ETV Bharat / city

स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में परचम लहराने की तैयारी मे जुटा मसौढ़ी नगर परिषद, जागरुकता के लिए पूरे शहर में वॉल पेंटिंग - bihar news

मसौढ़ी नगर परिषद स्वच्छता सर्वेक्षण में भाग लेने की तैयारी में जुटा है. (MMC Preparing to Participate in Cleanliness Survey) इसके लिए कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है. लोगों में सफाई के प्रति जागरुकता लाने के लिए जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

स्वछता सर्वेक्षण 2022
स्वछता सर्वेक्षण 2022
author img

By

Published : Jan 25, 2022, 6:06 PM IST

पटना: स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 (Cleanliness Survey 2022) में बेहतर करने के लिए मसौढ़ी नगर परिषद पूरी तरीके से तैयार है. इसके लिए कर्मियों के लिए एक कार्यशाला का भी आयोजन किया गया है. साथ ही जगह-जगह पर वाल पेंटिंग एवं पोस्टर बनाकर लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया जा रहा है. दरअसल, भारत सरकार की ओर से संचालित स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 को लेकर नगर परिषद मसौढ़ी में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. सर्वेक्षण में बेहतर करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- गोपालगंज में ज्वैलरी शॉप में लूट, हथियारबंद लुटेरों ने लूटे 60 लाख के आभूषण, फायरिंग कर फैलाई दहशत

इस वर्ष भी मसौढ़ी सर्वेक्षण में हिस्सा ले रहा है और बेहतर करने के प्रयास में जुटा हुआ है. नगर परिषद ने सफाई कर्मियों के लिए कार्यशाला का भी आयोजन किया है. इस कार्यशाला में कर्मियों को जानकारी दी गई है. साफ-सफाई की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई है. इसके साथ ही पूरे शहर में वॉल पेंटिंग के जरिए जगह-जगह लोगों को जागरूक किया जा रहा है. मसौढ़ी में जगह-जगह वॉल पेंटिंग कराया जा रहा है.

मसौढ़ी नगर परिषद स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में नंबर-1 बनने की तैयारी में जुटा

गौरतलब है कि स्वच्छता मूल्यांकन में शहर में कचरा उठाओ, संग्रहण परिवहन, प्रोसेसिंग निस्तारण और निरंतर चल रहे सफाई से संबंधित कार्यों का मूल्यांकन किया जाना है. खुले में शौच मुक्त, ओडीएफ प्लस, वाटर प्लस और जीएफसी मीटिंग के लिए अलग-अलग अंक निर्धारित है. सिटीजन वॉइस के तहत सिटीजन फीडबैक में आम नागरिक स्वच्छता एप डाउनलोड कर शिकायत के साथ-साथ सफाई के लिए बेहतर सुझाव भी दे सकते हैं.

बहरहाल, स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में अधिक अंक प्राप्त करने में सिटीजन फीडबैक का भी अहम भूमिका रहती है. स्वच्छ मसौढ़ी और सुंदर मसौढ़ी प्रदूषण मुक्त होने का सपना साकार करने को लेकर मसौढ़ी नगर परिषद अपने कार्यों में लगा हुआ है. शहर में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. पिछले साल पूर्वोत्तर राज्यों में मसौढ़ी का 47वां रैंक आया था. नगर परिषद मसौढ़ी स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में भाग ले रहा है इसमें स्वच्छता के मानक के अनुकूल रैंकिंग का निर्धारण किया जाता है. प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- नालंदा में बोरसी का धुआं बना जानलेवा, दम घुटने से मासूम की मौत, 5 लोग बेहोश

ये भी पढ़ें- छपरा के सरकारी स्कूल में लड़कों को बांटे गए सैनिटेरी पैड्स, ऐसे खुला घोटाले का राज


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 (Cleanliness Survey 2022) में बेहतर करने के लिए मसौढ़ी नगर परिषद पूरी तरीके से तैयार है. इसके लिए कर्मियों के लिए एक कार्यशाला का भी आयोजन किया गया है. साथ ही जगह-जगह पर वाल पेंटिंग एवं पोस्टर बनाकर लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया जा रहा है. दरअसल, भारत सरकार की ओर से संचालित स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 को लेकर नगर परिषद मसौढ़ी में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. सर्वेक्षण में बेहतर करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- गोपालगंज में ज्वैलरी शॉप में लूट, हथियारबंद लुटेरों ने लूटे 60 लाख के आभूषण, फायरिंग कर फैलाई दहशत

इस वर्ष भी मसौढ़ी सर्वेक्षण में हिस्सा ले रहा है और बेहतर करने के प्रयास में जुटा हुआ है. नगर परिषद ने सफाई कर्मियों के लिए कार्यशाला का भी आयोजन किया है. इस कार्यशाला में कर्मियों को जानकारी दी गई है. साफ-सफाई की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई है. इसके साथ ही पूरे शहर में वॉल पेंटिंग के जरिए जगह-जगह लोगों को जागरूक किया जा रहा है. मसौढ़ी में जगह-जगह वॉल पेंटिंग कराया जा रहा है.

मसौढ़ी नगर परिषद स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में नंबर-1 बनने की तैयारी में जुटा

गौरतलब है कि स्वच्छता मूल्यांकन में शहर में कचरा उठाओ, संग्रहण परिवहन, प्रोसेसिंग निस्तारण और निरंतर चल रहे सफाई से संबंधित कार्यों का मूल्यांकन किया जाना है. खुले में शौच मुक्त, ओडीएफ प्लस, वाटर प्लस और जीएफसी मीटिंग के लिए अलग-अलग अंक निर्धारित है. सिटीजन वॉइस के तहत सिटीजन फीडबैक में आम नागरिक स्वच्छता एप डाउनलोड कर शिकायत के साथ-साथ सफाई के लिए बेहतर सुझाव भी दे सकते हैं.

बहरहाल, स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में अधिक अंक प्राप्त करने में सिटीजन फीडबैक का भी अहम भूमिका रहती है. स्वच्छ मसौढ़ी और सुंदर मसौढ़ी प्रदूषण मुक्त होने का सपना साकार करने को लेकर मसौढ़ी नगर परिषद अपने कार्यों में लगा हुआ है. शहर में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. पिछले साल पूर्वोत्तर राज्यों में मसौढ़ी का 47वां रैंक आया था. नगर परिषद मसौढ़ी स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में भाग ले रहा है इसमें स्वच्छता के मानक के अनुकूल रैंकिंग का निर्धारण किया जाता है. प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- नालंदा में बोरसी का धुआं बना जानलेवा, दम घुटने से मासूम की मौत, 5 लोग बेहोश

ये भी पढ़ें- छपरा के सरकारी स्कूल में लड़कों को बांटे गए सैनिटेरी पैड्स, ऐसे खुला घोटाले का राज


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.