ETV Bharat / city

Swachh Survekshan 2022: पूर्वोत्तर राज्यों में मसौढ़ी को मिला 41वां स्थान वही राज्यस्तरीय 14वां रैंक - etv bharat news

स्वच्छता रैंकिंग में एक बार फिर से पूर्वोत्तर राज्यों में मसौढ़ी नगर परिषद (Masaurhi Municipal Corporation) को 41 वां स्थान मिला है, वहीं राज्य स्तरीय में 14वां स्थान मिला है. पढ़ें पूरी खबर

Swachh Survekshan 2022
Swachh Survekshan 2022
author img

By

Published : Oct 2, 2022, 12:00 PM IST

Updated : Oct 2, 2022, 2:37 PM IST

पटना: राजधानी से सटे मसौढ़ी को स्वच्छता सर्वेक्षण में पूर्वोत्तर राज्यों में मसौढ़ी का 47 वां रैंक आया था इस बार 41वां रैंक (Masaurhi got 41st rank In northeastern states) आया है और राज्यस्तरीय 14 वां स्थान मिला है. स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में बेहतर करने को लेकर नगर परिषद ने अपने पूरे नगर परिषद क्षेत्र में साफ-सफाई, कूड़ा डंपिंग जागरूकता अभियान चलाया था. दरअसल भारत सरकार की ओर से संचालित (Swachh Survekshan 2022) को लेकर नगर परिषद में स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा था और इस वर्ष भी मसौढ़ी सर्वेक्षण में हिस्सा लिया था जो अपने अथक प्रयास से साफ सफाई की तैयारियों से बेहतर रैंकिंग लाया है

ये भी पढ़ें- स्वच्छता सर्वेक्षण 2022: लोगों को नहीं लगता राजधानी है साफ.. पटना को नंबर-1 बनाने के लिए नहीं दे रहे फीडबैक

बताया जाता है कि स्वच्छता मूल्यांकन में शहर में कचरा उठाओ, संग्रहण परिवहन, प्रोसेसिंग निस्तारण और निरंतर चल रहे साफ सफाई से संबंधित कार्यों का मूल्यांकन किया गया था, खुले में शौच मुक्त, ओडीएफ प्लस, वाटर प्लस और जीएफसी मीटिंग के लिए अलग-अलग अंक निर्धारित किए गए थे. इसके अलावा सिटीजन वॉइस के तहत सिटीजनफीडबैक में आम नागरिक का भी अहम रैंकिंग मिला है.

सिटीजनफीडबैक की अहम रही भूमिका: बहरहाल स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में अधिक अंक प्राप्त करने में सिटीजनफीडबैक की भी भूमिका अहम रही है 'स्वच्छ मसौढी और सुंदर मसौढी' प्रदूषण मुक्त को लेकर कई कार्यक्रम भी चलाए गए थे. ऐसे में पिछले साल पूर्वोत्तर राज्य में मसौढ़ी का 47 वां रैंक आया था. इस बार 41वां आया है इसमें स्वच्छता के मानक के अनुकूल रैंकिंग का निर्धारण किया गया है प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया जा रहा है.


"पिछले साल स्वच्छता सर्वेक्षण में पूर्वोत्तर राज्यों में मसौढ़ी का 47 वां रैंक आया था इस बार 41वां है और राज्यस्तरीय 14 वां स्थान मिला है, काफी कुछ अच्छा दिख रहा है मसौढ़ी के लिए पूरे नगर परिषद में चारों तरफ साफ सफाई को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है " - जगन्नाथ यादव, कार्यपालक पदाधिकारी मसौढी

ये भी पढ़ें- पटना नगर निगम के पार्षदों का कार्यकाल खत्म, अधिकार विस्तारित करने की मांग

पटना: राजधानी से सटे मसौढ़ी को स्वच्छता सर्वेक्षण में पूर्वोत्तर राज्यों में मसौढ़ी का 47 वां रैंक आया था इस बार 41वां रैंक (Masaurhi got 41st rank In northeastern states) आया है और राज्यस्तरीय 14 वां स्थान मिला है. स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में बेहतर करने को लेकर नगर परिषद ने अपने पूरे नगर परिषद क्षेत्र में साफ-सफाई, कूड़ा डंपिंग जागरूकता अभियान चलाया था. दरअसल भारत सरकार की ओर से संचालित (Swachh Survekshan 2022) को लेकर नगर परिषद में स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा था और इस वर्ष भी मसौढ़ी सर्वेक्षण में हिस्सा लिया था जो अपने अथक प्रयास से साफ सफाई की तैयारियों से बेहतर रैंकिंग लाया है

ये भी पढ़ें- स्वच्छता सर्वेक्षण 2022: लोगों को नहीं लगता राजधानी है साफ.. पटना को नंबर-1 बनाने के लिए नहीं दे रहे फीडबैक

बताया जाता है कि स्वच्छता मूल्यांकन में शहर में कचरा उठाओ, संग्रहण परिवहन, प्रोसेसिंग निस्तारण और निरंतर चल रहे साफ सफाई से संबंधित कार्यों का मूल्यांकन किया गया था, खुले में शौच मुक्त, ओडीएफ प्लस, वाटर प्लस और जीएफसी मीटिंग के लिए अलग-अलग अंक निर्धारित किए गए थे. इसके अलावा सिटीजन वॉइस के तहत सिटीजनफीडबैक में आम नागरिक का भी अहम रैंकिंग मिला है.

सिटीजनफीडबैक की अहम रही भूमिका: बहरहाल स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में अधिक अंक प्राप्त करने में सिटीजनफीडबैक की भी भूमिका अहम रही है 'स्वच्छ मसौढी और सुंदर मसौढी' प्रदूषण मुक्त को लेकर कई कार्यक्रम भी चलाए गए थे. ऐसे में पिछले साल पूर्वोत्तर राज्य में मसौढ़ी का 47 वां रैंक आया था. इस बार 41वां आया है इसमें स्वच्छता के मानक के अनुकूल रैंकिंग का निर्धारण किया गया है प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया जा रहा है.


"पिछले साल स्वच्छता सर्वेक्षण में पूर्वोत्तर राज्यों में मसौढ़ी का 47 वां रैंक आया था इस बार 41वां है और राज्यस्तरीय 14 वां स्थान मिला है, काफी कुछ अच्छा दिख रहा है मसौढ़ी के लिए पूरे नगर परिषद में चारों तरफ साफ सफाई को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है " - जगन्नाथ यादव, कार्यपालक पदाधिकारी मसौढी

ये भी पढ़ें- पटना नगर निगम के पार्षदों का कार्यकाल खत्म, अधिकार विस्तारित करने की मांग

Last Updated : Oct 2, 2022, 2:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.