पटना: बिहार में मॉनसून इस वक्त सक्रिय है. मॉनसून की गतिविधि भी राज्य में सामान्य रही है. मौसम वैज्ञानिक रविंद्र कुमार ने बताया कि बीते 24 घंटों में मानसून की गतिविधि सामान्य रही है. बिहार के उत्तर पश्चिम भाग में अधिक बारिश दर्ज की गई है. साथ ही अगले 24 घंटों में भी तेज बारिश के आसार हैं.
सोनबरसा में सबसे ज्यादा बारिश
बीते 24 घंटों में सबसे अधिक सोनबरसा में 12 सेंटीमीटर, सुरसंड में 11 सेंटीमीटर, बिहटा में 6 सेंटीमीटर, बाढ़ में 5 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है. दूसरी सभी जगहों पर हल्की बारिश हुई है.
राज्य में सामान्य से 44% अधिक बारिश
बिहार में अब तक सामान्य से 44 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है. मॉनसून की अच्छी रेखा बिहार के डेहरी और झारखंड के जमशेदपुर होते हुए बंगाल की खाड़ी की ओर जा रही है.
अगले 24 घंटों में गरज के साथ बारिश की संभावना
इसके प्रभाव से ही बिहार में अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में मेघ गर्जन के साथ बारिश की संभावना है. राज्य के उत्तरी भाग के एक या दो स्थानों पर भारी बारिश का भी पूर्वानुमान है. दक्षिण भाग के कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ भारी बारिश हो सकती है.