पटना: लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान (National President of LJPR Chirag Paswan) के नेतृत्व में अग्निपथ योजना के विरोध में मार्च निकाला गया. उनके आवास और कार्यालय से अग्निपथ योजना के विरोध में और छात्रों के समर्थन में राजभवन मार्च निकाला गया. यह मार्च राजधानी पटना के एसके पुरी से राजभवन के लिए निकली थी. लेकिन हड़ताली मोड़ पर हजारों की संख्या में पुलिस बल ने मार्च को रोक दिया. जिसके बाद चिराग पासवान के नेतृत्व में पांच प्रतिनिधि मंडल ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा.
ये भी पढ़ें- ऐन वक्त गायब हो जाते हैं तेजस्वी यादव! RJD बोली- 'तेजस्वी बनकर सड़कों पर खड़ा है हर युवा'
चिराग ने अग्निपथ योजना के विरोध में निकाला मार्च: गौरतलब है कि अग्निपथ योजना को लेकर लगातार बिहार के विभिन्न जिलों में प्रदर्शन किया जा रहा है. कई जगह पर छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों के समर्थन में कई राजनीतिक दल भी सड़कों पर उतरे हैं. राजधानी पटना के हड़ताली चौक पर राजभवन मार्च के दौरान पुलिस और लोजपा रामविलास के कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई. इसके बाद 5 प्रतिनिधि दल के मेंबर राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा.
प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन: राज्यपाल से मिलने के बाद चिराग पासवान में केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अग्निपथ योजना कहीं से भी छात्रों के हित में नहीं है. इस योजना के पास छात्रों का भविष्य अंधकार में चला जाएगा, उसके बाद उन्हें हर जगह नौकरी के लिए भटकना पड़ेगा. केंद्र सरकार को योजना लागू करने से पहले सर्वदलीय बैठक बुलाकर, सभी पार्टियों से विचार-विमर्श करना चाहिए.
'जिस तरह से नोटबंदी के बाद शुरुआत से ही उसमें सुधार किया जा रहा था, ठीक उसी प्रकार अग्निपथ योजना में बदलाव किया जा रहा है. यह कहीं से भी छात्रों के हित में नहीं है. ऐसा नहीं है कि यह जल्दीबाजी में लिया गया फैसला है. सेना के तीनों प्रमुखों ने मिलकर यह फैसला लिया है. जिस तरह से कृषि बिल किसानों के हित में नहीं था, ठीक उसी प्रकार अग्निपथ योजना छात्रों के हित में नहीं है.' - चिराग पासवान, अध्यक्ष, LJPR
ये भी पढ़ें- Agnipath protest : बिहार-यूपी में वाहन फूंके, चेन्नई वॉर मेमोरियल पर धरना
ये भी पढ़ें- रक्षा मंत्रालय का फैसला, अग्निवीरों को रक्षा मंत्रालय की नौकरी में मिलेगा 10% आरक्षण