ETV Bharat / city

पटना में 52 हजार की लूट, हथियार के बल पर दिया घटना को अंजाम

पटना में खैनी व्यवसायी के कर्मी से बाइक सवार अपराधियों ने 52 हजार रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया है. मामले में व्यवसायी के कर्मी की ओर से जक्कनपुर थाने में आवेदन दिया गया है. पुलिस जांच में जुट गयी है. पढ़ें पूरी खबर.

जक्कनपुर थाना
जक्कनपुर थाना
author img

By

Published : Mar 14, 2022, 9:49 PM IST

पटनाः राजधानी पटना में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. सोमवार को खैनी व्यवसायी के कर्मी से बाइक सवार अपराधियों ने जक्कनपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत चिरैयाटांड़ पुल पर हथियार के बल पर 52 हजार रुपए की लूट को अंजाम दिया है. पीड़ित व्यवसायी के कर्मी के आवेदन पर पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है, पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.

ये भी पढ़ें- पटना में दिनदहाड़े सीमेंट व्यवसायी से 3 लाख से ज्यादा की लूट, हवाई फायरिंग करते हुए भागे अपराधी

पटना के फुलवारी शरीफ इलाके में थोक खैनी का कारोबार करने वाले राकेश कुमार के स्टाफ रॉकी कुमार बीते 10 सालों से राकेश कुमार के यहां काम करता है. सोमवार को वह राजेंद्र नगर इलाके से कलेक्शन कर लौट रहा था. इसी दौरान पटना के चिरैयाटांड़ पुल पर बाइक सवार दो की संख्या में अपराधियों ने उसे हथियार दिखाकर उसके पास रखे रुपए 52 हजार रुपये को छीन लिया.

घटना की जानकारी मिलने के बाद खैनी व्यवसायी का कर्मी रॉकी ने घटनास्थल के नजदीक मौजूद एक खैनी दुकानदार के मोबाइल से पूरी घटना की जानकारी अपने मालिक राकेश कुमार को दी. मामले की जानकारी मिलते हैं राकेश फुलवारी से घटनास्थल पर पहुंचे और इस पूरे मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. जक्कनपुर थाने की पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है. जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

ये भी पढ़ें- Patna Gold Loot Case: 72 घंटे बाद भी पुलिस की गिरफ्त से दूर लुटेरे, आक्रोशित व्यवसायियों ने किया बाजार बंद

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः राजधानी पटना में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. सोमवार को खैनी व्यवसायी के कर्मी से बाइक सवार अपराधियों ने जक्कनपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत चिरैयाटांड़ पुल पर हथियार के बल पर 52 हजार रुपए की लूट को अंजाम दिया है. पीड़ित व्यवसायी के कर्मी के आवेदन पर पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है, पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.

ये भी पढ़ें- पटना में दिनदहाड़े सीमेंट व्यवसायी से 3 लाख से ज्यादा की लूट, हवाई फायरिंग करते हुए भागे अपराधी

पटना के फुलवारी शरीफ इलाके में थोक खैनी का कारोबार करने वाले राकेश कुमार के स्टाफ रॉकी कुमार बीते 10 सालों से राकेश कुमार के यहां काम करता है. सोमवार को वह राजेंद्र नगर इलाके से कलेक्शन कर लौट रहा था. इसी दौरान पटना के चिरैयाटांड़ पुल पर बाइक सवार दो की संख्या में अपराधियों ने उसे हथियार दिखाकर उसके पास रखे रुपए 52 हजार रुपये को छीन लिया.

घटना की जानकारी मिलने के बाद खैनी व्यवसायी का कर्मी रॉकी ने घटनास्थल के नजदीक मौजूद एक खैनी दुकानदार के मोबाइल से पूरी घटना की जानकारी अपने मालिक राकेश कुमार को दी. मामले की जानकारी मिलते हैं राकेश फुलवारी से घटनास्थल पर पहुंचे और इस पूरे मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. जक्कनपुर थाने की पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है. जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

ये भी पढ़ें- Patna Gold Loot Case: 72 घंटे बाद भी पुलिस की गिरफ्त से दूर लुटेरे, आक्रोशित व्यवसायियों ने किया बाजार बंद

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.