पटना: नए साल के पहले दिन लोग काफी खुश होते हैं. हर घर में अच्छे-अच्छे पकवान बनते हैं. इस दिन मटन और चिकन की भी बिक्री काफी होती है. लेकिन इस वर्ष महंगे प्याज ने नए साल के उत्सव को फीका कर दिया है. प्याज अभी भी ₹100 से ₹120 प्रति किलो बिक रहा है.
लोगों की जेब पर इसका असर पड़ रहा है. वही, दुकानदार भी काफी मायूस दिख रहे हैं. प्याज की कीमत में बढ़ोतरी के चलते प्याज की बिक्री भी लगभग 50 प्रतिशत कम हो गई है.
मटन-चिकन की बिक्री हुई कम
मीट विक्रेता असगर बताते हैं कि जब से प्याज की कीमत में बढ़ोतरी हुई है. तब से मटन-चिकन की बिक्री काफी कम हो गई है. प्याज के दाम बढ़ने से लोग परेशान हैं. सब्जी विक्रेता बबलू शाह बताते हैं कि जब से प्याज की कीमत में बढ़ोतरी हुई है. बहुत कम लोग प्याज खरीद रहे हैं. प्याज की कीमत अभी भी ₹100 प्रति किलो है लेकिन ग्राहक ही कम हैं. इसलिए हम लोग प्याज कम लाते हैं.
सवाल सुन कन्नी काट गए मंत्री
प्याज की कीमत आसमान छू रही है. लोग प्याज की कीमत से परेशान हैं. ईटीवी भारत ने इसपर बिहार सरकार के खाद्य उपभोक्ता मंत्री मदन सहनी से बात कि तो उन्होंने सवाल सुनकर ही कन्नी काट ली. बता दें कि सरकार ने दावा किया था कि दिसंबर के आखिरी हफ्ते से मार्केट में सस्ता प्याज उपलब्ध हो जाएगा. लेकिन सरकार का यह दावा भी फेल हो चुका है.