ETV Bharat / city

पूर्व मध्य रेल में हिंदी भाषा को बढ़ावा देने को लेकर हुई बैठक - etv bharat

पटना रेल मुख्यालय (Patna Rail Headquarters) में महाप्रबंधक अनुपम शर्मा की अध्यक्षता में क्षेत्रीय रेल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 72वीं बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान अनुपम शर्मा ने राजभाषा प्रचार-प्रसार की गहन समीक्षा की. पढ़ें रिपोर्ट..

क्षेत्रीय रेल राजभाषा कार्यान्वयन समिति
क्षेत्रीय रेल राजभाषा कार्यान्वयन समिति
author img

By

Published : Dec 23, 2021, 10:39 PM IST

पटना: बिहार के पटना रेल मुख्यालय में क्षेत्रीय रेल राजभाषा कार्यान्वयन समिति (Regional Railway Official Language Implementation Committee) की 72वीं बैठक का आयोजन किया गया. पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) मुख्यालय हाजीपुर द्वारा आयोजित बैठक महाप्रबंधक अनुपम शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इस दौरान अनुपम शर्मा ने राजभाषा प्रचार-प्रसार की गहन समीक्षा की और कहा कि पूर्व मध्य रेल पर राजभाषा हिंदी का प्रयोग-प्रसार संतोषजनक है, लेकिन अभी भी कई और कार्य किए जाने हैं.

ये भी पढ़ें- ठंड और कोहरे के कारण पटना जंक्शन से गुजरने वाली इन ट्रेनों को किया गया कैंसल

उन्होंने कहा कि पूर्व मध्य रेल पूर्णत: हिंदी भाषी क्षेत्र के अंतर्गत आता है और हम सभी हिंदी भाषा की जानकारी रखते हैं. सभी इससे अवगत होंगे कि हिंदी हमारी बोलचाल की भाषा तो है ही, साथ ही राजभाषा भी है. महाप्रबंधक ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि सरल और सहज शब्दों का प्रयोग करें, क्योंकि भाषा प्राथमिक रूप से अभिव्यक्ति और संवाद का माध्यम है. अगर किसी शब्द में परेशानी व असमंजस की स्थिति हो, वहां अंग्रेजी शब्द को देवनागरी में ही लिखने की कोशिश करें. साथ ही जब भी निरीक्षण दौरे पर जाएं, राजभाषा हिंदी का निरीक्षण भी करें.

उल्लेखनीय है कि यह बैठक सितंबर-2021 को समाप्त तिमाही की समीक्षा करने के लिए आयोजित थी. सितंबर 2021 तिमाही के अनुसार मुख्यालय हाजीपुर स्थित प्रशासन विभाग को हिंदी में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए महाप्रबंधक द्वारा अंतर्विभागीय राजभाषा चलशील्ड प्रदान किया गया. जिसे वरिष्ठ उप महाप्रबंधक सुजीत कुमार मिश्रा ने प्राप्त किया. राजभाषा प्रयोग-प्रसार के इस महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में पूर्व मध्य रेल के अंतर्गत मंडलों, कारखानों आदि के उच्च अधिकारी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें- अब टिकट दलालों की खैर नहीं.. पूर्व मध्य रेल के स्टेशनों पर 20 नवंबर से 1 दिसंबर तक चलेगा अभियान

मुख्य राजभाषा अधिकारी सह अपर महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र ने कहा कि यहां मेरी पहली बैठक है. पूर्व मध्य रेल हिंदी भाषी क्षेत्र में स्थित है, इसलिए यहां अधिकांश कार्य स्वाभाविक रूप से हिंदी में ही होना चाहिए. लेकिन, ऐसे बहुत से क्षेत्र हैं, जहां और अधिक प्रयास करके हिंदी के प्रयोग-प्रसार को बढ़ाए जाने की आवश्यकता है. हमारा दायित्व है कि संघ की राजभाषा नीति के अनुरूप धारा 3(3) के अंतर्गत आने वाले सभी दस्तावेज हिंदी/अंग्रेजी द्विभाषी रूप में जारी किये जाएं. मूल पत्राचार में हिंदी का शत-प्रतिशत प्रयोग सुनिश्चित किया जाए.

बैठक का संचालन करते हुए उप मुख्य राजभाषा अधिकारी अजीत प्रताप वर्मा ने समिति को पिछली बैठक में लिए गए प्रमुख निर्णयों सिफारिशों पर की गई कार्रवाई का विवरण प्रस्तुत किया. साथ ही रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित वार्षिक कार्यक्रम से संबंधित मदों की अपडेट स्थिति से अवगत कराया.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार के पटना रेल मुख्यालय में क्षेत्रीय रेल राजभाषा कार्यान्वयन समिति (Regional Railway Official Language Implementation Committee) की 72वीं बैठक का आयोजन किया गया. पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) मुख्यालय हाजीपुर द्वारा आयोजित बैठक महाप्रबंधक अनुपम शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इस दौरान अनुपम शर्मा ने राजभाषा प्रचार-प्रसार की गहन समीक्षा की और कहा कि पूर्व मध्य रेल पर राजभाषा हिंदी का प्रयोग-प्रसार संतोषजनक है, लेकिन अभी भी कई और कार्य किए जाने हैं.

ये भी पढ़ें- ठंड और कोहरे के कारण पटना जंक्शन से गुजरने वाली इन ट्रेनों को किया गया कैंसल

उन्होंने कहा कि पूर्व मध्य रेल पूर्णत: हिंदी भाषी क्षेत्र के अंतर्गत आता है और हम सभी हिंदी भाषा की जानकारी रखते हैं. सभी इससे अवगत होंगे कि हिंदी हमारी बोलचाल की भाषा तो है ही, साथ ही राजभाषा भी है. महाप्रबंधक ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि सरल और सहज शब्दों का प्रयोग करें, क्योंकि भाषा प्राथमिक रूप से अभिव्यक्ति और संवाद का माध्यम है. अगर किसी शब्द में परेशानी व असमंजस की स्थिति हो, वहां अंग्रेजी शब्द को देवनागरी में ही लिखने की कोशिश करें. साथ ही जब भी निरीक्षण दौरे पर जाएं, राजभाषा हिंदी का निरीक्षण भी करें.

उल्लेखनीय है कि यह बैठक सितंबर-2021 को समाप्त तिमाही की समीक्षा करने के लिए आयोजित थी. सितंबर 2021 तिमाही के अनुसार मुख्यालय हाजीपुर स्थित प्रशासन विभाग को हिंदी में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए महाप्रबंधक द्वारा अंतर्विभागीय राजभाषा चलशील्ड प्रदान किया गया. जिसे वरिष्ठ उप महाप्रबंधक सुजीत कुमार मिश्रा ने प्राप्त किया. राजभाषा प्रयोग-प्रसार के इस महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में पूर्व मध्य रेल के अंतर्गत मंडलों, कारखानों आदि के उच्च अधिकारी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें- अब टिकट दलालों की खैर नहीं.. पूर्व मध्य रेल के स्टेशनों पर 20 नवंबर से 1 दिसंबर तक चलेगा अभियान

मुख्य राजभाषा अधिकारी सह अपर महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र ने कहा कि यहां मेरी पहली बैठक है. पूर्व मध्य रेल हिंदी भाषी क्षेत्र में स्थित है, इसलिए यहां अधिकांश कार्य स्वाभाविक रूप से हिंदी में ही होना चाहिए. लेकिन, ऐसे बहुत से क्षेत्र हैं, जहां और अधिक प्रयास करके हिंदी के प्रयोग-प्रसार को बढ़ाए जाने की आवश्यकता है. हमारा दायित्व है कि संघ की राजभाषा नीति के अनुरूप धारा 3(3) के अंतर्गत आने वाले सभी दस्तावेज हिंदी/अंग्रेजी द्विभाषी रूप में जारी किये जाएं. मूल पत्राचार में हिंदी का शत-प्रतिशत प्रयोग सुनिश्चित किया जाए.

बैठक का संचालन करते हुए उप मुख्य राजभाषा अधिकारी अजीत प्रताप वर्मा ने समिति को पिछली बैठक में लिए गए प्रमुख निर्णयों सिफारिशों पर की गई कार्रवाई का विवरण प्रस्तुत किया. साथ ही रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित वार्षिक कार्यक्रम से संबंधित मदों की अपडेट स्थिति से अवगत कराया.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.