्टी तोड़कर दिखाएं... आग लगा देंगे

विधायक राजू सिंह के बयान पर वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा है कि अपनी बात रखने के लिए सभी स्वतंत्र हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि कुछ लोग पार्टी तोड़ना चाहते हैं, हालांकि उन्होंने नाम नहीं बताया. पढ़ें पूरी खबर...

mukesh
mukesh
author img

By

Published : Jul 28, 2021, 3:52 PM IST

Updated : Jul 28, 2021, 4:16 PM IST

पटना: बिहार सरकार में मंत्री और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ( Mukesh Sahani ) जब से वाराणसी से लौटे हैं, तब से उनके तेवर तल्ख हैं. खासकर यूपी की योगी सरकार के खिलाफ उन्होंने मोर्चा खोल रखा हैं. यही कारण था कि उन्होंने सोमवार को बिहार एनडीए की बैठक में भी शामिल नहीं हुए थे.

मंगलवार को वीआईपी के विधायक ने ही उनके खिलाफ बयान देकर सहनी को बैकफुट पर ला दिया. ऐसे में बुधवार को एक बार फिर सहनी सामने आए और विरोधियों पर जमकर बरसे. विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए सहनी ने कहा कि कुछ लोग मेरी पार्टी में सेंधमारी की कोशिश में जुटे हुए हैं, लेकिन वे सफल नहीं हो पाएंगे. उन्होंने कहा कि कुछ लोग पर्दे के पीछे से खेल खेल रहे हैं, हम पर्दे में ही आग लगा देंगे.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: मुकेश सहनी पर BJP की दो टूक- 'जरूरी नहीं है कि हर बात सुनी जाए'

'कुछ मुद्दों को लेकर एनडीए में गतिरोध है लेकिन सब कुछ ठीक-ठाक हो जाएगा. मेरे विधायक पूरी तरह एकजुट हैं. कुछ लोग पार्टी को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वह अपने मंसूबे में कामयाब होने वाले नहीं हैं. अगर किसी में हिम्मत है तो वह मेरी पार्टी को तोड़कर दिखाएं.'- मुकेश सहनी, वीआईपी प्रमुख

बता दें कि सोमवार को एनडीए ( Bihar NDA ) विधायकों की बैठक बुलाई गई थी, लेकिन मुकेश सहनी उस बैठक में शामिल नहीं हुए. बैठक में नहीं जाने के फैसले पर पार्टी के विधायक राजू कुमार सिंह ने बैठक में नहीं जाने के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा था कि पार्टी प्रमुख सहनी का यह व्यक्तिगत निर्णय था. राजू कुमार सिंह के बयान को लेकर जब मुकेश सहनी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया. हालांकि, उन्होंने इतना जरूर कहा कि पार्टी में सब ठीक है.

पटना में पत्रकारों से बात करते हुए राजू सिंह ने कहा था कि सरकार में भी रहेंगे और बोलेंगे भी, दोनों नहीं हो सकता. जहां तक सोमवार को एनडीए की बैठक में नहीं जाने का फैसला वीआईपी सुप्रीमो का था, किसी अन्य विधायक से राय नहीं ली गई थी. राजू सिंह ने आगे कहा कि अगर मुकेश सहनी एनडीए में उपेक्षित महसूस कर रहे हैं, तो मैं भी वीआईपी में उपेक्षित महसूस कर रहा हूं.

ये भी पढ़ें- मांझी से मुलाकात के बाद बोले सहनी- छोटे आदमी के साथ ही सर्वाइव कर सकेंगे, बड़े के पीछे कहां मारे फिरेंगे

राजू सिंह ने कहा कि जो बातें हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी कह रहे हैं, उसे उचित प्लेटफॉर्म पर रखना जरूरी है. तभी इसका निदान होगा. उन्होंने कहा कि मैं ऐसा कहकर अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष की बातों को नहीं काट रहा हूं, अपने विचार रख रहा हूं. क्योंकि किसी भी समस्या का समाधान तभी होता है जब उसे उचित जगह कहा जाये.

बता दें कि सोमवार को बिहार एनडीए के विधायकों की बैठक बुलाई गई थी, जिसका वीआईपी अध्यक्ष ने बहिष्कार कर दिया था. इस बाबत मुकेश सहनी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था कि बैठक में बात नहीं सुनी जाती है. ऐसे में इस बैठक में जाने का क्या मतलब है. इसके बाद मुकेश सहनी पत्रकारों से बात करते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोला था. फिर सोमवार की शाम HAM प्रमुख जीतन राम मांझी से मुलाकात भी की थी.

ये भी पढ़ें- धमकी देकर पलटे VIP प्रमुख मुकेश सहनी, बोले- अपने पैर पर कुल्हाड़ी कौन मारता है

गौरतलब है कि मुकेश सहनी यूपी के बड़े शहरों में फूलन देवी की मूर्तियां स्‍थापित करना चाहते हैं. इसके लिए वे वाराणसी पहुंचे थे परंतु उन्‍हें एयरपोर्ट से ही वापस लौटा दिया गया था. दिल्‍ली की फ्लाइट उपलब्‍ध नहीं होने पर उन्‍हें कोलकाता की फ्लाइट पकड़ा दी गई थी. इससे वे काफी नाराज हो गये थे. इस घटनाक्रम के बाद सहनी ने बिहार NDA में अपनी पार्टी को तवज्‍जो नहीं मिलने का आरोप लगाया था.

पटना: बिहार सरकार में मंत्री और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ( Mukesh Sahani ) जब से वाराणसी से लौटे हैं, तब से उनके तेवर तल्ख हैं. खासकर यूपी की योगी सरकार के खिलाफ उन्होंने मोर्चा खोल रखा हैं. यही कारण था कि उन्होंने सोमवार को बिहार एनडीए की बैठक में भी शामिल नहीं हुए थे.

मंगलवार को वीआईपी के विधायक ने ही उनके खिलाफ बयान देकर सहनी को बैकफुट पर ला दिया. ऐसे में बुधवार को एक बार फिर सहनी सामने आए और विरोधियों पर जमकर बरसे. विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए सहनी ने कहा कि कुछ लोग मेरी पार्टी में सेंधमारी की कोशिश में जुटे हुए हैं, लेकिन वे सफल नहीं हो पाएंगे. उन्होंने कहा कि कुछ लोग पर्दे के पीछे से खेल खेल रहे हैं, हम पर्दे में ही आग लगा देंगे.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: मुकेश सहनी पर BJP की दो टूक- 'जरूरी नहीं है कि हर बात सुनी जाए'

'कुछ मुद्दों को लेकर एनडीए में गतिरोध है लेकिन सब कुछ ठीक-ठाक हो जाएगा. मेरे विधायक पूरी तरह एकजुट हैं. कुछ लोग पार्टी को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वह अपने मंसूबे में कामयाब होने वाले नहीं हैं. अगर किसी में हिम्मत है तो वह मेरी पार्टी को तोड़कर दिखाएं.'- मुकेश सहनी, वीआईपी प्रमुख

बता दें कि सोमवार को एनडीए ( Bihar NDA ) विधायकों की बैठक बुलाई गई थी, लेकिन मुकेश सहनी उस बैठक में शामिल नहीं हुए. बैठक में नहीं जाने के फैसले पर पार्टी के विधायक राजू कुमार सिंह ने बैठक में नहीं जाने के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा था कि पार्टी प्रमुख सहनी का यह व्यक्तिगत निर्णय था. राजू कुमार सिंह के बयान को लेकर जब मुकेश सहनी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया. हालांकि, उन्होंने इतना जरूर कहा कि पार्टी में सब ठीक है.

पटना में पत्रकारों से बात करते हुए राजू सिंह ने कहा था कि सरकार में भी रहेंगे और बोलेंगे भी, दोनों नहीं हो सकता. जहां तक सोमवार को एनडीए की बैठक में नहीं जाने का फैसला वीआईपी सुप्रीमो का था, किसी अन्य विधायक से राय नहीं ली गई थी. राजू सिंह ने आगे कहा कि अगर मुकेश सहनी एनडीए में उपेक्षित महसूस कर रहे हैं, तो मैं भी वीआईपी में उपेक्षित महसूस कर रहा हूं.

ये भी पढ़ें- मांझी से मुलाकात के बाद बोले सहनी- छोटे आदमी के साथ ही सर्वाइव कर सकेंगे, बड़े के पीछे कहां मारे फिरेंगे

राजू सिंह ने कहा कि जो बातें हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी कह रहे हैं, उसे उचित प्लेटफॉर्म पर रखना जरूरी है. तभी इसका निदान होगा. उन्होंने कहा कि मैं ऐसा कहकर अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष की बातों को नहीं काट रहा हूं, अपने विचार रख रहा हूं. क्योंकि किसी भी समस्या का समाधान तभी होता है जब उसे उचित जगह कहा जाये.

बता दें कि सोमवार को बिहार एनडीए के विधायकों की बैठक बुलाई गई थी, जिसका वीआईपी अध्यक्ष ने बहिष्कार कर दिया था. इस बाबत मुकेश सहनी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था कि बैठक में बात नहीं सुनी जाती है. ऐसे में इस बैठक में जाने का क्या मतलब है. इसके बाद मुकेश सहनी पत्रकारों से बात करते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोला था. फिर सोमवार की शाम HAM प्रमुख जीतन राम मांझी से मुलाकात भी की थी.

ये भी पढ़ें- धमकी देकर पलटे VIP प्रमुख मुकेश सहनी, बोले- अपने पैर पर कुल्हाड़ी कौन मारता है

गौरतलब है कि मुकेश सहनी यूपी के बड़े शहरों में फूलन देवी की मूर्तियां स्‍थापित करना चाहते हैं. इसके लिए वे वाराणसी पहुंचे थे परंतु उन्‍हें एयरपोर्ट से ही वापस लौटा दिया गया था. दिल्‍ली की फ्लाइट उपलब्‍ध नहीं होने पर उन्‍हें कोलकाता की फ्लाइट पकड़ा दी गई थी. इससे वे काफी नाराज हो गये थे. इस घटनाक्रम के बाद सहनी ने बिहार NDA में अपनी पार्टी को तवज्‍जो नहीं मिलने का आरोप लगाया था.

Last Updated : Jul 28, 2021, 4:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.