ETV Bharat / city

खुशखबरी: बिहार में इसी महीने से बच्‍चों को मिलने लगेगा मिड डे मील - Food Security Act

बिहार के प्रारंभिक स्कूलों में पढ़ने वाले करीब पौने दो करोड़ बच्चों के लिए मिड डे मील (Mid day meal in Bihar) इसी महीने फिर से शुरू हो रहा है. शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को एमडीएम शुरू करने का निर्देश जारी किया है. कोविड की वजह से वर्ष 2020 के मार्च महीने से मिड डे मील बंद है.

Mid day meal in Bihar
Mid day meal in Bihar
author img

By

Published : Feb 15, 2022, 10:13 AM IST

पटना: बिहार के प्रारंभिक विद्यालयों (Bihar primary schools) में पढ़ने वाले करीब पौने दो करोड़ बच्चों के लिए खुशखबरी है. इस माह के अंतिम दिन यानी 28 फरवरी से पहली से आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों को स्कूलों में दोपहर का भोजन (Mid day meal in Bihar primary schools) मिलने लगेगा. कोविड की वजह से वर्ष 2020 के मार्च महीने से मिड डे मील बंद है. शिक्षा विभाग के इस आदेश के बाद 28 फरवरी से राज्य के कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को दोपहर का भोजन उनके स्कूल में ही मिलेगा.

सोमवार से बिहार के सभी प्रारंभिक विद्यालय खुलने लगे. उसी दिन मध्याह्न भोजन निदेशक सतीश चन्द्र झा ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को इस बाबत आदेश जारी कर दिया. उन्होंने सभी डीएम को भी पत्र लिखा है और 28 फरवरी से पठन-पाठन के साथ भौतिक रूप से मध्यान भोजन योजना का संचालन कोरोना वायरस प्रोटोकॉल के तहत सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें: Bihar Primary Teacher Recruitment : थर्ड राउंड की काउंसलिंग के लिए शिक्षा विभाग ने जारी किया गाइडलाइंस

दरअसल, कोरोना महामारी की वजह से मार्च 2020 से ही बिहार के प्रारंभिक स्कूलों में मध्यान भोजन का संचालन बंद है. हालांकि सरकार की तरफ से खाद्य सुरक्षा अधिनियम (Food Security Act) के तहत बच्चों के अभिभावकों को चावल दिया जा रहा है. इसे पकाने का पैसा उनके अकाउंट में डीबीटी के तहत दिया जा रहा है. हाल ही में जनवरी से 15 फरवरी तक के 34 कार्यदिवसों के लिह अनाज और राशि बांटने का निर्देश अपर मुख्य सचिव ने दिया था.

ये भी पढ़ें: शिक्षा विभाग की आज अहम बैठक, प्राथमिक शिक्षकों के नियुक्ति पत्र और फिजिकल टीचर काउंसलिंग पर हो सकता है फैसला

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार के प्रारंभिक विद्यालयों (Bihar primary schools) में पढ़ने वाले करीब पौने दो करोड़ बच्चों के लिए खुशखबरी है. इस माह के अंतिम दिन यानी 28 फरवरी से पहली से आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों को स्कूलों में दोपहर का भोजन (Mid day meal in Bihar primary schools) मिलने लगेगा. कोविड की वजह से वर्ष 2020 के मार्च महीने से मिड डे मील बंद है. शिक्षा विभाग के इस आदेश के बाद 28 फरवरी से राज्य के कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को दोपहर का भोजन उनके स्कूल में ही मिलेगा.

सोमवार से बिहार के सभी प्रारंभिक विद्यालय खुलने लगे. उसी दिन मध्याह्न भोजन निदेशक सतीश चन्द्र झा ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को इस बाबत आदेश जारी कर दिया. उन्होंने सभी डीएम को भी पत्र लिखा है और 28 फरवरी से पठन-पाठन के साथ भौतिक रूप से मध्यान भोजन योजना का संचालन कोरोना वायरस प्रोटोकॉल के तहत सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें: Bihar Primary Teacher Recruitment : थर्ड राउंड की काउंसलिंग के लिए शिक्षा विभाग ने जारी किया गाइडलाइंस

दरअसल, कोरोना महामारी की वजह से मार्च 2020 से ही बिहार के प्रारंभिक स्कूलों में मध्यान भोजन का संचालन बंद है. हालांकि सरकार की तरफ से खाद्य सुरक्षा अधिनियम (Food Security Act) के तहत बच्चों के अभिभावकों को चावल दिया जा रहा है. इसे पकाने का पैसा उनके अकाउंट में डीबीटी के तहत दिया जा रहा है. हाल ही में जनवरी से 15 फरवरी तक के 34 कार्यदिवसों के लिह अनाज और राशि बांटने का निर्देश अपर मुख्य सचिव ने दिया था.

ये भी पढ़ें: शिक्षा विभाग की आज अहम बैठक, प्राथमिक शिक्षकों के नियुक्ति पत्र और फिजिकल टीचर काउंसलिंग पर हो सकता है फैसला

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.