पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखें घोषित की जा चुकी हैं. उससे पहले जेडीयू से एक अहम जानकारी सामने आ रही है. भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी को जेडीयू के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
अशोक चौधरी पर जेडीयू का दारोमदार
दरअसल जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह लंबे समय से दिल्ली में अपना इलाज करवा रहे हैं. उनकी गैर-मौजूदगी में अशोक चौधरी ही पार्टी का सारा काम-काज देख रहे हैं. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सीएम नीतीश कुमार भी कई बार ये कह चुके हैं.
पार्टी की देखरेख के लिए अशोक चौधरी पर भरोसा
विधानसभा चुनाव से पहले जेडीयू के प्रदेश संगठन को मजबूती के लिए ये कदम अहम माना जा रहा है. वशिष्ठ बाबू अपना इलाज करवा रहे हैं और पार्टी में उनके जल्द लौटने के आसार निकट भविष्य में देखे नहीं जा रहे हैं. ऐसे में पार्टी की देखरेख के लिए अशोक चौधरी पर भरोसा जताया जा सकता है.
सीएम नीतीश के साथ रहे हैं मधुर संबंध
दिलचस्प ये भी है कि सीएम नीतीश और मंत्री अशोक चौधरी के संबंध पहले से ही काफी मधुर रहे हैं. नीतीश के महागठबंधन से अलग होने के दौरान अशोक ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के पद पर रहते हुए खुलकर सीएम नीतीश का समर्थन किया था. इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा और पार्टी ने उन्हें पद से हटा दिया था.