पटना (मसौढ़ी): बिहार में नगर निकाय चुनाव (Municipal elections in Bihar) को लेकर नामांकन का दौर चल रहा है. पटना के मसौढ़ी नगर परिषद और नगर पंचायत पुनपुन में निकाय चुनाव को लेकर चल रहे नामांकन कार्य सोमवार को समाप्त हो गया. पूरे नगर परिषद मसौढ़ी में 220 उम्मीदवार चुनावी मैदान में खड़े हैं. वहीं गरीब परिवार से इंदिरा आवास के घर में रहने वाली महिला मेहरूनिशा भी उम्मीदवार बनी हैं. पूरे मोहल्लेवासियों ने चंदा कर के उन्हें चुनावी मैदान में उतारा है. वार्ड संख्या 30 से वह चुनाव लड़ रही हैं.
ये भी पढ़ें- निकाय चुनाव 2022 में क्या चाहते हैं मसौढ़ी के मतदाता, 'चाय पर चर्चा' में उठे मुद्दे
अत्यंत गरीब निर्धन परिवार से है मेहरूनिशा : दरअसल नगर परिषद मसौढ़ी के वार्ड संख्या 30 से पूरे मोहल्लेवासियों ने चंदा कर एक ऐसी महिला को उम्मीदवार बनाया है जो झोपड़ी में रहती है. यहां वार्ड नंबर 30 के मोहल्लेवासियों ने विकास का संकल्प लेकर मेहरूनिशा को चुनावी दंगल में उतारा है. जिसके बाद मोहल्लेवासी मकबूल आलम ने कहा कि हम सभी मोहल्लेवासियों ने बैठक करने के बाद मोहल्ले के सबसे गरीब महिला मेहरूनिशा को उम्मीदवार बनाया हैं क्योंकि इसके अंदर समाज में कुछ करने का जज्बा है. हर वार्ड की गली मोहल्ले में घूम घूम कर वोट मांग रही है.
"हम सभी मोहल्लेवासियों ने एक बैठक करके मोहल्ले के सबसे अत्यंत गरीब निर्धन परिवार से संबंध रखने वाली मेहरूनिशा महिला उम्मीदवार बनाया है, उन्हें ही चुनावी मैदान में हम सब ने उतारा है और इनके अंदर समाज में कुछ करने का जज्बा है. हर वार्ड की गली मोहल्ले में घूम घूम कर वोट मांग रही हैं." - मकबूल आलम, मोहल्ला वासी
ये भी पढ़ें- नगर निकाय चुनाव 2022: मसौढ़ी में पति के खिलाफ पत्नी ने कराया नामांकन कहा- लोकतंत्र में सबका अधिकार