ETV Bharat / city

चिराग पासवान ने कहा, झारखंड में हो सकता है मध्यावधि चुनाव - सांसद चिराग पासवान रांची

चतरा में पासवान महासम्मेलन में शामिल होकर लौटे सांसद चिराग पासवान ने रांची में कहा कि झारखंड के राजनीतिक हालात पर उनकी पार्टी नजर बनाए हुए है. झारखंड में मध्यावधि चुनाव हो सकते हैं और उनकी पार्टी झारखंड के लोगों को नया विकल्प देगी.

MP Chirag Paswan
MP Chirag Paswan
author img

By

Published : Aug 29, 2022, 10:59 PM IST

रांची/पटना : चतरा में अपने निर्धारित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दिल्ली लौटने के दौरान लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) नेता चिराग पासवान (MP Chirag Paswan ) ने रांची एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात की. इस दौरान एलजेपी सांसद और वरिष्ठ नेता चिराग पासवान ने कहा कि झारखंड में राजनीतिक हालात पर हमारी पार्टी की नजर है.

ये भी पढ़ें - बोले चिराग, मैं मौसम वैज्ञानिक का बेटा हूं, ये सरकार ज्यादा दिन नहीं चलने वाली



चिराग पासवान ने कहा कि जिस तरह से राज्य में राजनीतिक स्थिति बनी हुई है. ऐसे में यही लग रहा है कि झारखंड में कभी भी चुनाव हो सकते हैं. इन सभी को देखते हुए हमारी पार्टी पूरी तरह से तैयार है और हम अकेले ही अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.



चिराग पासवान ने कहा कि अभी हमारी स्थिति किसी की भी मदद करने की नहीं है. लेकिन हमने अपने कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के साथ बैठक की है और उन्हें यह दिशा निर्देश दिए हैं कि पार्टी को मजबूत बनाने के लिए सभी अपने अपने क्षेत्र में लोगों को पार्टी से जोड़ें.


नया विकल्प देगी लोजपाः एलजेपी सांसद ने कहा कि बिहार से ही झारखंड अलग हुआ है, जिस उद्देश्य से झारखंड अलग हुआ था वह उद्देश्य अब तक नहीं पूरा हो पाया है. यहां की जनता नए विकल्प की तलाश में है इसीलिए लोजपा झारखंड में नए विकल्प के रूप में लोगों के सामने आएगी.



पासवान महासम्मेलन में चिरागः इससे पहले चतरा में लोक जनशक्ति पार्टी के नेता सह जमुई सांसद चिराग पासवान ने एक दिवसीय दौरा किया. इस कड़ी में पासवान रविवार को पहली बार चतरा पहुंचे. इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. चतरा में पासवान महासम्मेलन में भी चिराग ने शिरकत की. इस मौके पर पूर्व विधायक जनार्दन पासवान तथा नगर परिषद अध्यक्ष गुंजा देवी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

लोगों से एकजुट होने की अपीलः राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने समाज के लोगों से एकजुट होने का आह्वान करते हुए देश के नवनिर्माण में सशक्त भूमिका निभाने का आह्वान किया. इसके साथ ही उन्होंने अपने समाज के लोगों से अपील करते हुए यह भी कहा कि अधिक से अधिक लोग अब आगे आकर अपनी राजनीतिक भागीदारी निभाएं और देश सेवा के प्रति समर्पण भावना से काम करें. चिराग ने अंत में कहा कि दुर्भावना से ग्रसित होकर जो चिराग पासवान को बुझाने की कोशिश करेगा उसकी राजनीतिक जमीन खिसक जाएगी.

रांची/पटना : चतरा में अपने निर्धारित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दिल्ली लौटने के दौरान लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) नेता चिराग पासवान (MP Chirag Paswan ) ने रांची एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात की. इस दौरान एलजेपी सांसद और वरिष्ठ नेता चिराग पासवान ने कहा कि झारखंड में राजनीतिक हालात पर हमारी पार्टी की नजर है.

ये भी पढ़ें - बोले चिराग, मैं मौसम वैज्ञानिक का बेटा हूं, ये सरकार ज्यादा दिन नहीं चलने वाली



चिराग पासवान ने कहा कि जिस तरह से राज्य में राजनीतिक स्थिति बनी हुई है. ऐसे में यही लग रहा है कि झारखंड में कभी भी चुनाव हो सकते हैं. इन सभी को देखते हुए हमारी पार्टी पूरी तरह से तैयार है और हम अकेले ही अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.



चिराग पासवान ने कहा कि अभी हमारी स्थिति किसी की भी मदद करने की नहीं है. लेकिन हमने अपने कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के साथ बैठक की है और उन्हें यह दिशा निर्देश दिए हैं कि पार्टी को मजबूत बनाने के लिए सभी अपने अपने क्षेत्र में लोगों को पार्टी से जोड़ें.


नया विकल्प देगी लोजपाः एलजेपी सांसद ने कहा कि बिहार से ही झारखंड अलग हुआ है, जिस उद्देश्य से झारखंड अलग हुआ था वह उद्देश्य अब तक नहीं पूरा हो पाया है. यहां की जनता नए विकल्प की तलाश में है इसीलिए लोजपा झारखंड में नए विकल्प के रूप में लोगों के सामने आएगी.



पासवान महासम्मेलन में चिरागः इससे पहले चतरा में लोक जनशक्ति पार्टी के नेता सह जमुई सांसद चिराग पासवान ने एक दिवसीय दौरा किया. इस कड़ी में पासवान रविवार को पहली बार चतरा पहुंचे. इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. चतरा में पासवान महासम्मेलन में भी चिराग ने शिरकत की. इस मौके पर पूर्व विधायक जनार्दन पासवान तथा नगर परिषद अध्यक्ष गुंजा देवी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

लोगों से एकजुट होने की अपीलः राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने समाज के लोगों से एकजुट होने का आह्वान करते हुए देश के नवनिर्माण में सशक्त भूमिका निभाने का आह्वान किया. इसके साथ ही उन्होंने अपने समाज के लोगों से अपील करते हुए यह भी कहा कि अधिक से अधिक लोग अब आगे आकर अपनी राजनीतिक भागीदारी निभाएं और देश सेवा के प्रति समर्पण भावना से काम करें. चिराग ने अंत में कहा कि दुर्भावना से ग्रसित होकर जो चिराग पासवान को बुझाने की कोशिश करेगा उसकी राजनीतिक जमीन खिसक जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.