पटना: बिहार विधानसभा उपचुनाव (By-Election) को लेकर बिहार में सियासत जारी है. उपचुनाव में राजद (RJD) ने दोनों सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इसको लेकर एनडीए (NDA) के नेता लगातार बयानबाजी कर रहे हैं और साफ-साफ कह रहे हैं कि महागठबंधन स्वार्थ का गठबंधन है.
ये भी पढ़ें- महागठबंधन में छिड़ी जंग... कांग्रेस बोली- आलाकमान के फैसले का इंतजार... हम भी उतारेंगे उम्मीदवार
''इस बार उपचुनाव में दोनों सीटों पर एनडीए की जीत होगी. जनता एनडीए गठबंधन के साथ है, कोई कुछ भी कहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की सरकार लगातार बिहार का विकास कर रही है और जनता वर्तमान सरकार के कार्य से खुश है.''- जमा खान, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री, बिहार सरकार
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान (Minister Jama Khan) ने कहा कि जो लोग आज ये कह रहे है कि एनडीए के उम्मीदवार दागी हैं, वो पहले जवाब दें कि उनके दल में कैसे कैसे लोग हैं. महागठबंधन तो ऐसी पार्टी है, जिसमे माफियाओं का जमावड़ा है और दूसरी पार्टी पर तरह तरह के आरोप लगाते हैं, जो सही नही है. जनता सब कुछ देख रही है.
ये भी पढ़ें- 'बिहार उपचुनाव में कांग्रेस की अनदेखी, RJD ने महागठबंधन के अन्य दलों को दिखाया आईना'
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में एनडीए चल रही है और एनडीए कभी भी ऐसे उम्मीदवारों को मौका नहीं देगा जो कि दागी हो या जो लोकप्रिय नहीं हो. उपचुनाव में जदयू के दोनों उम्मीदवार हैं और दोनों उम्मीदवार लोकप्रिय हैं. उन्होंने दावा किया कि इस बार भी दोनों सीट पर जदयू की ही जीत होगी.
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार बिहार में 2 सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. तारापुर और कुशेश्वरस्थान दोनों ही सीटें जदयू विधायकों के निधन के कारण खाली हुई है. नीतीश कुमार के लिए दोनों सीट प्रतिष्ठा का विषय बनी हुई है. जदयू में विधानसभा चुनाव के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक बदले गए हैं और बिहार इकाई में भी बड़े पैमाने पर फेरबदल हुए हैं, ऐसे में सभी की कड़ी परीक्षा भी होगी. पार्टी दोनों सीटों को जीतने के लिए पूरी ताकत लगा रही है.