पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar Matric Exam 2022) द्वारा मैट्रिक परीक्षा ली जा रही है. परीक्षा के पहले दिन 100 को कदाचार के आरोप में निष्कासित हुए हैं. आज प्रथम पाली में गणित की और द्वितीय पाली में भी गणित की परीक्षा हुई. 16 लाख 49 हजार विद्यार्थियों के लिए मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2022 के प्रथम दिन कुल 1525 परीक्षा केंद्रों पर दोनों पारियों में गणित विषय की परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न कराई गई. प्रथम पाली में कुल 8,27,288 विद्यार्थी शामिल हुए जिसमें 4,04,207 छात्राएं एवं 4,23,081 छात्रों ने परीक्षा दिया. द्वितीय पाली में कुल 8,21,606 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए. जिसमें 4,02,498 छात्राएं एवं 4,19,108 छात्र शामिल हुए.
ये भी पढ़ें- Bihar Matric Exam 2022: मोतिहारी में MATH का प्रश्नपत्र वायरल
पटना जिला में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2022 का आयोजन कुल 74 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. पटना जिला में प्रथम पाली की परीक्षा में कुल 36,295 परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना था तथा द्वितीय पाली में कुल 34,700 परीक्षार्थियों को परीक्षा में सम्मिलित होना था. वहीं, नेत्रहीन परीक्षार्थियों के लिए अलग से व्यवस्था की गई है. परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए फॉर्म भरे हुए नेत्रहीन परीक्षार्थियों के लिए गणित विषय के बदले 100 अंकों के गृह विज्ञान विषय की परीक्षा 9:30 पूर्वाहन से 12:45 पूर्वाहन तक आयोजन की गई.
नेत्रहीन परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए निर्धारित समय में प्रति घंटे 20 मिनट अतिरिक्त समय दिए जाने का प्रावधान भी किया गया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने आज बिहार विद्यालय परीक्षा में पटना सिटी एवं बाढ़ अनुमंडल के विभिन्न केंद्रों पर औचक निरीक्षण किया. परीक्षा व्यवस्था के समुचित जायजा भी लिया. कल यानी 18 फरवरी को विज्ञान विषय जिसमें भौतिकी, रसायन शास्त्र एवं जीव विज्ञान की परीक्षा पूर्वाहन 9:30 बजे से अपराहन 12:45 बजे तक चलेगी. इसी प्रकार द्वितीय पाली में भी 80 अंकों की विज्ञान की परीक्षा 1:45 बजे से 4:30 बजे तक होगी.
कदाचार के आरोप में कुल 100 बच्चों को निष्कासित भी किया गया. पटना में 6 बच्चे, नालंदा में 7, भोजपुर में 5, नवादा में 2, सारण में 28, सुपौल में 3, मधेपुरा में 2, बांका में 1, खगड़िया में 12, लखीसराय में 3, रोहतास में 1, वैशाली में 15, सिवान में 1, गोपालगंज में 1, समस्तीपुर में 1, सहरसा में 2, जमुई में 6 एवं बेगूसराय में चार समेत कुल 100 बच्चों को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया. वहीं, सुपौल जिला में 8, नालंदा जिला में 7, जहानाबाद जिला में 3 तथा दरभंगा एवं जहानाबाद जिले में एक एक को मिलाकर कुल 20 लोग दूसरे के बदले परीक्षा देते हुए पकड़े गए. सारी जानकारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दी गई है.
ये भी पढ़ें- BSEB 10th Exam 2022: 1525 केंद्रों पर परीक्षा शुरू, 16 लाख परीक्षार्थी हो रहे शामिल
ये भी पढ़ें- बिहार बोर्ड का फैसला: बकाया शुल्क वाले छात्र भी दे सकेंगे मैट्रिक परीक्षा, एडमिट कार्ड किया जारी
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP