पटना(खाजेकलां): बीते दिनों राजधानी से लापता हुए छात्रों को पुलिस ने सकुशल दरभंगा से बरामद किया है. तकरीबन 36 घंटे की कार्रवाई और छापेमारी के बाद लापता युवक मिले. छात्र की बरामदगी से परिजन खुश हैं. पुलिस भी इसे बड़ी कामयाबी मान रही है.
दरअसल, खाजेकलां थाना क्षेत्र के काजमी वेगम कॉलोनी से बीते दिनों दो युवक लापता हुए थे. बताया जाता है कि छात्र नमाज पढ़कर मां की दवा लाने के लिए अपने दोस्त के साथ 500 रुपये लेकर बौली मोड़ जाने के लिए घर से निकला. लेकिन लौटकर घर नहीं आए. काफी खोजबीन के बाद भी कोई पता नहीं चल पाया. ऐसे में प्रसाशन की मदद ली गई.
दरभंगा से हुई बरामदगी
प्रसाशन के अथक प्रयास के बाद दरभंगा पुलिस ने पटना पुलिस को छात्रों की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पटना पुलिस दोनों छात्रों को लाने दरभंगा पहुंची है. उनके आने के बाद ही पता चल पायेगा कि वे दोनों छात्र दरभंगा कैसे पहुंचे थे. बता दें कि बच्चों के गायब होने के बाद परिजनों ने अशोक राजपथ पर पुलिस-प्रसाशन के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया था.