पटना: मेहंदीगंज और बाईपास थाना क्षेत्र के बेना साव के बाग इलाके में भू-माफियाओं ने जबरन सार्वजनिक रास्ता को बंद कर दिया. इससे नाराज स्थानीय लोगों ने पटना साहिब रेलवे ओवरब्रिज पुल को जामकर आगजनी की और जमकर हंगामा किया.
भू-माफियाओं के खिलाफ नारेबाजी
स्थानीय लोगों ने भू-माफियाओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस हंगामे में तकरीबन तीन से चार घण्टे तक मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने पुलिस की एक भी बात नहीं सुनी. लोग सिर्फ भू-माफियाओं से सार्वजनिक रास्ते की मांग करते रहे.
सार्वजनिक रास्ते पर कब्जा
स्थानीय लोगों का कहना है कि 1908 के रजिस्टर नक्शे में यह सार्वजनिक रास्ता है. लेकिन भू-माफियाओं की पहुंच इतनी ज्यादा है कि उन लोगों ने सरकारी जमीन को गलत कागजात के माध्यम से कब्जा कर लिया है.
मामले की जांच जारी
पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है. लोग काफी वक्त तक पटना साहिब आरओबी को जामकर बीच सड़क पर ही प्रदर्शन करते रहे. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने वरीय अधिकारियों का हवाला देकर कैमरे के आगे कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.