पटनाः बहादुरपुर थाना क्षेत्र के राम कृष्णा नगर कॉलोनी में अपराधियों ने दिन-दहाड़े हथियार के बल पर लॉज मालिक को बंधक बनाकर गहने, कीमती सामान सहित लाखों रुपये लूट लिये. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
इसे भी पढ़ेंः पटना: मिर्च व्यवसायी से साढ़े पांच लाख रुपए की लूट, बाइक भी ले उड़े अपराधी
हथियार दिखाकर की लूटपाट
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बहादुरपुर थाना क्षेत्र के राम कृष्णा नगर कॉलोनी में चार की संख्या में पहुंचे अपराधी लॉज मालिक से 1.60 लाख रुपये नकद, जेवरात और कीमती सामान लूटकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सनोवर खान दलबल के साथ वहां पहुंचे और दो बाइकों को जब्त किया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Bettiah Crime News: कनपटी पर पिस्टल सटाकर फाइनेंस कर्मी से लू
मिर्च व्यवसायी से लूट
इधर, एक अन्य घटना में मालसलामी थाना क्षेत्र के दमराही घाट के पास रुपए कलेक्शन कर मंडी लौट रहे मिर्च व्यवसायी से अपराधियों ने हथियार के बल पर लगभग साढ़े पांच लाख रुपये लूट लिये.