लखनऊ/पटना: पूर्व मध्य रेलवे सोनपुर मंडल के बछवारा स्टेशन पर नान-इंटरलॉकिंग काम होना है. इसके कारण रेलवे प्रशासन ने 23 फरवरी से तीन मार्च तक कई ट्रेनों को निरस्त करने के साथ ही कई ट्रेनें बदले रूट से संचालित करने और कई ट्रेनों को कम दूरी तक चलाने व कम दूरी से रवाना करने का फैसला लिया है.
निरस्त रहेंगी ये ट्रेनें
- नई दिल्ली- सहरसा- नई दिल्ली ट्रेन नई दिल्ली से 24 फरवरी से तीन मार्च तक व सहरसा से 23 फरवरी से दो मार्च तक.
- सहरसा- नई दिल्ली- सहरसा ट्रेन सहरसा से 26 एवं 28 फरवरी को व नई दिल्ली से 27 फरवरी और एक मार्च को.
- गांधीधाम- भागलपुर- गांधीधाम ट्रेन गांधीधाम से 26 फरवरी को व भागलपुर से एक मार्च को.
- कामाख्या- डॉ. अम्बेडकरनगर- कामाख्या ट्रेन कामाख्या से 28 फरवरी को व डॉ. अम्बेडकर नगर से 25 फरवरी को.
- गोरखपुर- हटिया- गोरखपुर ट्रेन गोरखपुर से 28 फरवरी को व हटिया से एक मार्च को.
- गोरखपुर- कोलकाता- गोरखपुर ट्रेन गोरखपुर से 28 फरवरी को और कोलकाता से एक मार्च को.
बदले मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें
- बलिया से 25 फरवरी से दो मार्च तक चलने वाली बलिया-सियालदह ट्रेन निर्धारित मार्ग बरौनी- शाहपुर पटोरी- हाजीपुर के स्थान पर परमानंदपुर- पाटलिपुत्र- पटना जं.-मोकामा जं के रास्ते संचालित होगी.
- ग्वालियर से 24 फरवरी से एक मार्च तक चलने वाली ग्वालियर- बरौनी- ग्वालियर समस्तीपुर में शार्ट टर्मिनेट होगी.
- बरौनी से 25 फरवरी से दो मार्च तक चलने वाली बरौनी-ग्वालियर समस्तीपुर से चलेगी.
- ग्वालियर से दो मार्च को चलने वाली ग्वालियर-बरौनी छपरा से समस्तीपुर के मध्य 20 मिनट रोक कर चलाई जाएगी.