ETV Bharat / city

RJD नेता ने ब्राह्मणों पर की टिप्पणी तो मनोज मुंतशिर बोले- 'दो कौड़ी के मनुष्य, बौराए तो बर्बाद कर देंगे' - Patna Latest News

गीतकार मनोज मुंतशिर (Lyricist Manoj Muntashir) आरजेडी के मीडिया कन्वेनर और तेजस्वी के करीबी आकाश पर भड़क गए. ट्विटर पर दोनों के बीच ट्वीट वॉर भी देखने को मिली. पढ़ें पूरी खबर..

गीतकार मनोज मुंतशिर
गीतकार मनोज मुंतशिर
author img

By

Published : Apr 24, 2022, 11:08 PM IST

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) के मीडिया कन्वेनर आकाश पर गीतकार मनोज मुंतशिर जमकर बरस पड़े. दरअसल, सीबीएसई के पाठ्यक्रम से मुगल, कोल्ड वार और उर्दू पोयम को हटाने पर मनोज मुंतशिर ने एक ट्वीट किया था जिसके बाद यह विवाद बढ़ता ही चला गया. मनोज के ट्वीट पर आरजेडी के मीडिया कन्वेनर (RJD media convenor Akash) और तेजस्वी के करीबी आकाश ने जहर उगलने का आरोप लगाया और ब्राह्मणों पर टिप्पणी कर दी.

ये भी पढ़ें- सीबीएसई के नए सिलेबस में मुगल साम्राज्य से संबंधित पाठ्यक्रम में बदलाव

दरअसल, गीतकार मनोज मुंतशिर ने बीते शनिवार को ट्वीट कर एक तस्वीर पोस्ट की थी और फोटो के कैप्शन में लिखा था कि 'सीबीएसई ने छात्रों पर पड़ रहे अतिरिक्त बोझ को देखते हुए मुगल, कोल्डवार, उर्दू पोयम और फैज के कुछ गजलों को पाठ्यक्रम से हटाया है.' साथ ही मनोज ने ये भी लिखा कि 'बाएं हाथ वाले शौक से हम पर पत्थर फेंकते रहें, हम अपने हिस्से की लड़ाई लड़ते रहेंगे और जीतते रहेंगे. बधाई साथियों, हमारे बच्चों को मुगली घुट्टी से मुक्ति मिल रही है. ये लड़ाई दूर तक लड़नी है, साथ रहियेगा!'

मनोज के इसी ट्वीट के जवाब में आरजेडी के मीडिया कन्वेनर आकाश ने ट्वीट कर लिखा कि फलाने का बच्चा कभी न सच्चा. अगर सच्चा तो दोगले का बच्चा! वही फलाने का बच्चा हो तुम मनोज शुक्ला. एक ओर बाएं-दाएं हाथ का जहर उगलते हो और दूसरी ओर उर्दू टाइटल लगाकर साहिर लुधियानवी की परछाइयां गाते हुए यू-ट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब बढ़ाइए की भीख (जन्मजात पेशा) मांगते हो.

आरजेडी मीडिया कन्वेनर की ओर से आई टिप्पणी के जवाब में मनोज ने ट्वीट कर कहा कि ब्राह्मण को भिखारी कहने वाले दो कौड़ी के अनपढ़ मनुष्य, कुछ ब्राह्मणों के नाम गिनवा रहा हूं, शर्म आए तो पूरी विप्र जाति से क्षमा मांग लेना. परशुराम, द्रोणाचार्य, पोरस, राजा दाहिर, चाणक्य, पेशवा बाजीराव, मंगल पाण्डे, तात्या टोपे, चंद्रशेखर तिवारी आज़ाद, कैप्टन मनोज पाण्डे….

मनोज इतने में ही नहीं रुके, कुछ देर बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया और लिखा कि 'क्या इस देश में कोई कानून है जो सवर्णों के मान-सम्मान की भी चिंता करे? या हिंदू, सवर्ण, ब्राह्मण सिर्फ इन छुटभैये नेताओं के अपशब्द सुनने के लिए बने हैं? फालोअर्स तुम जैसों के पास होते हैं मुन्ना, हमारे पास फैमिली है, इंटरनेट मीडिया पर 50 लाख साथी हैं, बौरा गए तो बर्बाद कर देंगे.'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) के मीडिया कन्वेनर आकाश पर गीतकार मनोज मुंतशिर जमकर बरस पड़े. दरअसल, सीबीएसई के पाठ्यक्रम से मुगल, कोल्ड वार और उर्दू पोयम को हटाने पर मनोज मुंतशिर ने एक ट्वीट किया था जिसके बाद यह विवाद बढ़ता ही चला गया. मनोज के ट्वीट पर आरजेडी के मीडिया कन्वेनर (RJD media convenor Akash) और तेजस्वी के करीबी आकाश ने जहर उगलने का आरोप लगाया और ब्राह्मणों पर टिप्पणी कर दी.

ये भी पढ़ें- सीबीएसई के नए सिलेबस में मुगल साम्राज्य से संबंधित पाठ्यक्रम में बदलाव

दरअसल, गीतकार मनोज मुंतशिर ने बीते शनिवार को ट्वीट कर एक तस्वीर पोस्ट की थी और फोटो के कैप्शन में लिखा था कि 'सीबीएसई ने छात्रों पर पड़ रहे अतिरिक्त बोझ को देखते हुए मुगल, कोल्डवार, उर्दू पोयम और फैज के कुछ गजलों को पाठ्यक्रम से हटाया है.' साथ ही मनोज ने ये भी लिखा कि 'बाएं हाथ वाले शौक से हम पर पत्थर फेंकते रहें, हम अपने हिस्से की लड़ाई लड़ते रहेंगे और जीतते रहेंगे. बधाई साथियों, हमारे बच्चों को मुगली घुट्टी से मुक्ति मिल रही है. ये लड़ाई दूर तक लड़नी है, साथ रहियेगा!'

मनोज के इसी ट्वीट के जवाब में आरजेडी के मीडिया कन्वेनर आकाश ने ट्वीट कर लिखा कि फलाने का बच्चा कभी न सच्चा. अगर सच्चा तो दोगले का बच्चा! वही फलाने का बच्चा हो तुम मनोज शुक्ला. एक ओर बाएं-दाएं हाथ का जहर उगलते हो और दूसरी ओर उर्दू टाइटल लगाकर साहिर लुधियानवी की परछाइयां गाते हुए यू-ट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब बढ़ाइए की भीख (जन्मजात पेशा) मांगते हो.

आरजेडी मीडिया कन्वेनर की ओर से आई टिप्पणी के जवाब में मनोज ने ट्वीट कर कहा कि ब्राह्मण को भिखारी कहने वाले दो कौड़ी के अनपढ़ मनुष्य, कुछ ब्राह्मणों के नाम गिनवा रहा हूं, शर्म आए तो पूरी विप्र जाति से क्षमा मांग लेना. परशुराम, द्रोणाचार्य, पोरस, राजा दाहिर, चाणक्य, पेशवा बाजीराव, मंगल पाण्डे, तात्या टोपे, चंद्रशेखर तिवारी आज़ाद, कैप्टन मनोज पाण्डे….

मनोज इतने में ही नहीं रुके, कुछ देर बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया और लिखा कि 'क्या इस देश में कोई कानून है जो सवर्णों के मान-सम्मान की भी चिंता करे? या हिंदू, सवर्ण, ब्राह्मण सिर्फ इन छुटभैये नेताओं के अपशब्द सुनने के लिए बने हैं? फालोअर्स तुम जैसों के पास होते हैं मुन्ना, हमारे पास फैमिली है, इंटरनेट मीडिया पर 50 लाख साथी हैं, बौरा गए तो बर्बाद कर देंगे.'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.