पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पार्टियां चुनाव प्रचार में लग गई है. सीएम नीतीश कुमार के साथ जेडीयू प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी और सांसद ललन सिंह भी चुनाव प्रचार के लिए निकले. इस दौरान अशोक चौधरी ने लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान पर निशाना साधा.
चिराग पर पलटवार
अशोक चौधरी ने कहा कि चिराग पासवान वहीं शख्स है, जो 2019 के लोकसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपने क्षेत्र ले गए थे. जब दिल्ली विधानसभा चुनाव हुए तो चिराग ने बिहार सरकार की 'हर घर नल का जल' योजना की काफी तारीफ की. लेकिन, आज उन्हें क्या हो गया है कि वो सीएम नीतीश कुमार को लेकर अनाप-शनाप बयानबाजी करते हैं. चिराग पासवान ने इन चार महीनों में अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा इतनी बढ़ा ली है कि अब उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से द्वेष होने लगा है.
तेजस्वी यादव पर तंज
मंत्री ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर भी तंज कसा. साथ ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सीएम के चुनौती देने वाले बयान पर पलटवार किया. अशोक चौधरी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का उदाहरण पेश किया. उन्होंने कहा कि ये बेफिजूल बात है. ये कुछ ऐसी बात है कि जैसे मैं ट्रंप को अपने क्षेत्र में आकर या अपने राज्य में आकर चुनाव लड़ने की चुनौती दूं.
तेजस्वी की चुनौती
बता दें कि तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नालंदा से चुनाव लड़ने की चुनौती दी थी. तेजस्वी ने कहा था कि नीतीश कुमार अपने गृह जिले नालंदा की कोई विधानसभा सीट चुनकर उसपर चुनाव लड़ें. मैं उसी सीट पर चुनाव लडूंगा और जीत कर दिखाऊंगा.