ETV Bharat / city

मकर संक्रांति के मौके पर मेयर सीता साहू ने निगम पार्षदों के साथ लिया दही-चूड़ा भोज का आनंद - ward councilor pinky yadav

मकर संक्रांति के अवसर पर मेयर सीता साहू ने सभी निगम पार्षदों के साथ सामूहिक भोज का आयोजन किया. इस मौके पर सभी ने एक साथ चूड़ा दही और तिल का आनंद लेकर एक-दूसरे को बधाई दी.

mayor sita sahu
mayor sita sahu
author img

By

Published : Jan 15, 2020, 9:28 PM IST

पटना: मकर संक्रांति के मौके पर पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू ने सभी को बधाई दी. उन्होंने सभी निगम पार्षदों के बीच चूड़ा-दही और तिल के भोज का आनंद लिया, जिसमें सभी पार्षदों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.

मेयर सीता साहू ने दी सबको बधाई
इस मौके पर मेयर सीता साहू ने कहा कि सभी निगम परिवार एक साथ एकजुट होकर नये साल और मकर संक्रांति की पार्टी मना रहे है. एक दूसरे की खुशियों में शामिल होकर एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं. इस चूड़ा दही के भोज से काफी खुशी मिल रही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'ऐसे आयोजन आगे भी होने चाहिए'
बता दें कि राजनीति से हटकर नगर निगम ने एक परिवार के रूप में चूड़ा-दही और तिल की मिठास का लुत्फ उठाया और एक दूसरे का हाल-चाल जाना. वहीं, वार्ड 32 की पार्षद पिंकी यादव ने बताया कि मकर संक्रांति का पर्व का हमने एक साथ मनाया. हम अपने सारे गिले-शिकवे भूलकर एक-दूसरे से मिले, बहुत ही अच्छा लगा. ऐसे आयोजन आगे भी होने चाहिए.

पटना: मकर संक्रांति के मौके पर पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू ने सभी को बधाई दी. उन्होंने सभी निगम पार्षदों के बीच चूड़ा-दही और तिल के भोज का आनंद लिया, जिसमें सभी पार्षदों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.

मेयर सीता साहू ने दी सबको बधाई
इस मौके पर मेयर सीता साहू ने कहा कि सभी निगम परिवार एक साथ एकजुट होकर नये साल और मकर संक्रांति की पार्टी मना रहे है. एक दूसरे की खुशियों में शामिल होकर एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं. इस चूड़ा दही के भोज से काफी खुशी मिल रही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'ऐसे आयोजन आगे भी होने चाहिए'
बता दें कि राजनीति से हटकर नगर निगम ने एक परिवार के रूप में चूड़ा-दही और तिल की मिठास का लुत्फ उठाया और एक दूसरे का हाल-चाल जाना. वहीं, वार्ड 32 की पार्षद पिंकी यादव ने बताया कि मकर संक्रांति का पर्व का हमने एक साथ मनाया. हम अपने सारे गिले-शिकवे भूलकर एक-दूसरे से मिले, बहुत ही अच्छा लगा. ऐसे आयोजन आगे भी होने चाहिए.

Intro:मकरस्क्रान्ति की हार्दिक बधाई साथ ही नव वर्ष का पहला पर्व मकरस्क्रान्ति में तिल की गर्माहट और गुड़ की मिठास के साथ पटना के महापौर सीता साहू ने सभी निगम पार्षदों के साथ सामूहिक भोज का आयोजन किया जँहा राजनीति से हटकर पार्षद और मेयर एक साथ चूड़ा दही और तिल का आनंद लेकर एक दूसरे को बधाई दी।


Body:स्टोरी:-मेयर का मकरस्क्रान्ति।
रिपोर्ट:-पटनासिटी से अरुण कुमार।
दिनांक:-15-01-2020.
एंकर:-पटनासिटी,15 जनबरी मकरस्क्रान्ति के मौके पर पटना नगर निगम के महापौर सीता साहू ने पटना नगर निगम के सभी निगम पार्षदों के बीच चूड़ा-दही और तिल का आंनद सभी के साथ मिलजुलकर लिया।इस मौके पर मेयर सीता साहू ने कहा कि नये साल के मौके पर पहला पर्व मकरसक्रान्ति में सभी पार्षद परिवार एकजुट होकर एक दूसरे को नव वर्ष और मकरस्क्रान्ति कि बधाई दी।राजनीति से हटकर परिवार के रूप में चूड़ा-दही और तिल की मिठास लिया और एक दूसरे को हाल-चाल जाना।वही वार्ड 32 के पार्षद पिंकी यादव ने भी बताया कि नये साल और मकरस्क्रान्ति पर्व का सेलिव्रेशन एक साथ किया और सारे गिले सिकबे भूलकर तिल की मिठास में सभी कोई घुल गये।
बाईट(सीता साहू-महापौर पटना और पिंकी यादव-निगम पार्षद 32)


Conclusion:आज पटना नगर निगम के महापौर सीता साहू ने सभी वार्ड पार्षदों को नव वर्ष एवम मकरस्क्रान्ति की बधाई और चूड़ा-दही और तिलकुट का पार्टी दिया जिसमें सभी निगम पार्षद मेयर सीता साहू के आयोजन स्थल पर पहुँचे।बिना कोई राजनीति कीये बस एक ही बात पटना की मेयर सीता साहू ने कहा कि सभी निगम परिवार एक साथ एकजुट होकर नये साल और मकरस्क्रान्ति की पार्टी मना रहे है और एक दूसरे के खुशियों में शामिल होकर एक दूसरे को वधाई दे रहे है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.