पटना: जिले के शाहपुर थानाक्षेत्र में एक कुएं से युवक का शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया. मृतक के हांथ और पैर बंधे हुए थे. गांव में शव मिलने की सूचना देखते ही देखते आग की तरह फैल गई. वहीं घटना से आक्रोशित गांव वालों ने इलाके में पथराव कर गांव की कई झोपड़ियों में आग लगा दी. वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची स्थानिय पुलिस ने घंटो बाद हालात पर काबू पाया. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना से मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
शव की हुई पहचाऩ
कुएं से मिले शव की पहचान नूरपुर चांदमारी निवासी 20 वर्षीय दीपक के रूप में हुई है. दीपक की मां ने बताया कि वह शनिवार दोपहर किसी काम से घर से बाहर निकला था. देर रात तक वापस न लौटने पर परिवार के लोग उसकी तलाश करते रहे लेकिन कुछ पता न चल सका. जिसके बाद दीपक का शव मिलने की सूचना पर घर में रोना पिटना मच गया.
घरों में लगाई आग
दीपक का शव मिलने की सूचना पर उसके परिवार के लोग और गांव वाले सिकंदरपुर मुसहरी पहुंच गए. जहां आक्रोशित लोगों ने पथराव कर दिया. उन्होंने इलाके के महादलित परिवार की कई झोपड़ीनुमा घरों को आग के हवाले कर दिया. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. जिसके बाद से शाहपुर पुलिस दोनों गावों में कैम्प कर रही है.
मिलेगा मुआवजा
वहीं, बीडीओ चंदन प्रसाद घटनास्थल का मुआयना करने पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि इस आगजनी में कुल 12 घर पूर्ण रूप से जले है और कई घर आंशिक रूप से जले है. सभी का जायजा लिया गया है. नियम के अनुसार पीड़ित परिवार को जल्द ही मुआवजा दिया जाएगा.
बवालियों पर होगी कार्रवाई
दानापुर एएसपी अशोक मिश्रा ने शव मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि शव मिलने के बाद ये घटना हुई है और कई घरों को भी जलाया गया है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही बवाल में शामिल लोगों को चिन्हित करते हुए. पुलिस उनपर भी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है. हालांकि अभी तक दीपक के मौत का कारण स्पष्ट नही हुआ है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह सामने आ पाएगी.