ETV Bharat / city

कानून व्यवस्था पर सवाल करने वालों को सदन से बाहर निकालना अच्छी परंपरा नहीं: कांग्रेस

भाकपा माले विधायक मार्शल आउट (CPI ML MLA out from Bihar Assembly by Marshall) किए जाने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अपराध पर बोलने पर विपक्षी सदस्यों को सदन से बाहर करना अच्छी परंपरा नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून में जो त्रुटि है वो अब मुख्यमंत्री भी समझ रहे हैं.

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा
बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा
author img

By

Published : Mar 31, 2022, 7:34 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा में गुरुवार को भाकपा माले के विधायकों को मार्शल आउट किया गया. इस दौरान भाकपा माले के विधायक सुदामा प्रसाद की तबीयत भी बिगड़ गई, जिन्हें एम्बुलेंस से जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया. इसको लेकर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा (Bihar Congress President Madan Mohan Jha) ने बड़ा बयान दिया है और कहा कि विपक्षी विधायक अगर कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाते हैं, तो उस पर कार्रवाई उचित नहीं है. ऐसी परंपरा से बचना चाहिए.

ये भी पढ़ें- मार्शल आउट के बाद वाम विधायकों का धरना प्रदर्शन, कहा- 'मांगों पर विचार नहीं किए जाने तक आंदोलन रहेगा जारी'

''बिहार में शराबबंदी कानून में सुधार किया जा रहा है. मुख्यमंत्री को अब पता चल रहा है कि कानून में गड़बड़ी है. जितना ध्यान शराबबन्दी कानून को लागू करने में मुख्यमंत्री दे रहे हैं, उतना ध्यान अगर कानून व्यवस्था पर देते तो बिहार का ये हाल नहीं होता. मैं 2 दिन दरभंगा में था, इतने दिनों में ही 10 हत्या की खबरें मुझे मिली हैं. ऐसा लगता है कि बिहार में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है.''- मदन मोहन झा, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस

शराबबंदी के अलावा भी प्रदेश में कई मुद्दे: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) को इस पर ध्यान देना चाहिए. बिहार में सिर्फ शराब पीना ही एक समस्या नहीं है और कई सुधार करना है. उस पर भी मुख्यमंत्री को ध्यान देना चाहिए बाकी जनता देख रही है कि किस तरह की शराबबंदी बिहार (Liquor Ban in Bihar) में है.

विधानसभा में माले विधायकों का हंगामा: बता दें कि सदन में माले के सदस्यों ने बिहार में लॉ ऑर्डर को लेकर जमकर हंगामा किया. पहले सदन के बाहर हंगामा किया गया फिर कार्यवाही शुरू होने के बाद सदन के अंदर वेल में पहुंचकर नारेबाजी किया गया. विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा (Assembly Speaker Vijay Sinha) के समझाने पर भी माले के सदस्यों ने हंगामा समाप्त नहीं किया. अंत में विजय सिन्हा ने माले सदस्यों पर नाराजगी जताते हुए कड़ी चेतावनी दी और उसके बाद भी नहीं मानने पर मार्शल के माध्यम से सभी माले सदस्यों को विधानसभा से बाहर निकाल दिया.

मार्शल ने माले सदस्यों को निकाला बाहर: एक-एक कर हंगामा करने वाले सदस्यों को मार्शल ने उठाकर सदन से बाहर निकाला. बाहर निकालने के बाद माले सदस्य विधानसभा के बाहर धरने पर बैठ गए. इससे पहले बुधवार को एआईएमआईएम के सदस्य अख्तरुल इमान को मार्शल के माध्यम से विधानसभा अध्यक्ष ने बाहर निकालने का आदेश दिया था और मार्शल ने उन्हें बाहर निकाला था और आज माले सदस्यों को मार्शल ने बाहर निकाला है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार विधानसभा में गुरुवार को भाकपा माले के विधायकों को मार्शल आउट किया गया. इस दौरान भाकपा माले के विधायक सुदामा प्रसाद की तबीयत भी बिगड़ गई, जिन्हें एम्बुलेंस से जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया. इसको लेकर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा (Bihar Congress President Madan Mohan Jha) ने बड़ा बयान दिया है और कहा कि विपक्षी विधायक अगर कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाते हैं, तो उस पर कार्रवाई उचित नहीं है. ऐसी परंपरा से बचना चाहिए.

ये भी पढ़ें- मार्शल आउट के बाद वाम विधायकों का धरना प्रदर्शन, कहा- 'मांगों पर विचार नहीं किए जाने तक आंदोलन रहेगा जारी'

''बिहार में शराबबंदी कानून में सुधार किया जा रहा है. मुख्यमंत्री को अब पता चल रहा है कि कानून में गड़बड़ी है. जितना ध्यान शराबबन्दी कानून को लागू करने में मुख्यमंत्री दे रहे हैं, उतना ध्यान अगर कानून व्यवस्था पर देते तो बिहार का ये हाल नहीं होता. मैं 2 दिन दरभंगा में था, इतने दिनों में ही 10 हत्या की खबरें मुझे मिली हैं. ऐसा लगता है कि बिहार में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है.''- मदन मोहन झा, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस

शराबबंदी के अलावा भी प्रदेश में कई मुद्दे: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) को इस पर ध्यान देना चाहिए. बिहार में सिर्फ शराब पीना ही एक समस्या नहीं है और कई सुधार करना है. उस पर भी मुख्यमंत्री को ध्यान देना चाहिए बाकी जनता देख रही है कि किस तरह की शराबबंदी बिहार (Liquor Ban in Bihar) में है.

विधानसभा में माले विधायकों का हंगामा: बता दें कि सदन में माले के सदस्यों ने बिहार में लॉ ऑर्डर को लेकर जमकर हंगामा किया. पहले सदन के बाहर हंगामा किया गया फिर कार्यवाही शुरू होने के बाद सदन के अंदर वेल में पहुंचकर नारेबाजी किया गया. विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा (Assembly Speaker Vijay Sinha) के समझाने पर भी माले के सदस्यों ने हंगामा समाप्त नहीं किया. अंत में विजय सिन्हा ने माले सदस्यों पर नाराजगी जताते हुए कड़ी चेतावनी दी और उसके बाद भी नहीं मानने पर मार्शल के माध्यम से सभी माले सदस्यों को विधानसभा से बाहर निकाल दिया.

मार्शल ने माले सदस्यों को निकाला बाहर: एक-एक कर हंगामा करने वाले सदस्यों को मार्शल ने उठाकर सदन से बाहर निकाला. बाहर निकालने के बाद माले सदस्य विधानसभा के बाहर धरने पर बैठ गए. इससे पहले बुधवार को एआईएमआईएम के सदस्य अख्तरुल इमान को मार्शल के माध्यम से विधानसभा अध्यक्ष ने बाहर निकालने का आदेश दिया था और मार्शल ने उन्हें बाहर निकाला था और आज माले सदस्यों को मार्शल ने बाहर निकाला है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.