ETV Bharat / city

कुशवाहा-सहनी काफी दिन बाद मिले, दूर हुए शिकवे-गिले!

author img

By

Published : Jun 23, 2021, 5:38 PM IST

जीतन राम मांझी और मुकेश सहनी को लेकर महागठबंधन में जाने के कयास के बीच सहनी ने आज जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) से भेंट की है. दोनों की इस मुलाकात से अब ये माना जा रहा है कि सहनी के तेवर में अब नरमी आ सकती है.

Upendra Kushwaha
Upendra Kushwaha

पटना: बिहार की सियासत में इन दिनों लगातार गहमागहमी बनी हुई है. इस बीच बिहार सरकार के मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के अध्यक्ष मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) ने जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की है. दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक बातचीत हुई. हालांकि क्या बातें हुईं, इसको लेकर दोनों नेताओं ने कुछ नहीं बताया. लेकिन जिस तरह से पिछले महीने सहनी और जीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi) को लेकर महागठबंधन में जाने की अटकलें लग रही थी, वैसे में ये मुलाकात बेहद अहम मानी जा रही है.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस की भविष्यवाणी: गिरेगी नीतीश सरकार, NDA से अलग होंगे मांझी

कुशवाहा से मिले सहनी
मंत्री मुकेश सहनी ने पटना स्थित 24 एम, स्ट्रैंड रोड उपेंद्र कुशवाहा के आवास पर जाकर उनसे भेंट की. पुराने साथी रहे दोनों नेता आपसा में गर्मजोशी के साथ मिले. खुद कुशवाहा ने इस बाबत ट्वीट कर मुलाकात की तस्वीर शेयर की है. उन्होंने लिखा- बिहार सरकार में मत्स्य एवं पशुपालन विभाग के मंत्री एवं सहयोगी वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी जी के साथ.

  • 24 एम, स्ट्रैंड रोड (पटना) : बिहार सरकार में मत्स्य एवं पशुपालन विभाग के मंत्री एवं सहयोगी @VIPPartyIndia के राष्ट्रीय अध्यक्ष @sonofmallah श्री मुकेश सहनी जी के साथ । pic.twitter.com/DNU7KLFvDw

    — Upendra Kushwaha (@UpendraKushJDU) June 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कभी महागठबंधन में साथ थे दोनों
2019 के लोकसभा चुनाव में मुकेश सहनी और उपेंद्र कुशवाहा महागठबंधन के हिस्सा थे. उस समय उपेंद्र कुशहावा की पार्टी आरएलएसपी ने 5 और वीआईपी ने 3 सीटों पर चुनाव लड़ा था. कुशवाहा काराकाट और उजियारपुर से उम्मीदवार थे, जबकि सहनी खगड़िया से प्रत्याशी थे, हालांकि दोनों चुनाव हार गए थे.

2020 में रास्ते अलग-अलग
वहीं, विधानसभा चुनाव के दौरान दोनों ही महागठबंधन से अलग हो गए. कुशवाहा ने जहां एआईएमआईएम और बीएसपी के साथ गठबंधन किया, वहीं सहनी ने एनडीए के साथ चुनाव लड़ा. आरएलएसपी को एक भी सीट पर जीत नहीं मिली, जबकि वीआईपी के हिस्से 4 सीटें आईं. हालांकि सहनी खुद सिमरी बख्तियारपुर से चुनाव हार गए.

ये भी पढ़ें- अ'विश्वसनीय' नीतीश! RJD का दावा, जनता का विश्वास खो चुके CM पर अब सहयोगियों को भी भरोसा नहीं

सहनी बने सरकार में मंत्री
चुनाव के बाद एक बार फिर नीतीश कुमार की अगुवाई में एनडीए की सरकार बनी. मुकेश सहनी को पशुपालन और मत्स्य पालन विभाग का मंत्री बनाया गया. वहीं बाद में वे बीजेपी कोटे से विधान परिषद के सदस्य भी चुन लिए गए.

नीतीश के करीब आए कुशवाहा
चुनाव नतीजे के बाद उपेंद्र कुशवाहा एक तरीके से सियासी गुमनामी में चले गए थे, लेकिन नीतीश कुमार ने 'लव-कुश' समीकरण को मजबूत करने के बड़ा दांव चला और उन्हें अपने साथ ले आए. कुशवाहा फिलहाल जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हैं और विधान परिषद के सदस्य भी हैं.

ये भी पढ़ें- CM नीतीश को लिखे 'VIP' खत पर सियासत, HAM ने कहा- दबाव की राजनीति कर रहे हैं मुकेश सहनी

मांझी से भी मिले थे सहनी
पिछले महीने 30 मई को हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी से भी उनके आवास पर मुकेश सहनी मिल थे. तब इन दोनों नेताओं की मुलाकात के साथ ही सियासी अटकलें तेज हो गईं थीं. क्योंकि दोनों की पार्टी एनडीए की सहयोगी है, लेकिन पिछले कुछ दिनों में इनके कई बयान बीजेपी और जेडीयू से विपरीत थे. चर्चा महागठबंधन में जाने तक की होने लगी थी.

पटना: बिहार की सियासत में इन दिनों लगातार गहमागहमी बनी हुई है. इस बीच बिहार सरकार के मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के अध्यक्ष मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) ने जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की है. दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक बातचीत हुई. हालांकि क्या बातें हुईं, इसको लेकर दोनों नेताओं ने कुछ नहीं बताया. लेकिन जिस तरह से पिछले महीने सहनी और जीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi) को लेकर महागठबंधन में जाने की अटकलें लग रही थी, वैसे में ये मुलाकात बेहद अहम मानी जा रही है.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस की भविष्यवाणी: गिरेगी नीतीश सरकार, NDA से अलग होंगे मांझी

कुशवाहा से मिले सहनी
मंत्री मुकेश सहनी ने पटना स्थित 24 एम, स्ट्रैंड रोड उपेंद्र कुशवाहा के आवास पर जाकर उनसे भेंट की. पुराने साथी रहे दोनों नेता आपसा में गर्मजोशी के साथ मिले. खुद कुशवाहा ने इस बाबत ट्वीट कर मुलाकात की तस्वीर शेयर की है. उन्होंने लिखा- बिहार सरकार में मत्स्य एवं पशुपालन विभाग के मंत्री एवं सहयोगी वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी जी के साथ.

  • 24 एम, स्ट्रैंड रोड (पटना) : बिहार सरकार में मत्स्य एवं पशुपालन विभाग के मंत्री एवं सहयोगी @VIPPartyIndia के राष्ट्रीय अध्यक्ष @sonofmallah श्री मुकेश सहनी जी के साथ । pic.twitter.com/DNU7KLFvDw

    — Upendra Kushwaha (@UpendraKushJDU) June 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कभी महागठबंधन में साथ थे दोनों
2019 के लोकसभा चुनाव में मुकेश सहनी और उपेंद्र कुशवाहा महागठबंधन के हिस्सा थे. उस समय उपेंद्र कुशहावा की पार्टी आरएलएसपी ने 5 और वीआईपी ने 3 सीटों पर चुनाव लड़ा था. कुशवाहा काराकाट और उजियारपुर से उम्मीदवार थे, जबकि सहनी खगड़िया से प्रत्याशी थे, हालांकि दोनों चुनाव हार गए थे.

2020 में रास्ते अलग-अलग
वहीं, विधानसभा चुनाव के दौरान दोनों ही महागठबंधन से अलग हो गए. कुशवाहा ने जहां एआईएमआईएम और बीएसपी के साथ गठबंधन किया, वहीं सहनी ने एनडीए के साथ चुनाव लड़ा. आरएलएसपी को एक भी सीट पर जीत नहीं मिली, जबकि वीआईपी के हिस्से 4 सीटें आईं. हालांकि सहनी खुद सिमरी बख्तियारपुर से चुनाव हार गए.

ये भी पढ़ें- अ'विश्वसनीय' नीतीश! RJD का दावा, जनता का विश्वास खो चुके CM पर अब सहयोगियों को भी भरोसा नहीं

सहनी बने सरकार में मंत्री
चुनाव के बाद एक बार फिर नीतीश कुमार की अगुवाई में एनडीए की सरकार बनी. मुकेश सहनी को पशुपालन और मत्स्य पालन विभाग का मंत्री बनाया गया. वहीं बाद में वे बीजेपी कोटे से विधान परिषद के सदस्य भी चुन लिए गए.

नीतीश के करीब आए कुशवाहा
चुनाव नतीजे के बाद उपेंद्र कुशवाहा एक तरीके से सियासी गुमनामी में चले गए थे, लेकिन नीतीश कुमार ने 'लव-कुश' समीकरण को मजबूत करने के बड़ा दांव चला और उन्हें अपने साथ ले आए. कुशवाहा फिलहाल जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हैं और विधान परिषद के सदस्य भी हैं.

ये भी पढ़ें- CM नीतीश को लिखे 'VIP' खत पर सियासत, HAM ने कहा- दबाव की राजनीति कर रहे हैं मुकेश सहनी

मांझी से भी मिले थे सहनी
पिछले महीने 30 मई को हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी से भी उनके आवास पर मुकेश सहनी मिल थे. तब इन दोनों नेताओं की मुलाकात के साथ ही सियासी अटकलें तेज हो गईं थीं. क्योंकि दोनों की पार्टी एनडीए की सहयोगी है, लेकिन पिछले कुछ दिनों में इनके कई बयान बीजेपी और जेडीयू से विपरीत थे. चर्चा महागठबंधन में जाने तक की होने लगी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.