मुजफ्फरपुर: औराई सीडीपीओ कार्यालय में आंगनबाड़ी सेविका को मोबाइल प्रशिक्षण दिया गाया. बता दें कि पूर्व में आंगनबाड़ी सेविका को मोबाइल दिया गया था. लेकिन ओटीपी की समस्या को लेकर मोबाइल चलाने में उन्हें समस्या हो रही थी.
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में आंगनबाड़ी सेविकाओं को बताया गया कि मोबाइल किस तरह से ऑपरेट करना है. ओटीपी की समस्या कैसे दूर होगी, किस तरह से डाटा तैयार कर भेजना है. इस दौरान सेविकाओं ने काफी रुचि रखते हुए मोबाइल से संबंधित समस्या को समझे और सीखने का कोशिश की.
ये भी पढ़ें: तेजप्रताप के ट्वीट पर बोले JDU नेता- 'पता नहीं जी कौन सा नशा करता है'
बता दें कि मोबाइल ऐप के माध्यम से आंगनबाड़ी में चलने वाले परिवार प्रबंधन, दैनिक पोषाहार, गृह भ्रमण, बाल विकास निगरानी, टीएचआर वितरण, एमपीआर, ड्यूलिस्ट, सामुदायिक गतिविधि, किशोरी, केंद्र प्रबंधन का कार्य किया जाएगा. इसके साथ ही इस माध्यम से निरीक्षण का कार्य सुगम होगा एवं शिकायतों की संख्या में काफी गिरावट आएगी.