पटना: 3 दिनों से लगातार हो रही बारिश ने सबको परेशान कर रख दिया है. राजधानी के सभी इलाके पूरी तरह से जलमग्न हो चुके हैं. इस बारिश ने नगर निगम और सरकार की सारी झूठी दलीलों को खोखला साबित कर दिया है. लगातार 3 दिन से बारिश हो रही है, लेकिन पानी निकलने का नाम ही नहीं ले रहा. समय रहते नाले और संप हाउस को दुरुस्त नहीं करवाने का परिणाम आज पूरे पटनावासियों को झेलना पड़ रहा है.
सड़कों पर तैरती नजर आ रही गाड़ियां
बिहार सरकार पटना को स्मार्ट सिटी बनाने में करोड़ों रूपए खर्च कर चुकी है. वहीं, बारिश की वजह से राजधानी की हालत नर्क से भी बदतर हो गई है. राजधानी की सभी सड़कें झील में तब्दील हो गई हैं. सभी सड़कों पर दर्जनों गाड़ियां तैरती नजर आ रही हैं. वहीं, एनएमसीएच रोड पर भी दर्जनों एम्बुलेंस खराब पड़े हैं. ऐसे में इमरजेंसी की हालत में भी एम्बुलेंस का इस्तेमाल करना मुश्किल है.
अस्पताल की मशीनों में घुसा पानी
पटना के एनएमसीएच में चारों तरफ पानी भरा हुआ है. पूरा अस्पताल पानी-पानी हो गया है. यहां पर मरीजों के बेड तक पानी पहुंच गया है. अस्पताल में रखी मशीनों में भी पानी घुस गया है, जिसकी वजह से सारी मशीनें खराब हो गई है. बारिश की वजह से पूरे पटना की संचालन व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गई है.