ETV Bharat / city

मंगल पांडे ने कहा- नीतीश लालू दिखावे के लिए कर रहे हैं विपक्षी एकता की बात - चौधरी देवीलाल जयंती समाराेह

2024 चुनाव के लिए विपक्षी काे एकजुट करने (Opposition Unity For 2024 Election) के मकसद से आरजेडी चीफ लालू यादव (RJD Chief Lalu Yadav) और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने रविवार काे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi) से मुलाकात की थी. इससे पहले दोनों नेताओं ने हरियाणा में आयाेजित चौधरी देवीलाल जयंती समाराेह में भी शिरकत की थी. इस पर बिहार में सियासत तेज हो गयी है. इसी मुद्दे पर बिहार के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता मंगल पांडेय ने क्या कहा, पढ़िये विस्तार से.

मंगल पांडे
मंगल पांडे
author img

By

Published : Sep 26, 2022, 3:30 PM IST

पटनाः बिहार में मिशन 2024 की तैयारी शुरू है. अमित शाह के बिहार दौरे के बाद रविवार काे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद नेता लालू प्रसाद ने हरियाणा में सम्मान रैली में हिस्सा लिया. यहां भाजपा विरोधी नेता एक मंच पर जुटे थे. मौका था चौधरी देवीलाल जयंती समारोह का. इसके बाद नीतीश और लालू ने सोनिया गांधी से भी मुलाकात की. साेनिया गांधी से मुलाकात के बाद लालू प्रसाद ने कहा कि भाजपा को हराने के लिए सभी विपक्षी दलों को एक साथ लाना होगा. वहीं नीतीश कुमार ने कहा था कि भाजपा के खिलाफ लड़ाई में सभी विपक्षी दल एक ही पृष्ठ पर हैं. भाजपा नेता और पूर्व मंत्री मंगल पांडेय ने लालू-नीतीश की इस कवायद पर तंज कसा

इसे भी पढ़ेंः UP के कुर्मी वोट बैंक पर नीतीश की नजर! दिल्ली में अपना दल की अध्यक्ष कृष्णा पटेल से की मुलाकात

गठबंधन की ताकत का आकलन जनता के बंधन पर होता हैः मंगल पांडेय ने कहा कि कोई भी किसी से मिल सकता है. जिस रास्ते पर अभी बिहार की राजनीति नए दौर में चली है, उससे आगे चलने की कोशिश हो रही है. बिहार के बगल का प्रदेश में उत्तर प्रदेश और वहां पर भी इस प्रकार का प्रयास कुछ साल पहले हुआ था, ऐसा ही माहौल बनाने का कोशिश हुई थी. जो गठबंधन बनते हैं उस गठबंधन की ताकत का आकलन जनता के बंधन पर होता है. जन बंधन भारतीय जनता पार्टी की ओर रहेगा. यह काम उत्तर प्रदेश में भी उत्तर प्रदेश की जनता ने कर दिखाया था.

इसे भी पढ़ेंः ताऊ की जयंती में भाजपा पर बरसे नीतीश कुमार, कहा-'यह तीसरा नहीं मुख्य गठबंधन है'

"माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है. सच्चाई यह है कि विपक्ष कभी भी भारत में एकजुट नहीं हो सकता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिस काम में लगे हुए हैं वह काम पहले भी कई लोग भारत में करना चाहे, लेकिन विपक्ष एकजुट नहीं हुआ है. हमें नहीं लगता है कि कभी भी भारत में विपक्ष एकजुट हो सकता है, क्योंकि सभी पार्टी की अपनी महत्वाकांक्षा है और सभी लोग प्रधानमंत्री के ही उम्मीदवार बनते जा रहे हैं"- मंगल पांडेय, भाजपा नेता

ये भी पढ़ें: 'सुनने में आया कि सोनिया गांधी ने पलटू राम को दुत्कार कर भगा दिया', नीतीश पर गिरिराज का तंज

मरीज का जिंदगी कीमती होती हैः मंगल पांडे ने पीएमसीएच में चल रहे जूनियर डॉक्टर के हड़ताल पर कहा कि डॉक्टरों को हड़ताल नहीं करनी चाहिए. हर एक मरीज का जिंदगी कीमती होती है, उसका ध्यान रखना चाहिए. उन्होंने वर्तमान सरकार के कार्यकलाप पर भी कटाक्ष किया और कहा कि जूनियर डॉक्टर जो मांग कर रहे हैं कि उन्हें सुरक्षा चाहिए उस पर भी सरकार को ध्यान देना चाहिए.

जनता वोट से जवाब देगीः बिहार में जो नई सरकार बनी है वह किस तरह से कार्य कर रही है, जनता भी देख रही है. दिखावा करने से कुछ नहीं होगा. सच्चाई जो है वह जल्द ही सामने आएगी. सरकार का जो कार्यकलाप है वह किसी से छुपा हुआ नहीं है. स्वास्थ्य, शिक्षा, बेरोजगारी को लेकर जो ढोंग ये लोग कर रहे हैं वो जनता जान चुकी है. दिखावे को जनता ज्यादा दिन तक बर्दाश्त नहीं करेगी. समय आने पर जनता ऐसी सरकार को अपने वोट से जवाब देगी.

पटनाः बिहार में मिशन 2024 की तैयारी शुरू है. अमित शाह के बिहार दौरे के बाद रविवार काे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद नेता लालू प्रसाद ने हरियाणा में सम्मान रैली में हिस्सा लिया. यहां भाजपा विरोधी नेता एक मंच पर जुटे थे. मौका था चौधरी देवीलाल जयंती समारोह का. इसके बाद नीतीश और लालू ने सोनिया गांधी से भी मुलाकात की. साेनिया गांधी से मुलाकात के बाद लालू प्रसाद ने कहा कि भाजपा को हराने के लिए सभी विपक्षी दलों को एक साथ लाना होगा. वहीं नीतीश कुमार ने कहा था कि भाजपा के खिलाफ लड़ाई में सभी विपक्षी दल एक ही पृष्ठ पर हैं. भाजपा नेता और पूर्व मंत्री मंगल पांडेय ने लालू-नीतीश की इस कवायद पर तंज कसा

इसे भी पढ़ेंः UP के कुर्मी वोट बैंक पर नीतीश की नजर! दिल्ली में अपना दल की अध्यक्ष कृष्णा पटेल से की मुलाकात

गठबंधन की ताकत का आकलन जनता के बंधन पर होता हैः मंगल पांडेय ने कहा कि कोई भी किसी से मिल सकता है. जिस रास्ते पर अभी बिहार की राजनीति नए दौर में चली है, उससे आगे चलने की कोशिश हो रही है. बिहार के बगल का प्रदेश में उत्तर प्रदेश और वहां पर भी इस प्रकार का प्रयास कुछ साल पहले हुआ था, ऐसा ही माहौल बनाने का कोशिश हुई थी. जो गठबंधन बनते हैं उस गठबंधन की ताकत का आकलन जनता के बंधन पर होता है. जन बंधन भारतीय जनता पार्टी की ओर रहेगा. यह काम उत्तर प्रदेश में भी उत्तर प्रदेश की जनता ने कर दिखाया था.

इसे भी पढ़ेंः ताऊ की जयंती में भाजपा पर बरसे नीतीश कुमार, कहा-'यह तीसरा नहीं मुख्य गठबंधन है'

"माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है. सच्चाई यह है कि विपक्ष कभी भी भारत में एकजुट नहीं हो सकता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिस काम में लगे हुए हैं वह काम पहले भी कई लोग भारत में करना चाहे, लेकिन विपक्ष एकजुट नहीं हुआ है. हमें नहीं लगता है कि कभी भी भारत में विपक्ष एकजुट हो सकता है, क्योंकि सभी पार्टी की अपनी महत्वाकांक्षा है और सभी लोग प्रधानमंत्री के ही उम्मीदवार बनते जा रहे हैं"- मंगल पांडेय, भाजपा नेता

ये भी पढ़ें: 'सुनने में आया कि सोनिया गांधी ने पलटू राम को दुत्कार कर भगा दिया', नीतीश पर गिरिराज का तंज

मरीज का जिंदगी कीमती होती हैः मंगल पांडे ने पीएमसीएच में चल रहे जूनियर डॉक्टर के हड़ताल पर कहा कि डॉक्टरों को हड़ताल नहीं करनी चाहिए. हर एक मरीज का जिंदगी कीमती होती है, उसका ध्यान रखना चाहिए. उन्होंने वर्तमान सरकार के कार्यकलाप पर भी कटाक्ष किया और कहा कि जूनियर डॉक्टर जो मांग कर रहे हैं कि उन्हें सुरक्षा चाहिए उस पर भी सरकार को ध्यान देना चाहिए.

जनता वोट से जवाब देगीः बिहार में जो नई सरकार बनी है वह किस तरह से कार्य कर रही है, जनता भी देख रही है. दिखावा करने से कुछ नहीं होगा. सच्चाई जो है वह जल्द ही सामने आएगी. सरकार का जो कार्यकलाप है वह किसी से छुपा हुआ नहीं है. स्वास्थ्य, शिक्षा, बेरोजगारी को लेकर जो ढोंग ये लोग कर रहे हैं वो जनता जान चुकी है. दिखावे को जनता ज्यादा दिन तक बर्दाश्त नहीं करेगी. समय आने पर जनता ऐसी सरकार को अपने वोट से जवाब देगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.