पटना: स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन से सारा संगीत जगत शोकाकुल है. संगीत जगत की कोहिनूर हीरा यानि लता मंगेशकर का मुंबई में रविवार को निधन (Legendary Singer Lata Mangeshkar Passes Away) हो गया. लता मंगेशकर के निधन पर सांसद रामकृपाल यादव ने अपना शोक प्रकट किया है. भाजपा कार्यकताओं के साथ सांसद रामकृपाल यादव ने 2 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से लता मंगेशकर की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.
ये भी पढ़ें- Lata Mangeshkar Demise: लोक गायिका शारदा सिन्हा बोलीं- 'अपूरणीय क्षति को नहीं किया जा सकता पूरा'
भावुक होते हुए सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि लता मंगेशकर जैसा गायक अब शायद ही पैदा हो पाएगा. स्वर कोकिला लता मंगेशकर की निधन को पाटलिपुत्रा संसद ने देश के लिये बहुत बड़ा नुकसान बताया और कहा कि इनके जैसा कोई दूसरा हमारे देश में नहीं गायक है. बता दें कि गायिका लता मंगेशकर का रविवार को निधन हो गया.
वो 92 साल की थीं. मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. भारत रत्न लता मंगेशकर की याद में दो दिवसीय राष्ट्रीय शोक मनाया जाएगा. सम्मान के रूप में दो दिनों तक राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर अस्पताल से अंतिम दर्शन के लिए उनके निवास स्थान लाया गया, जहां उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी हस्तियां मौजूद हैं. शाम 6.30 बजे शिवाजी पार्क में भारत रत्न लता मंगेशकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- 'मिनी लॉकडाउन' में राहत: अब खुल सकेंगे स्कूल.. मॉल, धार्मिक स्थल, पार्क और जिम को 50% क्षमता के साथ अनुमति
ये भी पढ़ें- यूपी चुनाव पर बोले गिरिराज सिंह, 'सूरज के पूरब में उगने जैसी तय है यूपी में योगी की जीत'
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP